Drx. Santosh Mishra

Drx. Santosh Mishra Pharmacist, Lab Technician
कुशुम नारायण फार्मेसी एण्ड फार्मा क्लीनिक रामापुर दुबहा बाजार रोड गोण्डा

बच्‍चों में सामान्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या:-आजकल की भागदौड भरी जिंदगी में लोगों के पास खुद के लिए वक्त नहीं हैं और ऐसे मे...
23/01/2023

बच्‍चों में सामान्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या:-

आजकल की भागदौड भरी जिंदगी में लोगों के पास खुद के लिए वक्त नहीं हैं और ऐसे में बच्चे की जिम्मेदारी हो तो माता-पिता के लिए उसके स्वास्थय को लेकर सजग रहना बहुत जरूरी होता है। मौसम बदलने के साथ अगर आप स्वास्थ्‍य का ध्यान नहीं रखेंगे तो बीमार हो सकते हैं और इसका सबसे बुरा असर आपके बच्चे पर पडेगा इसलिए सबसे ज्या्दा ध्यान बच्चों का रखना चाहिए। विश्वे बैंक के अनुमान के मुताबिक भारत दुनिया का दूसरा ऐसा देश हैं जहां पर बच्चे कुपोषण और बीमारी से जूछ रहे हैं। इसमें से बच्चों में कुछ बीमारियां सामान्य और कुछ असामान्य होती हें। यूनाइटेड नेशन के एक अनुमान के मुताबिक भारत में 2.1 मिलियन बच्चे 5 वर्ष होने से पहले बीमारी से मर जाते हें। इसमें से कैंसर, अस्थमा, डायरिया, मलेरिया, निमोनिया आदि बीमारियां प्रमुख कारण हैं।

मोबाइल फोन से रखें दूर:-

मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या दिन-प्रतदिन बढती जा रही है और हर घर में एक से ज्यादा मोबाइल फोन का प्रयोग आम हो गया है। इलेक्टोमैग्‍नेटिक बायोलॉजी एंड मेडिसिन पत्रिका के शोध के अनुसार बच्चों का शरीर बडों की तुलना में रेडिएशन को आसानी से ग्रहण करता है। इसलिए बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखें। मोबाइल फोन की तरंगे दिमाग के आसपास ज्यादातर होती हैं जो बच्चे के शरीर के उतकां में आसाना से आब्जर्व हो जाती है जिससे ब्रेन कैंसर होने का खतरा बढ जाता है।

खान-पान का रखें ध्यान:-

फास्ट फूड को देखकर सबसे ज्यायदा बच्चों का जी मचलता है जो कि बच्चों के लिए हारिकारक होता है। छोटे बच्चों के लिए अगर हो सके तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही खाने का शिडयूल तय करें। बच्चों को खाना खिलाने से पहले अपना हाथ अच्छी तरह से धो लें।

मौसम का रखें ख्याल:-

बदलता मौसम बडे लोगों के लिए अक्सर खतरनाक हो जाता है तो इससे बच्चे कैसे बच सकते हैं। हर मौसम में नई-नई बीमारियां पैदा होती हैं। इसलिए बदलते मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखें। बेमौसम की बारिश से भी बच्चों को दूर रखें इससे उनको फोडे-फुंसियां हो सकती हैं। सर्दी-जुकाम बच्चों को आसानी से हो सकता है।

टीकें लगवाएं:-

बच्चों को बीमारियों से दूर रखने का सबसे आसान और किफायती तरीका है टीका। इसलिए बच्चों को समय-समय पर पोलियो, हेपेटाइटिस ए और बी, चिकेनपॉक्सक आदि के टीके लगवाएं।

लोगों से रखें दूर:-

बच्चों में ज्यादातर इन्फेक्शन बाहरी लोगों से संपर्क में आने से फैलता है। इसलिए अपने बच्चे को कोशि‍श करें की घर में आए हुए लोगों से दूर रखें। अगर को बीमार व्यक्ति आपके घर में आ गया है तो खासतौर से उसे बच्चे से दूर रखें जिससे उसका इन्फेक्शन बच्चे में न फैले।







14/01/2023

सर्दी जुकाम से बचाव

आपकी जीवनशैली और आदतें कैसी भी हों common कोल्ड बहुत ही आम होने के कारण किसी भी मौसम में हो सकता है। इसलिए यह जानकारी थोड़ी अनोखी है कि कामन कोल्ड से निज़ात पाने का कोई शार्ट कट नहीं है चाहे आप कितनी भी दवाइयां या वैक्सीन लें।

Common कोल्ड का संक्रमण थोड़ा डरावना होता है और इसके लक्षण जैसे खांसी, बुखार , सर्दी आपको दवाएं लेने के लिए प्रेरित करते हैं।

Common कोल्ड से रोकथाम:

हम सभी जानते हैं कि कामन कोल्ड संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है और इसलिए ऐसे में हाथ धोना बहुत ज़रूरी है। समय समय पर हाथ धोना इसलिए भी ज़रूरी हो जाता है क्योंकि कामन कोल्ड से संक्रमित व्यक्ति के हाथों में अकसर वायरस चिपक जाते है जो फिर टेलिफोन, डेस्क, सेलफोन या डोरबेल पर चिपक जाते हैं। ऐसे कीटाणु स्वचालित तरीके से किसी दूसरे व्यक्ति में फैल सकते हैं।

पर्याप्त मात्रा में Liquid लें:

कोल्ड जैसी परेशानी के समय पानी पीना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की कोशिश करें। विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि पानी से हमारा शरीर साफ हो जाता है और शरीर में मौजूद टाक्सिन निकल जाते हैं और रिहाइड्रेशन की क्रीया होती है ा चाय, काफी और सूप जैसे गरम आहार लेने से भी कोल्ड जैसी बीमारी से राहत मिलती है।

साफ और ताज़ा हवा लेना ज़रूरी है:

कामन कोल्ड से ग्रसित व्यक्ति के लिए घर की चारदीवारी के अंदर रहना समझदारी की बात है। लेकिन ऐसे में लोग यह भूल जाते हैं कि इस तरीके से कमरे के अंदर का नम माहौल कीटाणु के लिए स्टोरहाउस जैसा काम करता है। व्यक्ति को प्रतिदिन ताज़ी हवा लेना ज़रूरी होता है।

पेपर की तौलिया का इस्तेमाल:

ऐसी सलाह दी जाती है कि हाथों को साफ करने के लिए किचन और बाथरूम में पेपर की तौलिया का इस्तेमाल करना चाहिए। घर में प्रत्येक सदस्य की अलग तौलिया होनी चाहिए जिससे कि कीटाणु ना फैलें।

अपने चेहरे को बार बार ना छूएं

कोल्ड होने पर अपने चेहरे, नाक और मुंह को बार बार ना छूएं, क्‍योंकि ऐसे में अगर आपके आसपास किसी को कोल्ड हुआ हो तो आपको भी कोल्ड होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

फाइटोकेमिकल्स फ्लू और कोल्ड से लड़ने में प्रभावी

व्यक्ति को पर्याप्त मात्रा में कच्चे फल और सब्ज़ियां खानी चाहिए क्योंकि यह शरीर की प्रतीरक्षा प्रणाली के लिए अच्छे होते हैं। इसमें गहरे हरे, पीले और लाल रंग की सब्ज़ियां आती हैं जो कि हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को साफ करती हैं।




Drx Santosh Mishra

09/01/2023

Proud to be a Pharmacist 😘💉💊🩺


09/12/2022

Pharmacists are healthcare professionals who specialize in the right way to use, store, preserve, and provide medicine.

🙏🙏

Address

Ramapur Ghat, Dubha Bazar Road
Gonda
271503

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Drx. Santosh Mishra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram