डॉ कौशल वर्मा समर्थक

डॉ कौशल वर्मा समर्थक Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from डॉ कौशल वर्मा समर्थक, Doctor, Gola Gokarannath.
(2)

We support,
Dr. Kaushal Verma (Orthopedic surgeon)
Managing director-Sunshine hospital and trauma centre Group
He is very active person in our society, Social activist and down to earth person.

22/06/2025

कई वर्षों से अपने दाहिने कूल्हे के दर्द से ना चल पाने के कारण पीड़ित मरीज, लखनऊ में किसी अस्पताल से इलाज ले रहा था।
चिकित्सकों द्वारा उन्हें दो वर्षों से दवाई दी जाती रही थी जिससे उन्हें कोई भी राहत नहीं थी।

कुछ दिनों पहले किसी परिचित के बताने पर मरीज सनशाइन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, सीतापुर में दिखाने आया।
मरीज की टोटल हिप रिप्लेसमेंट (Total Hip Replacement) की सफल सर्जरी किया और उसे ऑपरेशन के तीसरे दिन ही वॉकर के सहारे से ही चल रहा है। मरीज अब अपने दैनिक क्रियाकलाप बिना किसी की सहायता के स्वयं कर रहा है।
डॉ कौशल वर्मा समर्थक Dr Kaushal Verma Orthopedic surgeon Rajesh Verma Sitapur "MP" Fans Club Kaushal Verma Sunshine Hospital & Trauma Centre Sunshine Super Speciality Charitable Trust Sunshine Superspeciality Charitable Trust

Dr Kaushal Verma Orthopedic surgeon  PMO India Gola Gokaran nath kheri Sunshine superspeciality hospital and trauma cent...
22/06/2025

Dr Kaushal Verma Orthopedic surgeon PMO India Gola Gokaran nath kheri Sunshine superspeciality hospital and trauma centre sitapur Kaushal Verma Sunshine Hospital & Trauma Centre

24/05/2025

समाज में जिंदा रहने का डर-

एक ही परिवार के बच्चे और उसकी भाभी का एक्सीडेंट में, दोनों का पैर Crush इंजरी होने की वजह से Amputation (पैर काटना) करना पड़ा।

काफी गम्भीर हालत के बाद दोनों की जान बच गई, इसी एक्सीडेंट में बच्चे की बहन की मौत हो गई थी। दोनों ही अपना इलाज होने के दौरान काफी खुश थे, पांचवे दिन जब उनको बताया गया कि तुम सब घर जा सकते हो, आप दोनों हर तरह से सही हो।

जैसे ही डिस्चार्ज के बारे में सुना, उस रात दोनों रात भर रोते रहे, कि पैर कटने से बेहतर हम लोग भी मर जाते अब घर में लोग देखने आयेंगे तो क्या कहेंगे। उन दोनों को अगले दिन समझाया फिर दोनों हंसते हुए अपने घर गए। समाज में ऐसे लोगों को आज के दौर में भी बहुत कुछ समझाने की जरूरत है। जिन्दगी एक बार मिलती है हर परिस्थिति को स्वीकार करना चाहिए।

*जिन्दगी तुम्हें उस वक्त तक नहीं हरा सकती,
जब तक तुम हिम्मत ना हार जाओ*
Dr Kaushal Verma Orthopedic surgeon DrKuldeep Verma Kaushal Verma

सनशाइन हॉस्पिटल परिवार की ओर से संत महाराज प्रवीण दास जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं das
10/05/2025

सनशाइन हॉस्पिटल परिवार की ओर से संत महाराज प्रवीण दास जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं
das

लखीमपुर खीरी जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बेटी को उसके घर पर जाकर सम्मानित किया।प्रियां...
10/05/2025

लखीमपुर खीरी जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बेटी को उसके घर पर जाकर सम्मानित किया।

प्रियांशी वर्मा जो कि लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं । पिता प्रदीप कुमार बी एस एन एल में AGM हैं वहीं माता मीनू वर्मा होम मेकर हैं । प्रियांशी ने 98.25 % मार्क्स प्राप्त करके न सिर्फ अपने माता पिता और स्कूल का बल्कि पूरे जनपद को गौरवान्वित किया है। प्रियांशी भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज में अपना योगदान देना चाहती है। प्रियांशी के माता पिता मूल रूप से लखीमपुर मे सीतापुर रोड पर ग्राम आधा चाट के निवासी हैं।

इस अवसर पर श्री कौशल किशोर वर्मा अध्यक्ष पटेल संस्थान लखीमपुर, श्री शुभेंद्र सिंह ( भैया जी) ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बेहजम, श्री अनुज सिंह पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, इंजी अभिषेक वर्मा, सचिन प्रभाकर, आदर्श मिश्रा, अवधेश सिंह, रंजीत मौर्या, अविनाश गुप्ता उपस्थित रहे।

उरदौली पंचायत भवन में आज दिनांक 4 May 2025 को स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 250 से अधिक मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया।...
10/05/2025

उरदौली पंचायत भवन में आज दिनांक 4 May 2025 को स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 250 से अधिक मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। और सभी को निःशुल्क फिजियोथैरेपी और निःशुल्क दवाएं वितरित की गई।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि श्री नीरज वर्मा (शेर सिंह), सरनाम वर्मा और समस्त हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहा।

Uttar Pradesh Tourism

10/05/2025
ग्राम पंचायत परेली के ग्राम भीममापुर के अंश कुमार वर्मा पुत्र पवन कुमार हाई स्कूल में 93 .8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले ...
10/05/2025

ग्राम पंचायत परेली के ग्राम भीममापुर के अंश कुमार वर्मा पुत्र पवन कुमार हाई स्कूल में 93 .8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।
आज अंश वर्मा को घर जाकर सम्मानित किया और उसको पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया, अंश आगे भविष्य में इंजीनियरिंग करना चाहता है।

इस अवसर पर श्री लखपति राम वर्मा पूर्व प्रधानाचार्य कृषक समाज इण्टर कॉलेज गोला गोकर्णनाथ, श्री रूप राम वर्मा, श्री आनन्द वर्मा पूर्व अध्यक्ष पटेल संस्थान गोला गोकर्णनाथ, श्री पारस वर्मा पूर्व अध्यक्ष पटेल संस्थान गोला गोकर्णनाथ, श्री ज्ञानचन्द्र वर्मा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, श्री संजय वर्मा, श्री अनुज सिंह पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, एड श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, इंजी अभिषेक वर्मा उपस्थित रहे।

Yogi CM

रिया पटेल पुत्री उमेश कुमार पटेल ग्राम चठिया, हाई स्कूल  में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कृषक समाज इण्टर कॉलेज में प्रथम स...
10/05/2025

रिया पटेल पुत्री उमेश कुमार पटेल ग्राम चठिया, हाई स्कूल में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कृषक समाज इण्टर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। घर जाकर बेटी को सम्मानित किया। रिया आगे भविष्य में डॉ बनकर समाज में अपना योगदान देना चाहती है।

इस अवसर पर श्री लखपति राम वर्मा पूर्व प्रधानाचार्य कृषक समाज इण्टर कॉलेज गोला गोकर्णनाथ, श्री रूप राम वर्मा,
श्री आनन्द वर्मा पूर्व अध्यक्ष पटेल संस्थान गोला गोकर्णनाथ, श्री पारस वर्मा पूर्व अध्यक्ष पटेल संस्थान गोला गोकर्णनाथ, श्री ज्ञानचन्द्र वर्मा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, श्री अनुज सिंह पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, एड श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, श्री सरोज वर्मा प्रवक्ता कृषक समाज इण्टर कालेज, ओमप्रकाश वर्मा, इंजी अभिषेक वर्मा उपस्थित रहे।

Thanks to all journalist
10/05/2025

Thanks to all journalist

Address

Gola Gokarannath

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when डॉ कौशल वर्मा समर्थक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to डॉ कौशल वर्मा समर्थक:

Share

Category