19/04/2021
🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की आवश्यकता क्यों -
नमस्कार मित्रों !
आप सभी कैसे हैं ,
आशा करता हूं अच्छे ही होंगे l
कृपया ध्यान से मेरी बात समझें -
हमारे बड़े बुजुर्गों का कहना था कि - समय ही धन है अब सवाल यह है कि यदि समय ही धन है तो 24 घंटे ही संसार के कुछ अमीर व्यक्ति - धीरू भाई अंबानी के पास भी रहे होंगे और टाटा , बाटा , बिरला ,अदानी , अंबानी भाइयों के पास भी हैं , और वहीं 24 घंटे संसार के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स के पास भी हैं l
जब सभी के पास समय बराबर है तो धन भी बराबर ही होना चाहिए l लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है l एक आंकड़े के अनुसार -
दुनिया में जितना धन है उसका -
95% भाग केवल 5 परसेंट लोगों के पास है , और
5% भाग बाकी 95% लोगों में बटा हुआ है l
केवल 5 परसेंट लोगों के पास 95 परसेंट पैसा है और बाकी 95 परसेंट लोगों के पास केवल 5 परसेंट ही पैसा है l कहने का मतलब यह है कि संसार के सभी लोगों के पास 24 घंटे ही हैं , तो बाकी सब के सब अमीर क्यों नहीं हुए l यहां तक की आप और हमारे पास भी 24 घंटे ही हैं तो फिर हम क्यों नहीं अमीर हुए है ?
इस प्रश्न के उत्तर में आप तरह-तरह की बातें कह सकते हैं -
जैसे कि उनके पास बुद्धि /डिग्री ज्यादा रही होगी l
उनके पास पैसे ज्यादा रहे होंगे l
उनका जान - पहचान भी अच्छे लोगों के साथ रहा होगा l
उनको समय से ग्रोथ करने का अच्छा प्लेटफार्म मिल गया होगा आदि - आदि l
🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️
अब मैं यह कहना चाहता हूं कि किसी भी कामयाब व्यक्ति का इतिहास उठाकर देखें तो शुरुआत में ऐसा बिल्कुल भी नहीं था जैसा कि आज है l स्वर्गीय श्री धीरूभाई अंबानी जी को ही ले लें उनका शुरुआती जीवन बहुत ही अभावग्रस्त रहा है l कहने वाले कहते हैं कि वह एक पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में पेट्रोल भरने का काम करते थे l ऐसे ही बहुत सारे उदाहरण हैं , उनके बारे में जो आज अमीर और कामयाब लोग हैं l
लेकिन बड़े बुजुर्गों की यह बात बिल्कुल सही है कि समय ही धन है वह कैसे यह आप आगे समझ सकते हैं :-
अब हम आप जैसा कि जानते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति के पास 24 घंटे ही हैं उसमें भी हम चौबीसों घंटे काम नहीं कर पाएंगे l सामान्यतः लोग 8 ,10 या 12 घंटे ही काम करते हैं l
धन कमाने का फार्मूला यह है कि-
Money = Time Multiplication x Sales Multiplication
Money = Time ( जितना अधिक समय तक काम किया जाए l
Money = Sales ( जितना अधिक प्रोडक्ट बेचा जा सके l
नोट :- प्रोडक्ट चाहे सॉफ्टवेयर में हो या फिर हार्डवेयर में हो l
🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️
मतलब किसी भी व्यक्ति के लिए जितना ज्यादा समय तक के लिए काम होगा , उतना ही ज्यादा सेल्स होगी , उतना ही ज्यादा उसके पास पैसे आएंगे l अब सवाल यह उठता है कि हम अपने कार्य करने के समय को कैसे बढ़ाएं l क्योंकि इस दुनिया में जितने भी कामयाब और अमीर लोग हैं उन्होंने काम करने के समय को बढ़ाया l उसके तरीके भिन्न भिन्न प्रकार के हैं -
जैसे - किसी ने कोई फैक्ट्री लगाया ,
कोई उद्योग धंधा शुरू किया ,
किसी भी प्रकार का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया , वहां पर लोगों के समय को उन्होंने खरीदा और जिस दिन हम लोगों का समय खरीदने लायक हो जाते हैं , उसी दिन से हमारी ग्रोथ भी स्टार्ट हो जाती है l
जब तक हम अपने समय को बेचते हैं , दूसरों की तरक्की के लिए तब तक हमारा ग्रोथ कतई नहीं हो सकता , कभी नहीं हो सकता l केवल हमारी अजीविका ही चलेगी l हमारे पास जीवन को एंजॉय करने के लिए बहुत सारा धन और बहुत सारा समय नहीं होगा l यहां पर हम - आप यह समझ सकते हैं की नौकरी में और छोटा-मोटा व्यवसाय करने में हम अपना सारा समय समाप्त कर देते हैं l अपने घर , परिवार , रिश्तेदारी और बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं l
🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️
अब आप समझ गए होंगे या समझ लीजिए की यहीं पर नेटवर्क मार्केटिंग की आवश्यकता होती है l किसी ने सच ही कहा है कि केवल 1 इनकम सोर्स पर ही डिपेंड नहीं रहना चाहिए , एक एक्स्ट्रा इनकम सोर्स भी व्यक्ति के पास होना चाहिए , ताकि यदि उसकी नौकरी किसी कारण से छूट जाती है तो उसको तुरंत पैसों को लेकर बहुत अधिक दिक्कत ना होने पाए l
🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️
साथ ही लॉकडाउन के समय में भी हम खाली समय का बहुत ही बेहतर ढंग से उपयोग कर सकते हैं l नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को करके , क्योंकि यहां पर हम सोशल मीडिया(व्हाट्सएप और फेसबुक ..) का यूज घर से ही करके बहुत ही बेहतर वर्क कर सकते हैं l नेटवर्क मार्केटिंग में हम अपने समय को बहुत ही आसानी से बढ़ा सकते हैं , बाकी आप समझ ही रहे होंगे l
🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️
आवश्यकता इस बात की है की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव हम बहुत सोच समझ कर करें क्योंकि बहुत सारी कंपनियां अपना अपना कारोबार सही और गलत तरीके से कर रही हैं l
अधिक जानकारी के लिए -
अपना नंबर कमेंट बॉक्स में दें या फिर इस नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज करें l
सधन्यवाद l
राम कुमार सोनी
ओके लाइफ केयर डिसटीब्यूटर
गोंडा (उत्तर प्रदेश)
व्हाट्सएप नंबर :-
9616060558 & 9125399816
Ya Fir Mere What's app Group ko link press kar ke join kijiye
https://chat.whatsapp.com/J2m7RfnaJVKC3qFryhENdT
🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️