22/06/2025
कई वर्षों से अपने दाहिने कूल्हे के दर्द से ना चल पाने के कारण पीड़ित मरीज, लखनऊ में किसी अस्पताल से इलाज ले रहा था।
चिकित्सकों द्वारा उन्हें दो वर्षों से दवाई दी जाती रही थी जिससे उन्हें कोई भी राहत नहीं थी।
कुछ दिनों पहले किसी परिचित के बताने पर मरीज सनशाइन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, सीतापुर में दिखाने आया।
मरीज की टोटल हिप रिप्लेसमेंट (Total Hip Replacement) की सफल सर्जरी किया और उसे ऑपरेशन के तीसरे दिन ही वॉकर के सहारे से ही चल रहा है। मरीज अब अपने दैनिक क्रियाकलाप बिना किसी की सहायता के स्वयं कर रहा है।
डॉ कौशल वर्मा समर्थक Dr Kaushal Verma Orthopedic surgeon Rajesh Verma Sitapur "MP" Fans Club Kaushal Verma Sunshine Hospital & Trauma Centre Sunshine Super Speciality Charitable Trust Sunshine Superspeciality Charitable Trust