Ok Life Care Gonda

Ok Life Care Gonda Ok Life Care के साथ Gonda में अपना बिजनेस स्टार्ट

17/11/2021
आपको, आपके समस्त  परिवार जन एवम् मित्रों को, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और अभिनंदन। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम...
04/11/2021

आपको, आपके समस्त परिवार जन एवम् मित्रों को, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और अभिनंदन। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और माँ लक्ष्मी आपकी सभी मनोकामना पूरी करें।
जय श्री राम। जय माँ लक्ष्मी।
एक बार फिर से शुभ दीपावली।
👏👏👏👏👏👏👏👏

ओके लाइफ केयर के बारे में विस्तार से जाने- • कंपनी का नाम और ऑफिस :-• कंपनी का नाम ओके लाइफ केयर है l इसकी स्थापना 2 नवं...
03/08/2021

ओके लाइफ केयर के बारे में विस्तार से जाने-
• कंपनी का नाम और ऑफिस :-
• कंपनी का नाम ओके लाइफ केयर है l इसकी स्थापना 2 नवंबर 2016 को हुई थी, और यह रोहतक हरियाणा में स्थित है jo ki 7.5 Acer me hai l जिसका वीडियो देखिए l यह कुछ समय पहले का है अब पूरी तरह से ऑफिस बनकर तैयार हो चुका है -
https://youtu.be/AWUWdiqeTlw

• कंपनी बनाने का उद्देश्य :-
• कंपनी के सीईओ श्री डीके सहारन सर जी हैं उनको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का 20 वर्षों का एक्सपीरियंस है l कंपनी बनाने का उनका मुख्य उद्देश्य यह है कि स्वदेशी कंपनी के प्रोडक्ट उचित मूल्य पर हर घर तक पहुंचाना और साथ में ही उपभोक्ताओं को एक बिजनेस करने का मौका प्रदान करना ताकि वे प्रोडक्ट को उपभोग और उपयोग करते हुए अतिरिक्त आमदनी कर सकें l
• • कंपनी में रजिस्ट्रेशन से लाभ :-
जब हम कंपनी में अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं जो कि पूर्णतया निशुल्क होता है तब हमें कंपनी के शुद्ध और उचित गुणवत्ता के प्रोडक्ट उचित मूल्य पर मिलते हैं साथ ही वह एमआरपी से 20 से 40 परसेंट डिस्काउंट पर भी होते हैं l जैसे कंपनी का एक साबुन जिसका मूल्य ₹36 है लेकिन ज्वाइन होने के बाद हमें यह केवल ₹25 में ही मिलता है ऐसे ही सभी प्रोडक्ट पर हमें डिस्काउंट मिलता है l
* सबसे खास बात *
* यदि हम ₹2000 का प्रोडक्ट प्रतिमाह लगातार 6 महीने तक लेते हैं तो सातवें महीने हमें ₹2000 का प्रोडक्ट मुफ्त में मिलता है साथ ही , यदि हम ₹5000 का प्रोडक्ट लगातार 6 महीने तक लेते हैं तो सातवें महीने ₹10000 का प्रोडक्ट हमें मुफ्त में मिलता है l
* और भी बहुत सारी योजनाएं समय-समय पर कंपनी द्वारा प्रदान की जाती है l यहां से हमें देश-विदेश में घूमने का भी मौका मिलता है , साथ में मान-सम्मान भी मिलता है l
* • कंपनी में रजिस्ट्रेशन कैसे करें :-
कंपनी में रजिस्ट्रेशन करने के लिए केवल निम्न जानकारी देनी होती है -
1. पूरा नाम -
2. 2. पूरा पता-
3. 3. जन्म की तारीख -
4. 4. पैन कार्ड नंबर -
5. 5. एरिया का पिन कोड नंबर-
6. 6.व्हाट्सएप या मोबाइल नंबर-
7. ( नोट:- पैन कार्ड नंबर लेने का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि हमारे यहां से मिलने वाली इनकम का 5 परसेंट भारत सरकार को TDS टैक्स के रूप में दिया जाता है जो कोई चिंता की बात नहीं है)
8.
9. • रजिस्ट्रेशन करने के बाद क्या करना होता है :-
10. कंपनी में रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड मिल जाता है l हमारे ओके लाइफ केयर के स्टोर पूरे भारत में खुले हुए हैं l अतः अपने निकटतम ओके लाइफ केयर स्टोर जा करके अपना आईडी नंबर बता कर प्रोडक्ट खरीदना होता है l जब हम 500 बिजनेस वॉल्यूम का प्रोडक्ट खरीदते हैं (जो कि लगभग Rs.1200 से Rs.2000 के आसपास में मिलता है l) तब हमारी जॉइनिंग एक्टिवेट हो जाती है l
11. हम घर में डेली यूज होने वाले प्रोडक्ट का उपभोग और उपयोग करते हैं l और जब हम प्रोडक्ट की क्वालिटी और मूल्य से संतुष्ट हो जाते हैं , तब हम लोगों को ओके लाइफ केयर के बेहतरीन प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं , और जब वह लोग भी आपकी तरह कंपनी में रजिस्ट्रेशन करवा कर ओके लाइफ केयर स्टोर से प्रोडक्ट खरीदते हैं l तो हमारी इनकम भी स्टार्ट हो जाती है l जोकि कंपनी के बिजनेस प्लान के अनुसार टीम में वितरित होता रहता है यहां से अनलिमिटेड पैसा कमाया जा सकता है l
• कंपनी के प्रोडक्ट क्या क्या हैं :-
• A. https://www.facebook.com/OkLifeTeamMentors/videos/1160180617732731
• B.
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=467753974413349&id=684393151954885
• कंपनी के पास तो वैसे 200 के आसपास प्रोडक्ट हैं 1. एफएमसीजी प्रोडक्ट है जो हमारे घरों में डेली यूज़ होते हैं l
• 2. आयुर्वेदिक मेडिसिन भी हैं जिनका बहुत अच्छा रिजल्ट है l
• 3. इसके साथ ही फूड सप्लीमेंट्स भी हैं जो की बहुत ही अच्छी क्वालिटी में और असर दायक है-
• कंपनी के प्रोडक्ट का वेयरहाउस :-
• कंपनी का सबसे बड़ा वेयरहाउस हरियाणा के अंबाला शहर में स्थित है-
A. https://youtu.be/gh54um5QkZU

B. https://www.facebook.com/OkLifeTeamMentors/videos/130766262042772/?app=fbl

• कंपनी का बिजनेस प्लान :-

A:-
https://youtu.be/wepH6f3PlYk

B:-
https://www.facebook.com/sagarsinhamotivation/videos/610764102848791/

C:-
https://www.facebook.com/Teamsagarsinha1/videos/431039084828955/

कंपनी के कुछ सीनियर लीडर जिनकी आमदनी लाखों रुपए प्रतिमाह है में है :-

1. श्री अखिलेश सिंह जी
2.श्री अजय शर्मा जी
3.मिस सोनम जायसवाल जी
4. श्री सागर सिन्हा जी
और भी बहुत सारे लीडर हैं जिनकी आमदनी प्रतिमाह लाखों में है l

2. कंपनी ज्वाइन करने वाले कुछ लोग:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=441720483853540&id=100040467771460

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस क्या करना चाहिए:-

https://m.facebook.com/groups/248030966399341/permalink/410746140127822/

07/06/2021

RAM KUMAR SONI
WHAT'S APP NO- 9616060558
नेटवर्क मार्केटिंग के 5 फायदे ( Five Benefits of Network Marketing)
( 1.) आर्थिक लाभ
जब कोई भी व्यक्ति MLM Join करता है तो उसका मुख्य उदेश्य आर्थिक फायदा होता है। और ज्यादातर लोग अपनी Income से संतुस्ट नहीं है और यहा Network Marketing में लोग लाखो रूपये कमा रहे होते है जहा लोग Private Job लगातार 5 साल करने के बाद केवल बीस से पच्चीस हजार रुपये कमाते है। वही Network Marketing में केवल 3 से 5 साल मेहनत करने के बाद 2 लाख से 3 लाख रूपये कमा रहे होते है। और उसे Retirement का डर भी नहीं सताता, एवं वह ऐसे Position पर होता है।
जहाँ उसके द्वारा बनाई गई Team की वजह से उसके पैसे अपने आप बन रहे होते है। साथ ही उसके पास पूरा समय होता है की वह Life Enjoy कर सके। तथा इस पैसो का पूर्ण उपयोग कर सके और अपने परिवार और खुद को सुखी रख सके।
( 2.) लोगो से खुलकर बात करना
Network Marketing Business में आपको आर्थिक फायदा तो मिलता ही है लेकिन उसके साथ-साथ ही जो आपको सबसे बड़ा फायदा होता है वह है इस दुनिया को देखने का बेहतर नजरिया और लोगो के साथ बात करने का लहजा जो आप सीखते है वो सायद ही आपको कही से सिखने को मिले।
ज्यादातर Motivational Speaker होते है वो Network Marketing से ही निकलते है और आप खुलकर बोलना सिख जाते हैं। अतः कहीं भी आप Stage ( मंच ) बालते वक्त घबराते नहीं है।
( 3.) समय की आजादी
Network Marketing में समय की कोई पाबंदी नहीं होती हैं। आप का जब मन करे तब काम कर सकते हो, देखा जाए तो आजकल जयादातर लोग Network Marketing को Part Time करते है। और अच्छे खासे पैसे कमाते हैं। यदि हम इसकी जगह Part Time Job करते तो हमे पैसे तब तक मिलते है जब तक हम काम करते है।
लेकिन Network Marketing में धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए उसका फायदा जीवन भर ले सकते है और साथ ही अपनी फॅमिली का सहारा बन सकते हैं।
( 4.) स्वरोजगार होना
आजकल देखा जाये तो हर व्यक्ति अपना Business करना चाहता हैं। परन्तु आर्थिक अभाव के कारण वे Business नहीं कर पाते है लेकिन Network Marketing एक ऐसा Business होता हैं जो बिना किसी Investment के किया जाता है या फिर बहुत ही कम लागत पर किया जाता है। और Network Marketing में आप बिना किसी के दबाव के काम करते हैं। और आप अपने Goal खुद ही बनाकर उसे पूरा करने का भी प्रयास करते हैं।
अगर आप इसमें अच्छे से काम करते है तो आप अपने सपनो को जल्दी ही साकार कर लेते है ( 5.) दुसरो के प्रति सम्मान करना
Network Marketing को करते समय हमे हर व्यक्ति से सम्मान के साथ बातचीत करनी पड़ती है और बाद में ये हमारी आदत बन जाती है तथा हम सभी को आदर देते है Network Marketing में हम अपने साथ दुसरो का भी भला करते है वो इस प्रकार की आज जैसे आपने किसी को अपना Down Line बना लेते हो और कुछ
समय बाद आप के साथ-साथ वो भी अधिक पैसे कमाएगा और आपको धन्यवाद देगा।
My What's app number - 9616060558

04/05/2021

Good Afternoon

26/04/2021

🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️

नमस्कार दोस्त !
मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि क्या जिस कंपनी और जिस नाम के प्रोडक्ट आप बचपन में यूज करते थे , वही आज भी यूज कर रहे हैं ? क्या उनमें से कुछ प्रोडक्ट को आपने समय के साथ - साथ चेंज नहीं किया l

बाजार में उपलब्ध ना होने के कारण या फिर उसी तरह का नया उत्पाद बाजार में आ जाने के कारण l अपने पुराने वाले को छोड़कर नए कंपनी के प्रोडक्ट की शुरुआत नहीं किया l

उदाहरण के लिए मैं नहाने के साबुन को लेता हूं -

जहां तक मेरी जानकारी है एक समय बाजार में लाइफवॉय़ साबुन का बोलबाला था , उसके बाद बहुत सारे नहाने के साबुन जैसे - लक्स , डेटॉल , हमाम, मार्गो , लिरिल और डब वगैरा-वगैरा आए l मेरे विचार से लगभग सभी लोगों ने नहाने के साबुन में बदलाव किया l

अत: पूर्व की भांति एक बार फिर से आप बदलाव नहीं कर सकते हैं ओके लाइफ केयर के उच्चतम क्वालिटी के प्रोडक्ट के साथ l

क्योंकि जिन कंपनियों के प्रोडक्ट आप यूज कर रहे हैं , ओके लाइफ केयर उन कंपनियों के प्रोडक्ट की तुलना में किसी भी प्रकार से कम नहीं है-
चाहे प्रोडक्ट की क्वालिटी की बात करें , चाहे पैकेजिंग की बात करें या फिर उसके मार्केट प्राइस की बाद करें l

आपको पुराने कंपनियों ने कोई ऐसा प्लेटफार्म नहीं दिया , जहां से आप एक्स्ट्रा आय प्राप्त कर सकें l लेकिन ओके लाइफ केयर उच्चतम क्वालिटी के प्रोडक्ट के साथ-साथ आपको एक ऐसा प्लेटफार्म भी उपलब्ध करता है , जहां से आप अतिरिक्त आय भी कर सकते हैं l

ओके लाइफ केयर कंपनी के पास लगभग 200 वैरायटी के प्रोडक्ट हैं जिसमें एफएमसीजी प्रोडक्ट हैं , आयुर्वेदिक मेडिसिंस हैं और साथ ही साथ फूड सप्लीमेंट्स भी हैं l

🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️

OK LIFE CARE P. LTD. KE हर घर की जरूरत वाले Products:-
1.आटा नूडल्स 15/ पैकेट
2.राइस ब्रान आयल 1 ली. / 2 ली.
3.नीम तुलसी फेस वाश 100 ग्राम
4.साबुन नहाने वाला 100 ग्राम
5.शैंपू 500 ml
6.खांसी की दवा 100 ml
7.दंत मंजन 100 ग्राम
8.पपाया फेस वास 100 ग्राम
9.चारकोल फेस वॉश 100 ग्राम
10.हेयर ऑयल. 100 ml
11.वाशिंग पाउडर. 10 रु. पाउच & 1kg
12.सब्जी मसाला पाउडर 100 ग्राम
13.गरम मसाला पाउडर 100 ग्राम
14.लाल मिर्च पाउडर 100 ग्राम
15.धनिया पाउडर 100 ग्राम
16.हल्दी पाउडर 100 ग्राम
17.फेसवास क्रीम 100 ग्राम
18.डे क्रीम 100 ग्राम
19.नाइट क्रीम 100 ग्राम
20.फेयरनेस क्रीम 100 ग्राम
21.कोल्ड क्रीम 100 ग्राम
22.सेनेटरी पैड एक पैकेट(7पैड)
23.टॉयलेट क्लीनर 500ML
24.फ्लोर क्लीनर 975ML
25.हैंड वास 500 ML
26.हैंड सैनिटाइजर 100ML
27.बर्तन धोने का टिकिया. 400g

इसके अलावा 150 से भी अधिक एफएमसीजी , आयुर्वेदिक मेडिसिंस और फूड सप्लीमेंट , हमारे कंपनी ओके लाइफ केयर के पास हैं जिनका बहुत बेहतरीन रिजल्ट है l प्रोडक्ट मार्केट रेट पर ही हैं,और महंगे बिल्कुल नहीं है और बहुत यूनिक है खुद के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में बनाए जाते हैं वैज्ञानिकों का एक पैनल है जो रिसर्च करता है और बेहतरीन प्रोडक्ट का उत्पादन किया जाता है l

🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️

राम कुमार सोनी
गोंडा (उत्तर प्रदेश)
व्हाट्सएप नंबर:-
9125399816 & 9616060558

🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की आवश्यकता क्यों -नमस्कार मित्रों !आप सभी कैसे हैं ,आशा करता हूं अच्छे ह...
19/04/2021

🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की आवश्यकता क्यों -

नमस्कार मित्रों !
आप सभी कैसे हैं ,
आशा करता हूं अच्छे ही होंगे l
कृपया ध्यान से मेरी बात समझें -
हमारे बड़े बुजुर्गों का कहना था कि - समय ही धन है अब सवाल यह है कि यदि समय ही धन है तो 24 घंटे ही संसार के कुछ अमीर व्यक्ति - धीरू भाई अंबानी के पास भी रहे होंगे और टाटा , बाटा , बिरला ,अदानी , अंबानी भाइयों के पास भी हैं , और वहीं 24 घंटे संसार के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स के पास भी हैं l

जब सभी के पास समय बराबर है तो धन भी बराबर ही होना चाहिए l लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है l एक आंकड़े के अनुसार -
दुनिया में जितना धन है उसका -

95% भाग केवल 5 परसेंट लोगों के पास है , और
5% भाग बाकी 95% लोगों में बटा हुआ है l

केवल 5 परसेंट लोगों के पास 95 परसेंट पैसा है और बाकी 95 परसेंट लोगों के पास केवल 5 परसेंट ही पैसा है l कहने का मतलब यह है कि संसार के सभी लोगों के पास 24 घंटे ही हैं , तो बाकी सब के सब अमीर क्यों नहीं हुए l यहां तक की आप और हमारे पास भी 24 घंटे ही हैं तो फिर हम क्यों नहीं अमीर हुए है ?

इस प्रश्न के उत्तर में आप तरह-तरह की बातें कह सकते हैं -
जैसे कि उनके पास बुद्धि /डिग्री ज्यादा रही होगी l
उनके पास पैसे ज्यादा रहे होंगे l
उनका जान - पहचान भी अच्छे लोगों के साथ रहा होगा l
उनको समय से ग्रोथ करने का अच्छा प्लेटफार्म मिल गया होगा आदि - आदि l

🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️

अब मैं यह कहना चाहता हूं कि किसी भी कामयाब व्यक्ति का इतिहास उठाकर देखें तो शुरुआत में ऐसा बिल्कुल भी नहीं था जैसा कि आज है l स्वर्गीय श्री धीरूभाई अंबानी जी को ही ले लें उनका शुरुआती जीवन बहुत ही अभावग्रस्त रहा है l कहने वाले कहते हैं कि वह एक पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में पेट्रोल भरने का काम करते थे l ऐसे ही बहुत सारे उदाहरण हैं , उनके बारे में जो आज अमीर और कामयाब लोग हैं l

लेकिन बड़े बुजुर्गों की यह बात बिल्कुल सही है कि समय ही धन है वह कैसे यह आप आगे समझ सकते हैं :-
अब हम आप जैसा कि जानते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति के पास 24 घंटे ही हैं उसमें भी हम चौबीसों घंटे काम नहीं कर पाएंगे l सामान्यतः लोग 8 ,10 या 12 घंटे ही काम करते हैं l
धन कमाने का फार्मूला यह है कि-
Money = Time Multiplication x Sales Multiplication

Money = Time ( जितना अधिक समय तक काम किया जाए l
Money = Sales ( जितना अधिक प्रोडक्ट बेचा जा सके l
नोट :- प्रोडक्ट चाहे सॉफ्टवेयर में हो या फिर हार्डवेयर में हो l

🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️

मतलब किसी भी व्यक्ति के लिए जितना ज्यादा समय तक के लिए काम होगा , उतना ही ज्यादा सेल्स होगी , उतना ही ज्यादा उसके पास पैसे आएंगे l अब सवाल यह उठता है कि हम अपने कार्य करने के समय को कैसे बढ़ाएं l क्योंकि इस दुनिया में जितने भी कामयाब और अमीर लोग हैं उन्होंने काम करने के समय को बढ़ाया l उसके तरीके भिन्न भिन्न प्रकार के हैं -

जैसे - किसी ने कोई फैक्ट्री लगाया ,
कोई उद्योग धंधा शुरू किया ,
किसी भी प्रकार का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया , वहां पर लोगों के समय को उन्होंने खरीदा और जिस दिन हम लोगों का समय खरीदने लायक हो जाते हैं , उसी दिन से हमारी ग्रोथ भी स्टार्ट हो जाती है l

जब तक हम अपने समय को बेचते हैं , दूसरों की तरक्की के लिए तब तक हमारा ग्रोथ कतई नहीं हो सकता , कभी नहीं हो सकता l केवल हमारी अजीविका ही चलेगी l हमारे पास जीवन को एंजॉय करने के लिए बहुत सारा धन और बहुत सारा समय नहीं होगा l यहां पर हम - आप यह समझ सकते हैं की नौकरी में और छोटा-मोटा व्यवसाय करने में हम अपना सारा समय समाप्त कर देते हैं l अपने घर , परिवार , रिश्तेदारी और बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं l

🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️

अब आप समझ गए होंगे या समझ लीजिए की यहीं पर नेटवर्क मार्केटिंग की आवश्यकता होती है l किसी ने सच ही कहा है कि केवल 1 इनकम सोर्स पर ही डिपेंड नहीं रहना चाहिए , एक एक्स्ट्रा इनकम सोर्स भी व्यक्ति के पास होना चाहिए , ताकि यदि उसकी नौकरी किसी कारण से छूट जाती है तो उसको तुरंत पैसों को लेकर बहुत अधिक दिक्कत ना होने पाए l

🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️

साथ ही लॉकडाउन के समय में भी हम खाली समय का बहुत ही बेहतर ढंग से उपयोग कर सकते हैं l नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को करके , क्योंकि यहां पर हम सोशल मीडिया(व्हाट्सएप और फेसबुक ..) का यूज घर से ही करके बहुत ही बेहतर वर्क कर सकते हैं l नेटवर्क मार्केटिंग में हम अपने समय को बहुत ही आसानी से बढ़ा सकते हैं , बाकी आप समझ ही रहे होंगे l

🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️

आवश्यकता इस बात की है की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव हम बहुत सोच समझ कर करें क्योंकि बहुत सारी कंपनियां अपना अपना कारोबार सही और गलत तरीके से कर रही हैं l

अधिक जानकारी के लिए -
अपना नंबर कमेंट बॉक्स में दें या फिर इस नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज करें l
सधन्यवाद l
राम कुमार सोनी
ओके लाइफ केयर डिसटीब्यूटर
गोंडा (उत्तर प्रदेश)
व्हाट्सएप नंबर :-

9616060558 & 9125399816

Ya Fir Mere What's app Group ko link press kar ke join kijiye
https://chat.whatsapp.com/J2m7RfnaJVKC3qFryhENdT

🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️

02/04/2021
मेरे मन की बात अथवा संदेश आप सभी के लिए-नमस्कार दोस्तों !आप सभी कैसे हैं ,आशा करता हूं अच्छे ही होंगे lआप सभी का दिन मंग...
16/03/2021

मेरे मन की बात अथवा संदेश आप सभी के लिए-
नमस्कार दोस्तों !
आप सभी कैसे हैं ,
आशा करता हूं अच्छे ही होंगे l
आप सभी का दिन मंगलमय हो l
https://youtu.be/qLFjPgT33v0
जहां तक मेरा विचार है , नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस केवल उन लोगों को नहीं करना चाहिए , जिनकी आय वर्तमान समय में ₹1,00000 महीने है और आने वाले 2040 तक ₹10,00000 रुपए महीने हो जाएगा , ऐसी संभावना हो l
इसके अलावा जो ऑलरेडी लखपति करोड़पति हैं , उन्हें भी नहीं करना चाहिए , जिन्हें अपनी लाइफ में आवश्यकता के अनुरूप मान- सम्मान मिल रहा हो l https://www.facebook.com/113290930213345/posts/185494002993037
इसके अलावा हर एक व्यक्ति चाहे वह डॉक्टर हो , इंजीनियर हो , वकील हो , बिजनेसमैन हो या फिर विद्यार्थी हो वगैरह वगैरह कुछ भी हो l
उन सब के लिए डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां हैं l बहुत से ऐसे उदाहरण हैं जहां पर उपर्युक्त सभी फील्ड के लोग नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं l
आवश्यकता इस बात की है कि हम नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव सोच समझ कर करें -
1-जो कंपनी भारत सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस को फालो करते हुए वर्क कर रही है l 2-कंपनी के प्रोडक्ट हमारे घर की जरूरत के हो l जिन्हें हम अधिक से अधिक यूज करते हो l
3- कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी , पैकेजिंग और प्राइस मार्केट के ब्रांडेड कंपनियों के बराबर हो या उससे कम में हो l
https://youtu.be/kMe01z7zwsA
यदि हम - आप ऐसी कंपनी का चुनाव करते हैं तो निश्चित रूप से हमें सफलता मिलेगी l
हमें टाइम फ्रीडम और मनी फ्रीडम मिलेगा l
वैसे हम - आप कम से कम 40 साल तक सरकारी या प्राइवेट जॉब करते हैं और वहां से हमें टाइम फ्रीडम और मनी फ्रीडम नहीं मिल पाता है l लास्ट में हमारी जो सेविंग हो पाती है वह हमारे स्वास्थ्य के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट और बच्चों की शादी वगैरह में जाती है l
https://youtu.be/T9VfcL4cJ44
लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग यह कहती है कि यदि आप उपर्युक्त बताई गई कंपनी का चुनाव करके 2 से 4 साल कंपनी के एजुकेशन सिस्टम को फॉलो करते हुए करेंगे तो जो आपका सरकारी अथवा प्राइवेट जॉब में 40 सालों में नहीं हो पाता है उससे कहीं ज्यादा यहां हो सकता है l
यहां पर मैं फिर दोहराना चाहूंगा,बहुत सारे लोगों का उदाहरण है जिनके साथ यह हो पाया है और वह टाइम फ्रीडम और मनी फ्रीडम के साथ-साथ मान सम्मान प्राप्त करते हुए , एक अच्छी लाइफ स्टाइल जीवन का आनंद ले रहे हैं और भारत भ्रमण करने का एक सुनहरा अवसर उनके पास होता है l https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=130766262042772&id=684393151954885
यहां तक कि विदेशों में भी जाने का अवसर उन्हें प्राप्त होता है l मैं समझता हूं कि यह सरकारी अथवा प्राइवेट जॉब को करते हुए किसी भी प्रकार से संभव नहीं हो पाएगा l यदि मान लेते हैं संभव हो भी पाएगा तो कितने परसेंट लोगों के लिए l
अत: यदि आपकी वर्तमान आय ₹1,00000 महीने से कम है और आने वाले 2040 तक ₹10,00000 रुपए होने की संभावना नहीं है , तो आइए आपका स्वागत है ओके लाइफ केयर परिवार में हम - सब साथ मिलकर इस व्यवसाय को पार्ट टाइम में सोशल मीडिया (व्हाट्सएप और फेसबुक) का यूज करते हुए तथा अपने वर्तमान जाब और व्यवसाय अथवा पढ़ाई के साथ-साथ करते हैं और उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ते हैं l
सधन्यवाद ,
राम कुमार सोनी
गोंडा उत्तर प्रदेश l
व्हाट्सएप नंबर -
9125399816 & 9616060558

https://youtu.be/1v6zPWBt2PQ

Address

Gonda Oudh
271001

Opening Hours

Monday 9:30am - 5:30pm
Tuesday 9:30am - 5:30pm
Wednesday 9:30am - 5:30pm
Thursday 9:30am - 5:30pm
Friday 9:30am - 5:30pm
Saturday 9:30am - 5:30pm

Telephone

+917355024186

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ok Life Care Gonda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Ok Life Care Gonda:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram