
25/09/2024
आर्मी की स्पेशल ट्रेन को बम से उड़ाने की साजिश, ट्रैक पर रखे 10 डेटोनेटर
#मध्य_प्रदेश के बुरहानपुर जिले में #सागफाटा रेलवे स्टेशन के पास एक स्पेशल ट्रेन पर बम विस्फोट की कोशिश की गई।
जम्मू और कश्मीर से कर्नाटक जा रही इस ट्रेन में सेना के जवान सवार थे।
ट्रैक पर 10 डिटोनेटर पाए गए, जब ट्रेन इन डिटोनेटर के पास से गुजरी, तो लोकोपायलट ने विस्फोट की आवाज सुनी और तुरंत ट्रेन रोक दी।
इसके बाद उन्होंने स्टेशन मास्टर को सूचित किया, सौभाग्यवश, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ
घटना तीन दिन पहले की है।