21/04/2018
⭐ मुंहासे क्यों निकलते हैं ?⭐
कील -मुहांसे और झाइयां युवा लड़कों और लड़कियों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई हैं। इससे सुंदर चेहरा तो बदसूरत हो ही जाता है ,साथ ही एक हीन भावना भी पैदा हो जाती है। संसार में कोई भी नहीं चाहता कि उसको मुंहासे हो, बल्कि जो कोई भी मुंहासों का शिकार हो जाता है, वह उनके कारण तथा इलाज के लिए बहुत चिंतित रहता है।
मुंहासे निकलने के लिए कई कारण होते हैं ।हमारी त्वचा की निचली परत में तेल ग्रंथियां (Oil Glands) होती हैं ,जिन्हें सिबेशस ग्रंथियां ( Sebaceous Glands) कहते हैं ।ये त्वचा को मुलायम रखने के लिए बालों की जड़ों में सतत तेल पैदा करती रहती हैं ,जो त्वचा के छोटे-छोटे छिद्रों द्वारा ऊपर आता रहता है। कोशिकाओं से निकलने वाली गंदगी या बाहरी गंदगी के कारण जब कभी यह छिद्र रुक जाते हैं ,तब तेल इन ग्रंथियों से बाहर नहीं निकल पाता ।परिणाम यह होता है कि तेल -ग्रंथियां फूल जाती हैं और इस फूली हुई ग्रंथि पर कुछ जीवाणु आसानी से हमला कर देते हैं ।फूली हुई ग्रंथ कि उनसे सुरक्षा के लिए रक्त के श्वेतकण आगे आ जाते हैं और बचाव के दौरान नष्ट हुए श्वेत रक्तकण मवाद (pus) के रूप में इस ग्रंथी के चारों ओर जमा हो जाते हैं।इसी को हम मुहांसा निकलना कहते हैं।
कभी-कभी त्वचा के किसी रोग के कारण भी मुंहासे हो जाते हैं। शरीर की कुछ अन्य बीमारियां भी मुंहासे निकलने में सहायक होती हैं और अधिक मिर्च-मसालों वाले खाद्य पदार्थ भी मुहांसों का कारण हो सकते हैं।
मुंहासे आमतौर पर 12 से 15 साल की उम्र में निकलना शुरू होता है और 20 से 25 वर्ष की आयु तक निकलते रहते हैं।इसका कारण यह है कि इस उम्र में तेल ग्रंथियां अधिक क्रियाशील रहती हैं और अधिक तेल पैदा करती हैं लड़कों में तेल ग्रंथियों की क्रियाशीलता लड़कियों की तुलना में अधिक होती है, इसलिए लड़कों को लड़कियों की अपेक्षा अधिक मुंहासे निकलते हैं।
मुंहासे अधिकतर मुंह पर ही निकलते हैं ,लेकिन कुछ व्यस्कों की छाती और कमर के ऊपरी भागों और कंधों पर भी निकल आते हैं।इसका कारण यह है कि शरीर के इन हिस्सों में तेल- ग्रंथियां दूसरे हिस्सों की अपेक्षा अधिक होती हैं।
चेहरे पर अधिक मुंहासे निकलने पर डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी है।डॉक्टर इनके निकलने का कारण पता लगाकर उचित दवा दे सकते हैं।मुंहासों पर ना तो बाजारू क्रीम लगानी चाहिए और ना ही दबा कर इनका मवाद निकालना चाहिए।ऐसा करने से मुंहासे वाले स्थान पर काला निशान बन जाता है।
मुहांसों को निकलने से रोकने के लिए त्वचा को साफ रखना बहुत जरूरी है। चेहरे को ठंडे पानी से कई बार धोकर मुलायम कपड़े से पोंछना चाहिए।शारीरिक व्यायाम करने से भी मुंहासे निकलने की आशंका कम हो जाती है,क्योंकि व्यायाम के कारण रक्त का बहाव तेज हो जाता है और तेल ग्रंथियों में रुकावट नहीं आने पाती।
अगर इस तरह की समस्या से परेशान हो तो किसी भी अच्छे होम्योपैथिक डॉक्टर से सलाह व दवा लेकर इस्तेमाल करें या संपर्क करें :
*🌟कर्मक्षेत्र मेडीकेयर🌟*