SCPM College

SCPM College Best Nursing and Paramedical Institute in Uttar Pradesh
(1)

आज दिनांक 19/09/2025 को एस.सी.पी.एम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ रोड हारीपुर गोंडा के कॉलेज कैंपस में राज्य आपदा मोचन ...
19/09/2025

आज दिनांक 19/09/2025 को एस.सी.पी.एम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ रोड हारीपुर गोंडा के कॉलेज कैंपस में राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) द्वारा जनपद गोंडा में आपदा न्यूनीकरण हेतु राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज भूकंप ,औद्योगिक(रसायन) एवं अग्निकांड मॉकड्रिल का आयोजन किया गया जिसमे संस्थान में उपस्थित समस्त स्टाफ तथा छात्र -छात्राओं को भूकंप से बचाव हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया

भारतवर्ष के  यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी  जी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर 2025 से 02 ...
17/09/2025

भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत आज दिनांक 17 सितम्बर 2025 को एस.सी.पी.एम. कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडीकल साइंसेज लखनऊ रोड हारीपुर गोंडा में वृक्षारोपण,सफाई एवं साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन डॉ० ओ०एन० पाण्डेय सर द्वारा किया गया जिसमें संस्थान के निदेशक श्री अजिताभ दूबे सर,प्रशासक श्री धीरज कुमार दूबे सर,नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य/उपप्राचार्य व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में समस्त छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

16/09/2025
आज दिनांक:- 10 सितंबर 2025 को एस.सी.पी.एम. आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लखनऊ रोड हारीपुर, गोंडा के समस्त शिक्षक...
10/09/2025

आज दिनांक:- 10 सितंबर 2025 को एस.सी.पी.एम. आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लखनऊ रोड हारीपुर, गोंडा के समस्त शिक्षकों के साथ संस्थान के निदेशक श्री अजिताभ दुबे जी, प्रशासक श्री धीरज कुमार दुबे संस्थान की प्राचार्या डॉ. सिंपल चौहान के साथ शिक्षक बंधुओ से संस्थान में आयोजित होने वाली वर्कशॉप एवं सेमिनार के बारे में विचार विमर्श किया गया।🙏🙏🙏

SCPM College of Nursing and Paramedical Sciences, Gonda is recognized as a "Mentor Institute" for other mentee institute...
09/09/2025

SCPM College of Nursing and Paramedical Sciences, Gonda is recognized as a "Mentor Institute" for other mentee institutes in the state, guiding them in their development. It has been rated "A" in the Rating cycle 2023 and upholds the highest quality standards, organized World Physiotherapy Day on 8th September 2025 in the Nursing Auditorium of the college.
The program began with the gracious presence of the Chief Guests – Dr. O. N. Pandey (Chairman, SCPM Group, Gonda) and Mrs. Alka Pandey (President, SCPM Group, Gonda). The event was further honored by the presence of the Special Guests – Dr. Ayush Pandey and Dr. Ayushi Pandey (Managing Directors, SCPM Group, Gonda), along with the Honourable Guests – Mr. Ajitabh Dubey (Director, SCPM Group, Gonda) and Mr. Dheeraj Dubey (Administrator, SCPM Group, Gonda), Dr. Mandeep Kumar Singh (vice- principal of paramedical) & faculty of physiotherapy department.
The theme of the celebration was:
“Focuses on the role of physiotherapy and physical activity in healthy ageing, with an emphasis on preventing frailty and falls through safe, personalised exercise plans.”
The event highlighted the crucial role of physiotherapists in promoting health, preventing disabilities and enhancing quality of life. A key message shared was:
“If doctors save lives, a physiotherapist makes it worth living.”
Students and faculty actively participated in discussions, presentations, and awareness sessions emphasizing the significance of physiotherapy in elderly care and rehabilitation.
The program concluded with a vote of thanks, expressing gratitude to the management, guests, faculty, and students for making the celebration successful and impactful.

आप सभी को बड़े ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि दिनाँक 04 सितम्बर, 2025 को अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय...
05/09/2025

आप सभी को बड़े ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि दिनाँक 04 सितम्बर, 2025 को अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रथम दीक्षान्त समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता माननीया कुलाधिपति व राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा की गयी, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि मा0 राज्य मंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मात् एवं शिशु कल्याण, उ0प्र0 सरकार श्री मंयकेश्वर शरण सिंह की गरीमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर हमारे संस्थान एस0सी0पी0एम0 ग्रुप ऑफ हाॅस्पिटल एंड एजुकेशन, गोण्डा की तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती अलका पाण्डेय, निदेशक श्री अजिताभ दुबे, प्रशासक श्री धीरज कुमार दुबे एवं कुछ सम्बन्धित स्टाॅफ उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में हमारे संस्थान एस0सी0पी0एम0 काॅलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, लखनऊ रोड, हारीपुर, गोण्डा, उ0प्र0, पिनकोड-271003 के पोस्ट बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिंग बैच 2021 पाठ्यक्रम की छात्रा अंकिता सिंह को गोल्ड मेडल माननीया कुलाधिपति व राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त छात्र-छात्राओं में उत्साह एवं खुशी की लहर है। एस0सी0पी0एम0 ग्रुप, गोण्डा की तरफ से छात्रा को गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाऐं। संस्थान छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Address

Lucknow Road, Haripur
Gonda
271003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SCPM College posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to SCPM College:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram