Dr. Akash Dube - Dental Surgeon in Peppeganj Gorakhpur

Dr. Akash Dube - Dental Surgeon in Peppeganj Gorakhpur Dr. Akash Dube is a Senior BDS Dental surgeon,
Practicing in Main Market near Sabzi Mandi Peppeganj. Dentist at Gorakhpur, Uttar Pradesh

30/03/2023

स्थानः निकट सब्जी मंडी, पोस्ट आफिस रोड, पीपीगंज, गोरखपुर
सौजन्य सेः अमर उजाला फ़ाउंडेशन तथा इंडियन डेंटल एसोसिएशन, गोरखपुर

16/01/2023
22/07/2022
जिस तरह घुटने का प्रत्यारोपण , कोई भी सर्जरी 100% मरीजों में सफल  नहीं होता, रूट कैनाल का फेल हो जाना भी सामान्य है परन्...
21/04/2022

जिस तरह घुटने का प्रत्यारोपण , कोई भी सर्जरी 100% मरीजों में सफल नहीं होता, रूट कैनाल का फेल हो जाना भी सामान्य है परन्तु कुशल चिकित्सक द्वारा किया गया कार्य 95-99% तक सफल होता है।

20/04/2022

आरसीटी/रूट कैनाल / दाँतों के नसों का दर्दरहित इलाज
संपूर्ण प्रक्रिया समझने हेतु एजुकेशनल विडिओ

दाँतो पर ज्ञान, Season 2
19/10/2021

दाँतो पर ज्ञान, Season 2

दाँतो के बीच गैप:10 मे से 3 भारतीय आगे के दाँतो में गैप से परेशान हैं। वे यह तो चाहते हैं कि उनका यह गैप न दिखे पर जानका...
04/01/2021

दाँतो के बीच गैप:
10 मे से 3 भारतीय आगे के दाँतो में गैप से परेशान हैं। वे यह तो चाहते हैं कि उनका यह गैप न दिखे पर जानकारी के अभाव में आजीवन एक प्रकार की कुंठा से पीड़ित रहते हैं।
इलाज: 1- विनियर (Veneers) - विनियर एक आपके दाँतो के रंग का ही कवर होता है जिसे दाँतो की अगली सतह पर चिपकाया जाता है। यह देखने में बहुत ही खूबसूरत होता है और लगाने के बाद गैप इस प्रकार भरा लगता है जैसे पहले कभी न रहा हो।
2: क्राउन/ कैप ब्रिज- इस प्रकिया में भी दाँतो के रंग के कवर को चिपकाया जाता है, परन्तु यह दाँतों पर चारो तरफ से चिपका रहता है। देखने में यह भी काफी सुंदर होता है।
3: कंपोजिट बिल्ड अप : इस प्रक्रिया में दोनो दाँतो के बीच में लाइट मशीन द्वारा मसाला चिपका दिया जाता है, यह उपर के दोनो इलाज के मुकाबले कम टिकाउ होता है। परन्तु देखनें में खूबसूरत यह भी लगता है।
5: Orthodontic Treatment : इस विधि से बिना दाँतो को किसी प्रकार से घिसे ही तारों के माध्यम से गैप भर दिये जाते हैं, पर इस प्रक्रिया में समय लगता है।
निष्कर्ष : यदि आपके दाँतो में गैप है, तो अपने दंत चिकित्सक से मिलें, वो इसे आसानी से ठीक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बिल्कुल दर्द रहित होती है।

नववर्ष की हृदय से शुभकामनाएं... आप सपरिवार प्रसन्न एवं स्वस्थ रहें यही प्रभु से कामना है। डा०आकाश दूबे, बीडीएस, पीपीगंज,...
31/12/2020

नववर्ष की हृदय से शुभकामनाएं... आप सपरिवार प्रसन्न एवं स्वस्थ रहें यही प्रभु से कामना है। डा०आकाश दूबे, बीडीएस, पीपीगंज, गोरखपुर

इस नववर्ष पर गुटखा, तंबाकू के परित्याग का प्रण लें... आइये इस वर्ष को अपने स्वास्थ्य के प्रति प्रेम से शुरू करें...
31/12/2020

इस नववर्ष पर गुटखा, तंबाकू के परित्याग का प्रण लें... आइये इस वर्ष को अपने स्वास्थ्य के प्रति प्रेम से शुरू करें...

पायरिया : ज्यादातर लोगों को लगता है कि पायरिया मुँह से बदबू आने को कहते हैं। परन्तु वास्तव में पायरिया मसूड़ो में सूजन औ...
28/12/2020

पायरिया : ज्यादातर लोगों को लगता है कि पायरिया मुँह से बदबू आने को कहते हैं। परन्तु वास्तव में पायरिया मसूड़ो में सूजन और लाली के रूप में शुरुआत करता है। धीरे धीरे मसूड़ो के नीचे की हड्डियां(Tooth Socket) गलने लगती हैं और दाँतों में हल्का दर्द या दाँतो का हिलना प्रारंभ हो जाता है। ज्यादातर लोगों को दाँत पर दाँत दबाने से पायरिया में होने वाले दर्द में आराम मिलता है। पायरिया आगे बढ़ने के साथ दाँतो का हिलना प्रारंभ हो जाता है और समय से पहले दाँत गिर जातें हैं।
लक्षण: 1-ढीले मसूड़े, मसूड़ो की सूजन, ब्रश करते वक्त या छूने से खून आना
2: मुँह से बदबू आना
3: मसूड़ों में मवाद का बनना ( Advanced Stage)
4: चबाने पर दाँतो में दर्द
5: मसूड़ों का दाँतों से नीचे सरक जाना जिस कारण दाँत सामान्य से लम्बे लगते हैं।
6: दाँतो में गैप बन जाना जिसमें खाना फंसना और कभी कभार दर्द और हल्की सूजन आना

पायरिया के कारण :
1: दाँतो की बेहतर सफाई न हो पाना
2: खाने के बाद सफाई का ध्यान न रखना
3: दाँतो का पीलापन, पपड़ी जमना, दाँत गंदे होना
4: शुगर का बढ़ा रहना:
ज्यादातर डायबिटिक मरीजों में पायरिया हो ही जाता है। ऐसे में सफाई का विशेष ध्यान देना आवश्यक हो जाता है।

पायरिया का इलाज:
1: दोनो टाइम ब्रश करना, सोने के पहले गुनगुने पानी में नमक डालकर कुल्ला करना
2: फ्लाॅस : धागे से दो दाँतो के बीच की सफाई करना
3: अपने दंत चिकित्सक से समय समय पर परामर्श लेना
4: बदबू, हिलते दाँत, गंदे दाँत की स्थिति में बेहतर डेंटिस्ट के द्वारा दाँतो की अल्ट्रासोनिक सफाई, डीप क्लीनिंग, दी गयी एंटीबायोटिक इत्यादि से तत्काल लाभ मिलता है।
निष्कर्ष : गंदे दाँत, बदबू, मसूड़ों का ढीला होना इत्यादि पायरिया के लक्षण हैं और समय रहते इलाज होने से पायरिया से 100% बचाव संभव है।
Be Happy, Keep Smiling... Share if you care 😊
Dr. Akash Dube, Post-1

23/12/2020

इस पेज को दांत एवं मुख्य संबंधी जानकारियों को साझा करने के लिए बनाया गया है, आप सभी का इस पेज पर स्वागत है।

Address

Gorakhpur

Opening Hours

Monday 10am - 8:30pm
Tuesday 10am - 8:30pm
Wednesday 10am - 8:30pm
Friday 10am - 8:30pm
Saturday 10am - 8:30pm
Sunday 10am - 8:30pm

Telephone

+917860912077

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Akash Dube - Dental Surgeon in Peppeganj Gorakhpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr. Akash Dube - Dental Surgeon in Peppeganj Gorakhpur:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram