26/04/2020
तबीयत खराब हो तो न हों परेशान, एक कॉल पर AIIMS के डॉक्टर देंगे सलाह ।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टेलीमेडिसिन सुविधा की शुरुआत बृहस्पतिवार से कर रहा है। इसके लिए एम्स प्रशासन ने दो नंबर सार्वजनिक किए हैं। इन नंबरों पर वे ही मरीज फोन कर सकते हैं, जिनका एम्स में पहले से ही पंजीकरण होगा। अन्य मरीजों के लिए यह सुविधा नहीं है। इसके अलावा इमरजेंसी सेवा में भी इन नंबरों पर कॉल करके सलाह नहीं ली सकती है। एम्स के उपनिदेशक ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि सोमवार से शुक्रवार सुबह नौ बजे से लेकर एक बजे तक 0551-2205501, 0551-2205585 नंबर पर संपर्क कर पंजीकृत मरीज परामर्श ले सकते हैं।
14 विभागों में शुरू की गई है टेलीमेडिसिन सुविधा एम्स में लॉकडाउन को देखते हुए शुरुआती तौर पर 14 विभागों में ओपीडी सुविधा शुरू की गई है।
इनमें सामान्य चिकित्सा विभाग, हड्डी रोग विभाग, श्वसन रोग विभाग, मनोरोग चिकित्सा विभाग, नाक, कान, गला रोग विभाग, शिशु रोग विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, नेत्र एवं चिकित्सा विभाग, त्वचा रोग विभाग, दंत चिकित्सा विभाग, शारीरिक चिकित्सा एंव पुर्नवास विभाग, विकिरण चिकित्सा विभाग, सामुदायिक मेडिसिन एवं फैमिली मेडिसिन विभाग शामिल हैं।
कैंसर रोगी 9369106142 और 9721526805 पर करें संपर्क
हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल एवं शोध संस्थान ने लॉकडाउन की वजह से ओपीडी बंद कर दी है। ऐसे में मरीजों की सुविधा के लिए टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू की है। यह जानकारी संस्थान के सचिव उमेश कुमार सिंहानिया ने दी है। बताया कि केवल गंभीर मरीजों का इलाज इमरजेंसी सेवा में होगा।
इसके लिए सुबह 10 बजे तक पंजीकरण हो सकेगा। इसके अलावा कैंसर रोगी सुबह 10 बजे से लेकर दो बजे तक 9369106142 और 9721526805 नंबर पर संपर्क कर सलाह ले सकते हैं। बताया कि अगर मरीजों को दवा का असर नहीं हो रहा है, तो वह परिजनों को भेजकर दवा मंगा सकते हैं।