14/09/2025
एडेनॉयड हाइपरट्रॉफी क्या है?
एडेनॉयड (Adenoids) नाक के पीछे, गले के ऊपरी हिस्से में स्थित एक लसीका (lymphoid) ऊतक होते हैं।
लक्षण (Symptoms):
1.लगातार नाक बंद रहना
2.मुंह से सांस लेना
3.खर्राटे (Snoring)
4.नींद में रुक-रुक कर सांस लेना (Sleep apnea)
5.नाक से आवाज़ आना (Nasal voice)
6.कान में बार-बार इन्फेक्शन या कम सुनाई देना (Eustachian tube blockage)
एंडोस्कोपिक एडेनॉइडेक्टॉमी (Endoscopic Adenoidectomy) इस प्रक्रिया का एक आधुनिक और सुरक्षित तरीका है जिसमें एंडोस्कोप (एक पतली ट्यूब जिसमें कैमरा और लाइट होती है) की मदद से एडेनॉयड को हटाया जाता है।
"डॉ. केतन अग्रवाल, श्रीयन हॉस्पिटल में माइक्रोडिब्राइडर और कोब्लेटर जैसी अत्याधुनिक तकनीकों की सहायता से एंडेनॉइडेक्टॉमी (Adenoidectomy) सर्जरी सफलतापूर्वक करते हैं, जिससे मरीजों को कम दर्द, कम रक्तस्राव और तेज़ रिकवरी का लाभ मिलता है।"