
02/08/2025
वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार अन्तर्गत विकास आयुक्त हस्तशिल्प नई दिल्ली देवघर कार्यालय द्वारा प्रायोजित और सारथी सोसायटी गिरिडीह द्वारा आयोजित देवघर ज़िला के ठाड़ी दूलमपुर स्थित दुर्गापुर क्षेत्र में दिनांक 01/08/2025 को 30 हस्तशिल्पियों के लिए आयोजित किए जा रहे दो माह के लाह चूड़ी शिल्प में "गुरु शिष्य हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम" का उद्घाटन मुख्य अतिथि ज़िला उद्योग केंद्र गिरिडीह के सेवानिवृत महाप्रबंधक श्री जगन्नाथ दास, सहायक निदेशक (प्रशासन एवं समन्वय) शत्रुधन कुमार, हस्तशिल्प प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार एवं आयोजक संस्था सारथी सोसायटी गिरिडीह के सचिव अमित कुमार जायसवाल एवं शिल्प ट्रेनर परवेज शेख द्वारा किया गया!!
उपस्थित 50+ प्रतिभागियों में से 30 युवक युवतियों का चयन कर प्रशिक्षण से संबंधित लाभ और उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी गई!! यह प्रशिक्षण अगले ५० दिनों तक चलाया जाएगा!!