
15/09/2023
कल दिनांक 14 सितंबर 2023 को शाम 4:30 बजे गोविंद बल्लभ पंत पार्क,गोरखपुर में आगामी 24 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार- विमर्श किया गया। मीटिंग में मुख्य रूप से डॉ0अमर सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर सेंट जोसेफ वूमेन कॉलेज गोरखपुर) डॉ0 अनिल यादव (कार्यकारी सदस्य UPYSA) , डॉ0 सुभाष सिंह,योगी अभिषेक मिश्रा(योगाचार्य, आयुष विभाग) डॉ0 प्रमोद राय (योगाचार्य, होम्योपैथी विभाग)श्री राम आशीष विश्वकर्मा, श्री आशीष सिंह, श्रीमती मंजूलता गुप्ता। (जज UPYSA),श्री विकास गुप्ता (जज UPYSA, श्री विवेक गुप्ता,श्री बजरंगी जैसवाल ,श्री राघव पांडेय (जज UPYSA ),श्री संजय यादव आदि उपस्थित रहे। टीम - डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन, गोरखपुर।