27/12/2023
"सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु ए कातिल में है "
अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की राष्ट्र भावना को चरितार्थ करने के लिए नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन (NMO) के डॉक्टर, बीआरडी मेडिकल कालेज और एम्स के विद्यार्थियों ने जिला कारागार,जहां बिस्मिल जी को 19 दिसंबर को फांसी दी गई थी, में मेडिकल कैंप कर 650 कैदी मरीजों को देखा, जांच की एवं दवाइयां वितरित की। इस कैंप में नेत्र रोग विभाग,अस्थि रोग विभाग,चर्म रोग,मेडिसिन,नाक कान गला, दंत रोग के चिकित्सकों के सेवा देने के साथ पैथोलॉजी विभाग ने आवश्यक जांच भी करने का काम किया। इस अवसर पर Dr. Mahendra Agrawal (सर संघ चालक, गोरक्ष प्रान्त), Dr. Y. Singh, Dr. Amit Kumar Singh (प्रांत सचिव), Dr. Amit Srivastava, Dr. Siddharth Agarwal, Dr. Vinay Kumar Rai, Dr.Amit Kumar, Dr.Rajkumar Singh और अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर गोरखपुर जेल पधारे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल जी ने सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा NMO गोरक्ष प्रांत के संरक्षक और गोरखपुर के वर्तमान महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव , नगर मजिस्ट्रेट श्री मंगलेश दूबे जी, वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री दिलीप कुमार पाण्डेय जी तथा जेलर श्री अरुण कुमार कुशवाहा जी ने विद्यार्थियों से मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया।
इस कैंप में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, आईडीए सहजनवां, सचल चिकित्सालय और सेवा भारती का सम्मिलित योगदान रहा ।
🙏🙏🙏🙏