
05/09/2025
आप सभी को बड़े ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि दिनाँक 04 सितम्बर, 2025 को अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रथम दीक्षान्त समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता माननीया कुलाधिपति व राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा की गयी, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि मा0 राज्य मंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मात् एवं शिशु कल्याण, उ0प्र0 सरकार श्री मंयकेश्वर शरण सिंह की गरीमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर हमारे संस्थान एस0सी0पी0एम0 ग्रुप ऑफ हाॅस्पिटल एंड एजुकेशन, गोण्डा की तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती अलका पाण्डेय, निदेशक श्री अजिताभ दुबे, प्रशासक श्री धीरज कुमार दुबे एवं कुछ सम्बन्धित स्टाॅफ उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में हमारे संस्थान एस0सी0पी0एम0 काॅलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, लखनऊ रोड, हारीपुर, गोण्डा, उ0प्र0, पिनकोड-271003 के पोस्ट बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिंग बैच 2021 पाठ्यक्रम की छात्रा अंकिता सिंह को गोल्ड मेडल माननीया कुलाधिपति व राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त छात्र-छात्राओं में उत्साह एवं खुशी की लहर है। एस0सी0पी0एम0 ग्रुप, गोण्डा की तरफ से छात्रा को गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाऐं। संस्थान छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।