Agarwal Medico

Agarwal Medico Dedicated to provide quality service to customers . Free home delivery

All branded medicines , insulins , injections , baby food and milk , diapers , orthopedic and surgical items available.

30/10/2024
19/05/2024

कल 20मई को आप और हम मतदान करने जा रहे है। याद रखें यह मतदान किसी स्थानीय पार्षद या अध्यक्ष का नही हो रहा है इसलिए टूटी सड़के,पानी,बिजली, आदि की व्यवस्थाएं कैसी हैं, कचरा प्रबंधन कैसा है, ये सब स्थानीय प्रशासन के विषय हैं।
ठीक इसी प्रकार हम किसी राज्य का मुख्यमंत्री भी नही चुनने जा रहे हैं ,जिससे की राज्य के बारे में सोचें।
तीसरा हम किसी जाति या समुदाय का चुनाव नही करवा रहे जिससे की चुना हुआ जनप्रतिनिधि उसी जाति या समुदाय का ध्यान रखे ,वह सबका होता है।
हम एक प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं।जो कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा,इसलिए हमें ऐसा प्रधानमंत्री चुनना चाहिए ,जिसकी तरफ पूरी दुनिया आकर्षित हो और हमारे देश को दुनिया मे महत्वपूर्ण स्थान मिले।
हमें ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो भारत का नाम दुनिया में ऊंचा कर सके।
हमे ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो भारत ही नहीं वरन पूरी दुनिया में फैल रहे आतंकवाद को जवाब दे सके व उसको खत्म करने का मजबूत संदेश पूरी दुनिया को दे सके।
हमे ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो अथक काम करते हुऐ हमारे देश की जनता को आधारभूत सुविधाएं दे सके।
हमे ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जिसके दिल व दिमाग मे अपने परिवार,समाज के बजाय राष्ट्र प्रथम की भावना हो,जो देश को झुकने नहीं देने की भावना रखता हो।
हमें यह अवसर पांच साल में एक बार ही मिलता है , अतः आइये हम सब इस अवसर का भरपूर उपयोग करें व देश व राष्ट्रहित में नई व मजबूत सरकार के गठन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें व अपने आस पास सभी का मतदान जरूर हो यह भी सुनिश्चित करें..... इस महायज्ञ में कोई भी मतदान से वंचित न रह जाये इसका पूरा प्रयास करें।

धन्यवाद ।
🙏🙏
जय हिन्द
वन्देमातरम्।

Happy , healthy and prosperous diwali to everyone 🪔
24/10/2022

Happy , healthy and prosperous diwali to everyone 🪔

Address

Gonda
271002

Opening Hours

Monday 9am - 9pm
Tuesday 9am - 9pm
Wednesday 9am - 9pm
Thursday 9am - 9pm
Friday 9am - 9pm
Saturday 9am - 9pm

Telephone

+917007232028

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Agarwal Medico posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Agarwal Medico:

Share