DR SHEO Narain Srivastava

DR SHEO Narain Srivastava Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from DR SHEO Narain Srivastava, Doctor, 187/2 SUMITRA NIWAS, BETIYAHATA, Gorakhpur.

मित्रों, पेंशनधारकों की सेवानिवृति के समय कम्युटेशन एमाउंट की रिकबरी पेंशन की धनराशि से 15 वर्षों तक कटौती करके की जाती ...
31/01/2025

मित्रों,
पेंशनधारकों की सेवानिवृति के समय कम्युटेशन एमाउंट की रिकबरी पेंशन की धनराशि से 15 वर्षों तक कटौती करके की जाती है। गत दिनों मामला कोर्ट में गया तो कोर्ट ने याचिका कर्ताओं के इस तर्क से सहमति व्यक्ति किया कि जब कम्युटेशन कि धनराशि दस वर्ष 11 माह में ही संम्पूर्ण वशूली हो जाती है तो 15 साल तक पेंशन से कटौती उचित नहीं तथा कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश से इस पर रोक लगा दिया था तथा उन पेंशन धारकों को जिनकी सेवानिवृति की अवधि 11 साल से अधिक हो गई थी उनकी पेंशन से कम्युटेशन की कटौती पर रोक लगा दी थी। अब इलाहाबाद हाईकोर्ट का ऐसे ही प्रकरण पर गत 15 जनवरी 2025 को अंतिम निर्णय आ गया है जिसमे 15 साल तक की जाने वाली कटौती को विधिसम्मत मानते हुए इसे नीतिगत निर्णय निरूपित किया है तथा घोषित किया है कि ऐसा नियमावली में ही प्राविधानित है और कार्मिकों ने स्वेक्षा से स्वीकार किया है तथा इसमें कोई परिवर्तन सरकार ही कर सकती है कोर्ट हस्तक्षेप नही कर सकता। याचिकाकर्ताओं के तर्क व याचिका को नामंजूर कर दिया है। निर्णय निराशाजनक है ।स्पष्टरूप से यह नीति व नियम अतार्किक व मनमानी है जिसे कोर्ट को संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप करना चाहिए था। अब सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद है अथवा सरकार स्वतः सदाशयता दिखाए अन्यथा वही नियम व वशूली बरकरार रहेगी।

देश के लाल पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जनदिवस पर उन्हें शत शत नमन, श्रद्धा सुमन। वन्दे मातरम। जय ज...
02/10/2023

देश के लाल पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जनदिवस पर उन्हें शत शत नमन, श्रद्धा सुमन। वन्दे मातरम। जय जवान जय किसान💐💐

16/10/2022

आज से नया फेसबुक शुरू हो रहा है,मेटा (META) के नाम से। नये नियम के अनुसार वे हमारी तस्वीरों का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं फेसबुक, मेटा और उनसे जुड़ी किसी भी संस्था को अपने डिवाइस में संचित तस्वीरों, संदेशों, जानकारियों आदि का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता, न तो वर्तमान का, न अतीत का, न भविष्य का।
मैं इस बयान के साथ फेसबुक/मेटा को नोटिस देता हूं कि वे मेरी इस प्रोफाइल या उससे जुड़ी सामाग्री का इस्तेमाल किसी तरह का खुलासा करने के लिए, कापी करने के लिए, वितरित करने के लिए, या कोई अन्य काम करने के लिए उपयोग नहीं कर सकते। इसका उलंघन मेरी निजता/ गोपनीयता का उलंघन होगा , जो विधि के अनुसार अपराध है और उसके लिए दण्ड का प्राविधान है।
नोट : (१) फेसबुक/मेटा सार्वजानिक संस्था/ संचार माध्यम है। इसलिए तमाम सदस्यों को चाहिए कि वे भी इस तरह की नोटिस उन्हें दे।
(२) यदि ऐसा नहीं करते हैं तो वे उपयोग/दुरुपयोग करने का अधिकार प्रात कर लेंगे।

14/09/2022
16/07/2022

सुप्रभात स्वजनों,
गमले में लगे आम के पौधे में टिकोरे आ रहे हैं। प्रतिकूल मौषम व परिस्थितियों में भी फल देना तो इन पौधों से सीखिए।

14/06/2022

**गंगे तव दर्शनार्थ मुक्तिः***

$ #आज प्रयाग नाम की सार्थकता इश्तहार बनने जा रही है$ #
प्रयाग को तीर्थराज कहा गया है। इसे सप्त‍पुरियों का पति कहा गया है जबकि उसके नजदीक काशी को उसकी सबसे प्रमुख पटरानी माना जाता है। पुराणों में कहा गया है कि अयोध्या, मथुरा, मायापुरी, काशी, कांची, अवंतिका (उज्जैन) और द्वारकापुरी, मोक्ष देने वाली हैं। इन्हें मोक्ष देने का अधिकार तीर्थराज प्रयाग ने ही दिया है।
प्रयाग तीर्थों के नायक हैं, तीर्थों के राजा हैं और मोक्ष देने वाली सातों पुरियां उनकी रानियां हैं। इनमें पटरानी का गौरव काशी को प्राप्त है। काशी तीर्थराज को सबसे ज्यादा प्रिय है। प्रयाग ने उन्हें मुक्ति देने का अबाध और अनंत अधिकार सौंप रखा है। पुराणकाल में उनके लिए कहा है- मुक्तिदाने नियुक्ता। वे मुक्ति देने के लिए नियुक्त की गई हैं।

सभी आत्मीय स्वजनों को-
03/04/2022

सभी आत्मीय स्वजनों को-

Address

187/2 SUMITRA NIWAS, BETIYAHATA
Gorakhpur
273001

Telephone

+919450042787

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DR SHEO Narain Srivastava posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to DR SHEO Narain Srivastava:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category