
02/02/2023
*चिकित्सा के क्षेत्र में विश्वसनीय नाम है टाईटेनीयम हॉस्पिटल*
गोरखपुर के तारामंडल स्थित टाईटेनीयम हॉस्पिटल चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है । यह अस्पताल गोरखपुर एवं आस पास के क्षेत्रों के लिए उचित एवं किफ़ायती चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां गंभीर मरीजों समेत अन्य रोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था है। यह अस्पताल समाज के सभी वर्गों के लिए भी बेहतर सुविधा देने में सहायक है। हॉस्पिटल के निदेशक डा. विवेक मिश्रा ने कहा कि यह अस्पताल जिस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ा है उसमें यह खरा उतरेगा। इसकी बुनियाद बताती है कि यहां हरेक मरीजों के लिए उत्तम व अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। प्रबंधक विकास मिश्रा ने कहा कि यहां के रोगियों को बेहतर इलाज के लिए बड़े शहरों में रेफर नहीं होना पड़ेगा। यहां से मरीजों को पलायन रोकने में यह अस्पताल सक्षम है। अत्याधुनिक उपकरणों से यहां का आईसीयू लैस है जो गंभीर मरीजों के इलाज में सहायक सिद्ध होगा।यह अस्पताल हरेक सुविधाओं से सुसज्जित है। 24 घंटे बेहतर सेवा के लिए तत्पर है।यहाँ शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर सेवा देने के लिए आते हैं।
Hospital
# Gorakhpur
Mob - 099119 00930