Hanuman Prasad Poddar Cancer Hospital & Research Institute

Hanuman Prasad Poddar Cancer Hospital & Research Institute Hanuman Prasad Poddar Cancer Hospital & Research Institute is having all the facilities to treat cancer patients.

19/08/2025

"हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल (गीता वाटिका, गोरखपुर) द्वारा पीएचसी खजनी में आयोजित कैंसर जागरूकता लाइव सेशन – जानिए कैंसर के लक्षण, बचाव और इलाज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।"

🇮🇳 Happy 79th Independence Day! 🇮🇳79 years of freedom, billions of dreams, and the unwavering spirit of unity.On this sp...
15/08/2025

🇮🇳 Happy 79th Independence Day! 🇮🇳
79 years of freedom, billions of dreams, and the unwavering spirit of unity.
On this special day, let’s honor our past, celebrate our present, and work for a brighter future.
Let the tricolor always fly high—Jai Hind! ✨

मुख्य चिकित्सा अधिकारी- कुशीनगर  के  सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तुर्कहाँ, खड्डा, कुशीनगर,  के  प्रांगण में दिन...
11/08/2025

मुख्य चिकित्सा अधिकारी- कुशीनगर के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तुर्कहाँ, खड्डा, कुशीनगर, के प्रांगण में दिनांक 7 अगस्त, 2025 दिन गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया समाज के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में दिखाने आए 144 मरीजों में कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी ने सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव की मदद से इनके कैंसर संबंधित लक्षण की जांच की तथा उचित परामर्श दिया। उनकी समस्या के अनुसार इलाज के लिए आए मरीजों अस्पताल के तरफ से समुचित नि:शुल्क दवाई दी गई।
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं अस्पताल मे आए सभी लोगों को कैंसर से बचाव, लक्षण एवं इलाज के बारे में समझाया गया कि यदि कैंसर का समय पर इलाज नहीं किया गया तो यह शरीर के अन्य भागों में भी फैल सकता है। डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कैंसर को रोकने के तरीके निवारण हमेशा इलाज से बेहतर है। भरपूर पानी से मूत्राशय के कैंसर का खतरा कम करने में विशेष रूप से उपयोगी है क्योंकि पानी कैंसर का कारण बनने वाले एजेंटों की एकाग्रता को कम कर सकता है और उन्हें नष्ट कर सकता है। स्वस्थ आहार खाने में कोई संदेह नहीं है। विभिन्न फलों, सब्जियों, अनाज और दालों से भरे एक स्वस्थ आहार एक स्वस्थ जीवन शैली की कुंजी है जो विभिन्न प्रकार के कैंसर के विकास के जोखिम को कम रखती है। हरी सब्जियां खाने का सुझाव इसलिए है क्योंकि ये मैग्नीशियम में समृद्ध होती हैं जो कैंसर का खतरा कम करती हैं। यह विशेष रूप से महिलाओं में पेट के कैंसर के खतरे को कम करता है। अपने आहार में ब्राजील नट्स शामिल करें जो सेलेनियम से भरे होने के कारण मूत्राशय, फेफड़े और कोलोरेक्टल कैंसर के विकास के जोखिम को कम करने का काम करता है। भरपेट भोजन करना सांस लेने की प्रणाली को विफल कर सकता है जिससे विषाक्त कैंसर को पैदा करने वाली हवा बाहर निकलती है। जो कैफीन युक्त कॉफ़ी के 5 या उससे अधिक कप पीते हैं उनमें कम कॉफ़ी पीने वालों की तुलना में मस्तिष्क, मुंह और गले के कैंसर के विकास की कम संभावना होती है। शिविर प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने कैंसर के बारे में सभी लोगों की जिज्ञासाओं को दूर करते हुए कहा कि हर साल लाखों लोग इस बीमारी का शिकार होते हैं, लेकिन समय पर जागरूकता और जल्दी पता चलने से कई लोग इस पर काबू पाते हैं। इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में सतर्क रहना और समय पर जांच कराना महत्वपूर्ण है। इस तरह के शिविर कैंसर को उजागर करने और लोगों को वित्तीय बाधाओं के बिना अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कैंसर से बचाव के लिए धूम्रपान न करने, बीवी, बच्चों आदि के सामने धूम्रपान न करने की सलाह दी। तम्बाकू और शराब के सेवन से भी मुंह के कैंसर से कोई ग्रसित हो जाता है। इसलिए इनका सेवन कतई नहीं करना चाहिए। माता-पिता को संतुलित आहार लेने, जंक फूड आदि न करने तथा हरी पत्तेदार सब्जियां खाने को बताए जिससे स्वस्थ जीवन शैली बनी रहे। विशेष रूप से 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को अपने स्वयं की स्तनों और गर्भाशय ग्रीवा में कैंसर के लक्षण की जांच करते रहना चाहिए, क्योंकि प्रारंभिक अवस्था में निदान होने पर कैंसर पूरी तरह से ठीक हो सकता है।
सभी लोगो को कैंसर से संबंधित IEC (सूचना शिक्षा संचार) सामग्री जैसे पत्रक, विवरण पुस्तिका, फ्लिपबुक, पोस्टर, लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि वितरित किया गया ताकि वे अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें जिससे हम साथ मिलकर कैंसर से लड़कर उसको जीतने न दें।
शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पारस नाथ गुप्ता, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. श्याम गुप्ता, डॉ. राहुल सिंह, अजय श्रीवास्तव, मनोज कुमार, अजिताभ, सत्यवती तिवारी, रामसूरत सिंह, अरुण कुमार, विनोद, ओंकार, नारद मुनि, स्वास्थ्य केन्द्र में आए डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा।

🎗 ब्रेस्ट कैंसर से रहें सतर्क, जीवनभर रहें सुरक्षित!हर महीने स्वयं जांच करें, बदलाव महसूस हो तो डॉक्टर से मिलें।जल्दी पह...
07/08/2025

🎗 ब्रेस्ट कैंसर से रहें सतर्क, जीवनभर रहें सुरक्षित!
हर महीने स्वयं जांच करें, बदलाव महसूस हो तो डॉक्टर से मिलें।
जल्दी पहचान = जीवन की रक्षा 🙏

07/08/2025
📍 स्थान: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर🤝 सहयोग समझौता (MoU)हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं ...
07/08/2025

📍 स्थान: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर
🤝 सहयोग समझौता (MoU)

हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान और एमएमएमयूटी, गोरखपुर के बीच कैंसर जागरूकता अभियान हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
इस साझेदारी का उद्देश्य युवाओं को कैंसर के प्रति जागरूक करना एवं डिजिटल माध्यम से समाज तक सही जानकारी पहुँचाना है।

🎯 मुख्य गतिविधियाँ:

कैंपस वॉकथॉन से अभियान की शुरुआत

छात्रों को "कैंसर केयर एम्बेसडर" के रूप में प्रशिक्षित करना

रील्स, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, लोकगीत व शॉर्ट फिल्म निर्माण

अस्पताल वेबसाइट और व्हाट्सएप चैटबॉट का तकनीकी सहयोग

प्रमाण पत्र, पुरस्कार एवं इंटर्नशिप के अवसर

इस समझौते पर एचपीपीसीएच के श्री उमेश सिंघानिया एवं एमएमएमयूटी के प्रो. जय प्रकाश ने हस्ताक्षर किए।

🙏 यह साझेदारी कैंसर के प्रति जनजागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है।

🎗 Now in Gorakhpur!All Cancer Treatments Under One Roof at Hanuman Prasad Poddar Cancer Hospital & Research Institute👨‍⚕...
06/08/2025

🎗 Now in Gorakhpur!
All Cancer Treatments Under One Roof at Hanuman Prasad Poddar Cancer Hospital & Research Institute

👨‍⚕️ Consult with Dr. Faraz Khan – Medical Oncologist from PGI Rohtak, Fortis-Gurugram & Tata Hospital.

🌍 Experience world-class cancer care in your city.
🔬 Services Available:
✔ Chemotherapy
✔ Immunotherapy
✔ Cancer Surgery
✔ Radiation

📍 Visit us in Gorakhpur
📞 Contact: 97215 26808
🌐 https://hppchri.in/

ll हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान llप्रोस्टेट कैंसर जागरूकता"प्रोस्टेट कैंसर से बचाव संभव है – समय ...
04/08/2025

ll हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान ll

प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता"
प्रोस्टेट कैंसर से बचाव संभव है – समय पर जांच कराएं!"

कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवा को कमज़ोर और ग्रामीण वर्गों तक पहुँचाने के प्रयास में मुख्य चिकित्सा...
02/08/2025

कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवा को कमज़ोर और ग्रामीण वर्गों तक पहुँचाने के प्रयास में मुख्य चिकित्सा अधिकारी- कुशीनगर के सहयोग से हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर, के प्रांगण में दिनांक 31 जुलाई 2025 दिन गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक एक नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 102 मरीज कैंसर के प्रति अपनी व्यक्तिगत शंकाओं का समाधान कराने आये। इनकी कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी ने सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव की मदद से पूरी गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की और मरीजों को उचित सलाह परामर्श एवं निशुल्क दवाई दी। शिविर के लिए निर्धारित समय से पहले ही मरीज अपने तीमारदारों के साथ पहुंचने लगे थे। ज्यादातर मरीज ग्रामीण इलाकों से आए।
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित संगिनी, आशा कार्यकर्ताओं एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा अस्पताल में आए लोगों को डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि दुनिया में सबसे आम कैंसर फेफड़े, प्रोस्टेट, कोलन (बड़ी आंत) और मलाशय के कैंसर हैं। भारत में महिलाओं में तीन सबसे आम कैंसर गर्भाशय ग्रीवा, स्तन और ग्रासनली (भोजन नली) के होते हैं, जबकि पुरुषों में सिर और गर्दन का क्षेत्र और ग्रासनली कैंसर से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। दुनिया भर में सिर और गर्दन के कैंसर के एक तिहाई से ज़्यादा मामले भारतीयों को प्रभावित करते हैं। जीवनशैली में बदलाव, नियमित जाँच और एचपीवी वैक्सीन जैसे टीकाकरण से 30-50% कैंसर की रोकथाम संभव है। स्वस्थ आहार लेना, तंबाकू से परहेज करना, शराब का सेवन कम करना और सक्रिय रहना जैसे सरल उपाय कैंसर के जोखिम को काफी कम कर सकते हैं। रोकथाम और समय पर पता लगाना ही अनमोल जीवन बचाने का एकमात्र तरीका है। शीघ्र पहचान और निवारक देखभाल ही एकमात्र तरीका है जिससे इस रोग को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। उपस्थित लोगों को समझाते हुए शिविर व्यवस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि कैंसर की रोकथाम के लिए सिर्फ़ कैंसर—जागरूकता ही काफ़ी नहीं है। हमें कैंसर से जुड़े कलंक से लड़ना होगा। यह एक बीमारी है, कोई फ़ैसला नहीं, और चिकित्सा विज्ञान में हुई प्रगति के कारण कई मरीज़ इलाज के बाद एक संतुष्ट जीवन जी रहे हैं। हमें कैंसर से उबर चुके लोगों के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण भी बदलना होगा। कैंसर के मरीज़ कमज़ोर नहीं होते—वे लचीले होते हैं। वे मानसिक और शारीरिक रूप से, कठिन काम कर सकते हैं, और अक्सर उम्मीदों से भी बढ़कर। यह देखकर बहुत दुख होता है कि मरीज़ अपनी स्थिति के कारण अवसर खो रहे हैं या काम पर कमतर आंके जा रहे हैं। अगर वे कैंसर से लड़ सकते हैं, तो वे कुछ भी हासिल कर सकते हैं। सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित करते हुए उन्होंने लोगों से कैंसर से प्रभावित लोगों को शिक्षित करने, उनके प्रति सहानुभूति रखने और उनका समर्थन करने पर जोर दिया ताकि साथ मिलकर, हम वैश्विक बोझ को कम कर एक आशाजनक भविष्य का निर्माण कर सकें।
शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीमान्त वर्मा, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. एस. के. दास, डॉ. प्रभू, डॉ. रन्जन, डॉ. आदति, डॉ. इन्दु, अजय श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, अतुल पांडेय, मुश्ताक अहमद, दीपक गुप्ता, हृषिकेश पांडेय, नारद मुनि, रामसूरत सिंह, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य बहुत ही प्रशंसनीय रहा।

📢 युवाओं को किया जाएगा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक!🎯 गोरखपुर में युवाओं को कैंसर समेत आठ प्रमुख स्वास्थ्य मुद्दों और साइबर...
02/08/2025

📢 युवाओं को किया जाएगा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक!
🎯 गोरखपुर में युवाओं को कैंसर समेत आठ प्रमुख स्वास्थ्य मुद्दों और साइबर सुरक्षा के प्रति किया जाएगा जागरूक।

🧠 यह अभियान एम्स गोरखपुर, स्वास्थ्य विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय, एवं हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान की संयुक्त पहल है।

👨‍⚕️ विशेषज्ञों की मदद से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले युवाओं को स्वास्थ्य और सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, जिससे वे खुद को और समाज को स्वस्थ बना सकें।

📌 "बढ़ेगी स्क्रीनिंग, सुधरेगा स्वास्थ्य व्यवहार" — इस अभियान के माध्यम से कैंसर और अन्य बीमारियों की पहचान और रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

#स्वस्थयुवा #कैंसरसेबचाव #स्वास्थ्य_अभियान

Address

Hanuman Prasad Poddar Marg, P. O. Gita Vatika
Gorakhpur
273006

Telephone

+919415331192

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hanuman Prasad Poddar Cancer Hospital & Research Institute posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Hanuman Prasad Poddar Cancer Hospital & Research Institute:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category