अपना गोला गोकरननाथ

अपना गोला गोकरननाथ EH.Dr.Anoop Rathour
F.M.E.H.,G.E.H.S Lucknow (U.P.) GOLA GOKARANNATH
WhatsApp No: +919455620416

28/07/2025

आज पवित्र सावन मास के तृतीय सोमवार को ऐतिहासिक भीड़
हर हर महादेव,बम बम भोले नाथ के जयकारों से गूंज रहा नगर
हर हर #महादेव । 🙏

भक्ति,आस्था का संगम भोलेनाथ की पवित्र नगरी छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ आज पवित्र सावन मास के तृतीय सोमवार को ऐतिहासिक भीड़ह...
28/07/2025

भक्ति,आस्था का संगम भोलेनाथ की पवित्र नगरी छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ
आज पवित्र सावन मास के तृतीय सोमवार को ऐतिहासिक भीड़
हर हर महादेव,बम बम भोले नाथ के जयकारों से गूंज रहा नगर
हर हर महादेव ।

24/07/2025
24/07/2025

#राधे_श्याम #मित्रों..... 🙏

24/07/2025

लखीमपुर खीरी

छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में कांवरियों और पुलिस के बीच में हुई धक्का-मुक्की, कांवरियों ने सदर चौराहे पर काटा जमकर बवाल।

*नोट* *जानकारी करने पर बताया गया कि। गोपामऊ के कांवड़ियों की संख्या एक हजार से पंद्रह सौ के करीब थी स्थानीय ने सिर्फ मंदिर तक डीजे ले जाने को रोका था जिसके कारण कांवरिए अड़ गए और पुलिस से खुद धक्का मुक्की करने लगे फिलहाल स्थिति सामान्य है यातायात सुचारू रूप से संचालित है कांवरिए दर्शन के लिए रवाना # #

Wishing you a
14/03/2025

Wishing you a

꧁𝒬☞︎︎︎♔︎♔︎♔︎♔︎♔︎♔︎♔︎♔︎☜︎︎︎𝒬꧁𝒬☞︎︎︎ *आपको और आपके परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरे और मेरे परिवार की तरफ से, हार्दिक शु...
28/03/2024

꧁𝒬☞︎︎︎♔︎♔︎♔︎♔︎♔︎♔︎♔︎♔︎☜︎︎︎𝒬
꧁𝒬☞︎︎︎ *आपको और आपके परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरे और मेरे परिवार की तरफ से, हार्दिक शुभकामनाये!*☜︎︎︎𝒬꧂
꧁𝒬☞︎︎︎ *होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी, खुशियों के रंगो से भरी हो,मेरी यही कामना है....*☜︎︎︎𝒬꧂
*𝐇𝐀𝐏𝐏𝐘 𝐇𝐎𝐋𝐈*

꧁𝒬☞︎︎︎ *``` ~*~ ```* ☜︎︎︎𝒬꧂
139 विधानसभा क्षेत्र
#विधायक अमन अरविन्द गिरि

डॉ०- अनूप राठौर (लाल्हापुर)

अपना गोला गोकर्णनाथ ,,🦚👇🌹

22/01/2024

🙏जय श्री राम🙏 #मित्रों

सिमा हैदर के हसबेंड सिमा को हर महीने खर्च के लिए जो रकम देते थेपाकिस्तानी Rs. 80000जोइंडियन करेंसी में होता है Rs.22936ज...
31/07/2023

सिमा हैदर के हसबेंड सिमा को हर महीने खर्च के लिए जो रकम देते थे
पाकिस्तानी Rs. 80000
जो
इंडियन करेंसी में होता है Rs.22936

जिससे वो मकान का किराया भी देती थी
जिससे घर का राशन खर्च पूरा करती थी
जिससे रोज़ की सब्ज़ी का खर्च करती थी
अपने मोबाइल का खर्च भी पूरा करती थी
अपने बच्चो की ज़रूरतें पूरी करती थी

इसके बाद पाकिस्तनी रुपये 20000 से 25000 बचा लेती थी
जो इंडियन करेंसी में Rs.6957 से Rs. 8796 होते है

सचिन जिस दुकान पर काम करता था वहाँ से मिलता है

इंडियन Rs. 10000
जो पाकिस्तान Rs. 34878 होता है

इतने रुपयों में दिल्ली जैसे शहर में बमुश्किल महीने के राशन और चाय के दूध का ही खर्च पूरा हो पायेगा

क्या सिमा हैदर जैसी होशियार लड़की को इसका इल्म न होगा

बेशक सिमा हैदर हुनरमन्द है , एक आज़ाद ख्याल की लड़की है वो जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती है वो दुनिया देखना चाहती है वो तितली बन उड़ना चाहती है वो हाई लेवल स्टैंडर्ड लाइफ स्टाइल पाना चाहती है जो उसे सचिन से न मिलने वाला है ये भी सिमा हैदर बख़ूबी जानती है
फिर भी सिमा हैदर ने सचिन को ही सलेक्ट क्यों किया इसके पीछे भी सिमा हैदर ने बहुत स्टडी कर बहुत कुछ प्लान किया होगा

मेरा मानना है कि वो सचिन तक ही नही रुकने वाली वो अपनी मंज़िल पाने के लिए फिर किसी और से प्यार करेगी

1990 की घटना..आसम से दो सहेलियाँ रेलवे में भर्ती हेतु गुजरात रवाना हुई. रास्ते में एक स्टेशन पर गाडी बदलकर आगे का सफ़र उ...
30/07/2023

1990 की घटना..
आसम से दो सहेलियाँ रेलवे में भर्ती हेतु गुजरात रवाना हुई. रास्ते में एक स्टेशन पर गाडी बदलकर आगे का सफ़र उन्हें तय करना था लेकिन पहली गाड़ी में कुछ लड़को ने उनसे छेड़-छाड़ की । इस वजह से अगली गाड़ी में तो कम से कम सफ़र सुखद हो, यह आशा मन में रखकर भगवान से प्रार्थना करते हुए दोनों सहेलियाँ स्टेशन पर उतर गयी । भागते हुए रिजरवेशन चार्ट तक वे पहुँची और चार्ट देखने लगी.चार्ट देख दोनों परेशान और भयभीत हो गयी क्योंकि उनका रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं हो पाया था.
मायूस और न चाहते उन्होंने नज़दीक खड़े TC से गाड़ी में जगह देने के लिए विनती की TC ने भी गाड़ी आने पर कोशिश करने का आश्वासन दिया....एक दूसरे को शाश्वती देते दोनों गाड़ी का इंतज़ार करने लगीआख़िरकार गाड़ी आ ही गयी और दोनों जैसे तैसे कर गाड़ी में एक जगह बैठ गए...अब सामने देखा तो क्या!
सामने दो पुरूष बैठे थे. पिछले सफ़र में हुई बदसलूकी कैसे भूल जाती लेकिन अब वहा बैठने के अलावा कोई चारा भी नहीं था क्यों की उस डिब्बे में कोई और जगह ख़ाली भी नहीं थी।गाडी निकल चुकी थी और दोनों की निगाहें TC को ढूंढ रही थी शायद कोई दूसरी जगह मिल जाये......कुछ समय बाद गर्दी को काटते हुए TC वहा पहुँच गया और कहने लगा कही जगह नहीं और इस सीट का भी रिजर्वेशन अगले स्टेशन से हो चूका है कृपया आप अगले स्टेशन पर दूसरी जगह देख लीजिये.यह सुनते ही दोनों के पैरो तले जैसे जमीन ही खिसक गयी क्यों की रात का सफ़र जो था.गाड़ी तेज़ी से आगे बढ़ने लगी . जैसे जैसे अगला स्टेशन पास आने लगा दोनों परेशान होने लगी लेकिन सामने बैठे पुरूष उनके परेशानी के साथ भय की अवस्था बड़े बारीकी से देख रहे थे जैसे अगला स्टेशन आया दोनो पुरूष उठ खड़े हो गए और चल दिये....अब दोनों लड़कियो ने उनकी जगह पकड़ ली और गाड़ी निकल पड़ी कुछ क्षणों बाद वो नौजवान वापस आये और कुछ कहे बिना निचे सो गए ।दोनों सहेलियाँ यह देख अचम्भित हो गयी और डर भी रही थी जिस प्रकार सुबह के सफ़र में हुआ उसे याद कर डरते सहमते सो गयी....सुबह चाय वाले की आवाज़ सुन नींद खुली दोनों ने उन पुरूषों को धन्यवाद कहा तो उनमे से एक पुरूष ने कहा " बेहेन जी गुजरात में कोई मदद चाहिए हो तो जरुर बताना " ...अब दोनों सहेलियों का उनके बारे में मत बदल चूका था खुद को बिना रोके एक लड़की ने अपनी बुक निकाली और उनसे अपना नाम और संपर्क लिखने को कहा...दोनों ने अपना नाम और पता बुक में लिखा और "हमारा स्टेशन आ गया है"
ऐसा कह उतर गए और गर्दी में कही गुम हो गए !
दोनों सहेलियों ने उस बुक में लिखे नाम पढ़े वो नाम थे संघ के स्वंय सेवक #नरेंद्र_मोदी जी और शंकर सिंह जी #वाघेला......

वह लेखिका फ़िलहाल General Manager of the centre for railwayinformation system Indian railway New Delhi में कार्यरत है और यह लेख
"The Hindu "इस अंग्रेजी पेपर में पेज नं 1 पर "A train journey and two names to remember " इस नाम से दिनांक 1 जुन 2014 को प्रकाशित हुआ.. ..

Address

Gola Gokaranath
Gola Gokarannath
262802

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपना गोला गोकरननाथ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to अपना गोला गोकरननाथ:

Share

Category