Dr. Ravi Kumar Singh

Dr. Ravi Kumar Singh consultant physician,cardiologist and diabetologist

14/04/2025
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं🌞
03/02/2025

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं🌞

Kidney Stone यूरिनरी सिस्टम से जुड़ी एक आम स्वास्थ्य समस्या है जो कई लोगों को प्रभावित करती है। सही समय पर इसकी पहचान कर...
03/02/2024

Kidney Stone यूरिनरी सिस्टम से जुड़ी एक आम स्वास्थ्य समस्या है जो कई लोगों को प्रभावित करती है। सही समय पर इसकी पहचान कर इलाज न करवाने पर इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि शरीर में होने वाले कुछ ऐसे बदलावों पर गौर किया जाए जो किडनी स्टोन का संकेत देते हैं। आइए जानते हैं किडनी की पथरी के ऐसे ही कुछ लक्षण-

किडनी स्टोन नमक और मिनरल का कठोर जमाव है, जो अक्सर कैल्शियम या यूरिक एसिड से बने होते हैं। यह किडनी के अंदर बनते हैं और यूरिनरी ट्रैक्ट के जरिए शरीर के अन्य भागों में जा सकते हैं। इनके आकार भिन्न-भिन्न होते हैं। कुछ किडनी स्टोन काफी छोटे होते हैं, तो कुछ इतने बड़े हो सकते हैं कि वे पूरी किडनी को प्रभावित कर सकते हैं। आप इन वॉर्निंग साइन्स से किडनी स्टोन की पहचान कर सकते हैं-

पीठ, पेट या बाजू में दर्द

अगर आपको अपनी पसलियों के नीचे, बाजू और पीठ पर दर्द महसूस हो रहा है, तो यह किडनी स्टोन हो सकता है। जैसे ही किडनी स्टोन अन्य भागों में फैलता है, यह दर्द आपके पेट और कमर के क्षेत्र तक फैल सकता है। यह दर्द सबसे गंभीर प्रकार के दर्द में से एक है। कुछ लोग इस दर्द की तुलना बच्चे को जन्म देने या चाकू से वार किए जाने से करते हैं।

यूरिन करते समय दर्द या जलन होना

अगर आपको पेशाब करते समय तेज दर्द या जलन महसूस हो रही हैं, तो यह भी किडनी स्टोन का संकेत हो सकता है। जब पथरी यूरेटर और ब्लैडर के बीच पहुंच जाती है, तो आपको पेशाब करते समय दर्द महसूस होने लगेगा। हालांकि, कई लोग इसे यूटीआई समझकर नजरअंदाज कर देते हैं।

बार-बार यूरिन आना

अगर आपको सामान्य से अधिक तुरंत या बार-बार बाथरूम जाने की आवश्यकता महसूस हो रही है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। यह संकेत हो सकता है कि पथरी आपके यूरिनरी ट्रैक्ट के निचले हिस्से में चली गई है।

पेशाब में खून आना

पेशाब में खून आना किडनी स्टोन के आम लक्षणों में से एक है। इस लक्षण को हेमट्यूरिया भी कहा जाता है। इसमें खून का रंग लाल, गुलाबी या भूरा भी हो सकता है। अगर आपको भी अपने अंदर यह लक्षण नजर आ रहा है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे।

बदबूदार पेशाब आना

आमतौर पर यूरिन साफ होता है और इसमें किसी तरह की कोई तेज गंध नहीं आती है। हालांकि, किडनी स्टोन होने पर आपके यूरिन से बदबू आ सकती है। साथ ही यह किडनी या यूरिनरी ट्रैक्ट के किसी अन्य भाग में संक्रमण का संकेत भी हो सकता है।

मतली और उल्टी

किडनी स्टोन होने पर मतली और उल्टी होना आम बात है। किडनी में पथरी जीआई ट्रैक्ट यानी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में नसों को ट्रिगर कर सकती है, जिससे पेट खराब हो सकता है और मतली और उल्टी की समस्या हो सकती है।

बुखार और ठंड लगना

बुखार और ठंड लगना भी किडनी स्टोन का एक संकेत हो सकता है। यह किडनी स्टोन की एक गंभीर जटिलता हो सकती है। किडनी स्टोन के अलावा यह लक्षण अन्य गंभीर समस्याओं का भी संकेत हो सकता है। ऐसे में बुखार होने या ठंड लगने पर डॉक्टर से संपर्क जरूर करें

Address

Gopalganj

Opening Hours

Monday 8am - 4pm
Tuesday 8am - 4pm
Wednesday 8am - 4pm
Thursday 8am - 4pm
Friday 8am - 4pm
Saturday 8am - 4pm
Sunday 8am - 12am

Telephone

+917011388326

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Ravi Kumar Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr. Ravi Kumar Singh:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category