Fast News Plus

Fast  News Plus Fast News Plus takes news beyond reporting. We bring perspective to every issue and how it affects a

Tillu Tajpuria: गोल्डी बराड़ ने ली टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी, फेसबुक पर पोस्ट किया कबूलनामा     गैंगस्टर ग...
02/05/2023

Tillu Tajpuria: गोल्डी बराड़ ने ली टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी, फेसबुक पर पोस्ट किया कबूलनामा
गैंगस्टर गोल्डी ने फेसबुक पर पोस्ट करके कबूल किया है कि उसने ही टिल्लू की हत्या कराई है। गैंगस्टर गोल्डी ने लिखा कि आज जो दिल्ली की तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया का मर्डर हुआ है। वो हमारे भाई ने योगेश टुंडा और दीपक तीतर ने किया है। गोगी मान भाई के नुकसान में टिल्लू ने जिम्मेदारी ली थी और ये शुरू से ही हमारे भाइयों का दुश्मन था।
दिल्ली की तिहाड़ जेल में हुए गैंगवार में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (33) की हत्या हुई है। जबकि एक घायल है। टिल्लू की हत्या से दिल्ली पुलिस में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि जेल में गैंगस्टर टिल्लू पर जानलेवा हमला हुआ। तिहाड़ जेल प्रशासन गैंगस्टर टिल्लू को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में लेकर पहुंचा। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। टिल्लू की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है।

गैंगस्टर गोल्डी ने फेसबुक पर पोस्ट करके कबूल किया है कि उसने ही टिल्लू की हत्या कराई है। गैंगस्टर गोल्डी ने लिखा कि आज जो दिल्ली की तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया का मर्डर हुआ है। वो हमारे भाई ने योगेश टुंडा और दीपक तीतर ने किया है। गोगी मान भाई के नुकसान में टिल्लू ने जिम्मेदारी ली थी और ये शुरू से ही हमारे भाइयों का दुश्मन था।

आज गोगी मान ग्रुप वाले भाइयों का सिर ऊंचा कर दिया, बड़े भाई गोगी का बदला लेकर। उसने आगे लिखा कि और भी जो जिंदा रह गए हैं, उनका नंबर भी जल्द आएगा। जिस किसी का भी हाथ है, हमारे किसी भाई के नुकसान में उसे जल्द मौत के घाट उतारा जाएगा।
गैंगवार में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या
आपको बता दें कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगवार हुआ है। गैंगवार में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (33) की हत्या हुई है। टिल्लू की हत्या से दिल्ली पुलिस में हड़कंप मचा है। टिल्लू ताजपुरिया उर्फ सुनील मान पर अपने विरोधी गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या समेत अन्य कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का आरोप था। टिल्लू ताजपुरिया पहले दिल्ली की मंडोली जेल में बंद था, हालांकि जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। जेल के अंदर से ही टिल्लू ताजपुरिया जरायम की दुनिया का काम संभालता था।
विरोधी गैंग के चार सदस्यों ने किया हमला
तिहाड़ जेल की हाई रिस्क वार्ड में ग्राउंड फ्लोर पर टिल्लू ताजपुरिया बंद था। टिल्लू पर सुबह करीब सवा छह बजे जेल में ही बंद चार बदमाशों दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेंद्र और रियाज खान ने सुए से हमला किया था। बताया जाता है कि हमलावर चारों ने लोहे की रॉड से सुआ बना रखा था। जेल प्रशासन घायल अवस्था में टिल्लू को अस्पताल ले गया था। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बिहार में मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला    बागेश्वर ध...
02/05/2023

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बिहार में मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। उन पर बिहार के मुजफ्फपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर आरोप हैं कि वह खुद को भगवान बताकर लोगों को ठग रहे हैं।
बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ बिहार में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार कथावाचक के खुद की तुलना भगवान से करने पर हिन्दू धर्मावली और सनातनी आहत है, जिसके चलते उनके खिलाफ खुद को भगवान बताने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पेशे से वकील सूरज कुमार ने कथावाचक पर मुकदमा दर्ज कराया है। वकील सूरज कुमार का आरोप है कि राजस्थान में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद को हनुमान जी का अवतार बताया था और अपनी तुलना भगवान से की थी। वकील सूरज कुमार ने बागेश्वर धाम के कथावाचक पर हिन्दू धर्म का पालन करने वालों को धोखा देने और गुमराह करने का आरोप भी लगाया है।

धीरेंद्र शास्त्री पर मुजफ्फरपुर के ECJM कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, उन पर आरोप लगाया है कि वे अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए खुद की तुलना भगवान से करके भगवान को नीचा दिखा रहे हैं। लोगों को कथित चमत्कार के नाम पर ठग रहे हैं और उन्हें अपने पैरों में झुका रहे हैं। बागेश्वर धाम के कथावाचक के ऐसा करने से सनातन धर्म की परंपरा को ठेस पहुंची है। धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धारा, 295 क, 505 और 298 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में कोर्ट में आगामी 10 मई को सुनवाई होगी।

दरबार लगने के पहले ही निशाने पर आए कथावाचक
पं. धीरेंद्र शास्त्री का बिहार की राजधानी पटना में 13 मई से 17 मई तक दरबार लगना तय है,लेकिन कथावाचक के बिहार आने से पहले ही जमकर बयानबाजी शुरू हो गई है। उन्हें गांधी मैदान में जगह नहीं दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार टोपी पहने, नमाज पढ़े, इफ्तार पार्टी में जाएं मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं। लेकिन, वह सनातन धर्मावलंबियों को रोकेंगे तो हमारे देश का सनातनी भी जाग जाएगा।

वहीं, बीते दिनों भगवान सहस्त्रबाहु को लेकर की गई बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की टिप्पणी के खिलाफ उज्जैन में कलचुरी, कलाल और कई अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों ने मोर्चा खोला था, हालांकि बाद में कथावाचक ने अपने बयान के लिए माफी मांगी थी।

Kohli vs Gambhir: लखनऊ-बैंगलोर मैच में बवाल, नवीन उल हक से भिड़े कोहली, बाद में गंभीर से हुई बहस, VIDEOयह पूरा मामला लखन...
02/05/2023

Kohli vs Gambhir: लखनऊ-बैंगलोर मैच में बवाल, नवीन उल हक से भिड़े कोहली, बाद में गंभीर से हुई बहस, VIDEO
यह पूरा मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई।आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हरा दिया। इस मैच के दौरान मैदान में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मैच के दौरान और मैच के बाद दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ आपस में भिड़ते नजर आए। मैच के दौरान पहले आरसीबी के विराट कोहली और लखनऊ के नवीन उल हक में भिड़ंत हुई। फिर मैच के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से भी उनकी गर्मा-गर्म बहस हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ मामला
दरअसल, यह पूरा मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ था, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बहस के दौरान विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली, मानो औकात की बात कर रहे हों। इसके आरसीबी के दिनेश कार्तिक नवीन को और अंपायर कोहली को दूर ले जाते हैं।
अमित मिश्रा और अंपायर से भी कोहली की बहस
नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद लखनऊ के अमित मिश्रा कोहली को समझाने की कोशिश करते हैं तो विराट गुस्से में उनसे भी भिड़ते हुए दिखते हैं। इसके बाद विराट को जब अंपायर समझा रहे होते हैं तो विराट नवीन की ओर इशारा करते हुए यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि उसको समझाओ, उसको बोलो, मुझे नहीं। मैच के दौरान लखनऊ के खिलाड़ियों के आउट होने पर विराट ने बेहद गुस्से में जश्न मनाया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
हाथ मिलाने के दौरान कोहली-नवीन में हुई तू-तू-मैं-मैं
इसके बाद बीच-बीच में भी कोहली और नवीन के बीच बहसबाजी जारी रहती है। नवीन आउट हो जाते हैं और पवेलियन लौट जाते हैं। बैंगलोर की जीत के बाद जब दोनों टीमों के हाथ मिलाने की बारी आती है, तो लखनऊ की ओर से गंभीर से जब कोहली हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं तो गंभीर अपना हाथ खींचते हुए दिखाई पड़े। इसके बाद कोहली आगे बढ़ते हैं और नवीन से हाथ मिलाते हैं। नवीन भी उनसे हाथ मिलाते हैं। इस पर कोहली कुछ बोलते हुए दिखाई पड़ते हैं। कोहली के बोलते ही नवीन भी ताव में आकर कुछ बोलते हैं। यहां भी दोनों के बीच बहस होती है। हालांकि, मैक्सवेल और हर्षल पटेल बीच बचाव करते हुए नवीन को आगे बढ़ने कहते हैं।

जिया खान की मौत से सूरज के फंसने और अब फैसले की घड़ी तक, टाइमलाइन में समझें पूरा मामला   3 जून 2013! यह वह तारीख है जब फ...
28/04/2023

जिया खान की मौत से सूरज के फंसने और अब फैसले की घड़ी तक, टाइमलाइन में समझें पूरा मामला
3 जून 2013! यह वह तारीख है जब फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री जिया खान मौत के मुंह में चली गईं। कहा गया कि जिया ने आत्महत्या कर मौत को गले लगाया है। हालांकि, अभिनेत्री की मां ने उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, अभी सूरज जमानत पर बाहर हैं। दस साल बीत गए हैं, लेकिन अभिनेत्री की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई। आज इस मामले में फाइनल फैसला आना है। चलिए जानते हैं अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ...
वर्ष 2013
3 जून 2013 को जिया खान मुंबई के जुहू स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। जिया की मौत के बाद उनके घर से छह पन्नों की एक चिट्ठी बरामद हुई, जो जिया ने सूरज पंचोली के नाम लिखी थी। इस चिट्ठी के आधार पर जिया की मौत के कुछ ही दिनों बाद सूरज पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था। जिया खान की मां राबिया ने अदालत को बताया कि उनकी बेटी की मौत एक हत्या है, आत्महत्या नहीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि जिया की मौत फांसी पर लटकने के कारण ही हुई। जुलाई 2013 में सूरज पंचोली को जमानत दे दी गई थी। बाद में उन्हें जिया खान की मौत में किसी भी तरह की संलिप्तता से भी बरी कर दिया गया। इसके बाद अक्तूबर में राबिया ने मामले में सीबीआई जांच के लिए अदालत से गुहार लगाई।
वर्ष 2014
करीब एक साल बाद जुलाई में अदालत ने राबिया की उस याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने की गुहार लगाई थी। उसी महीने सूरज पंचोली के पिता आदित्य पंचोली ने राबिया के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया।वर्ष 2015
इस साल मई के महीने में सूरज पंचोली के घर सीबीआई ने छापा मारा और एक महीने बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। दिसंबर के महीने में जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए सूरज पंचोली के खिलाफ एक पूरक आरोपपत्र दायर किया गया।
वर्ष 2016
साल 2016 के अगस्त महीने में सीबीआई ने जिया खान की मौत के कारण के रूप में फांसी की पुष्टि की और हत्या की किसी भी संभावना से इनकार किया। ठीक एक महीने बाद राबिया ने एक ब्रिटिश फोरेंसिक एक्सपर्ट जेसन पायने जेम्स को हायर किया, जिन्होंने आरोप लगाया कि मौत की साजिश रची गई थी। जेसन पायने जेम्स ने जिया की मौत के बाद ली गई तस्वीरों, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह बात कही थी। वहीं, आदित्य पंचोली ने पायने जेम्स के आरोपों को झूठा करार दिया।
वर्ष 2017
फरवरी 2017 में अदालत ने विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाने की राबिया की मांग को खारिज कर दिया। सितंबर में राबिया ने अपनी बेटी के लिए न्याय मांगने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा था। करीब एक महीने बाद सूरज पंचोली ने मुकदमे में तेजी लाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट से अनुरोध किया।
वर्ष 2018
सीबीआई की एक विशेष अदालत ने सूरज पंचोली के खिलाफ आगे की जांच की याचिका खारिज कर दी। इस बीच अभिनेता सूरज पंचोली ने कहा कि 'मुझ पर लगाए गए सभी आरोपों की जांच के लिए मैं तैयार हूं। मुझे कोई सहानुभूति नहीं चाहिए। मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि सुनवाई निष्पक्ष हो, चाहे वह मेरे खिलाफ जाए या मेरे पक्ष में।
'वर्ष 2021
जिया खान सुसाइड केस साल 2021 में एक विशेष सीबीआई अदालत को सौंप दिया गया था। दरअसल, सत्र अदालत ने दावा किया था कि सीबीआई जांच के बाद उसके पास अधिकार क्षेत्र नहीं था।
वर्ष 2022
साल 2022 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने जिया खान के मामले की नए सिरे से जांच की मांग वाली राबिया की एक और याचिका खारिज कर दी।
वर्ष 2023
इस मामले में आज अंतिम फैसला आया है। मामले में सूरज पंचोली बरी हो गए हैं। जिया खान के सुसाइड नोट में लगाए गए सभी आरोपों से सूरज को बरी कर दिया गया है। इसके अलावा उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप से भी बरी किया गया है। विशेष न्यायाधीश एएस सैय्यद ने फैसला सुनाते हुए कहा, 'सबूतों की कमी के कारण, अदालत सूरज पंचोली को दोषी नहीं ठहरा सकती, इसलिए बरी किया जाता है।'

Aligarh News: कद्दावरों की टिकट कटने से खेमेबंदी भाजपा में नहीं थमी रार, अब विरोध और इस्तीफों की बौछार     क्वार्सी मंडल...
24/04/2023

Aligarh News: कद्दावरों की टिकट कटने से खेमेबंदी भाजपा में नहीं थमी रार, अब विरोध और इस्तीफों की बौछार
क्वार्सी मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने इस्तीफे का ऐलान जारी कर दिया था। मगर देर रात सांसद सतीश गौतम के समझाने पर उन्होंने अपना इस्तीफा वापस लेने का ऐलान कर दिया और सांसद के समक्ष लिखित में भी दे दिया। इधर, वाल्मीकि समाज ने टिकटों में ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए पार्टी कार्यालय पर धरना दिया।
निकाय चुनाव में नामांकन का एक दिन शेष है। उससे पहले सत्ताधारी भाजपा ने टिकटों की घोषणा की है। चूंकि भाजपा में सर्वाधिक दावेदार और सर्वाधिक पैरोकारी व खेमेबंदी थी। इसी का परिणाम हुआ था जिला कार्यालय पर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में विवाद हुआ। उस विवाद को थामने के लिए प्रदेश कार्यालय तक पर बैठक हुई। मगर टिकट वितरण के बाद भी रार थम नहीं है।

अब असंतोष इस कदर उभर कर आ गया कि कुछ लोगों ने महानगर कार्यालय पर धरना दिया तो कुछ लोगों ने इस्तीफा दे दिया है। कुल मिलाकर चुनाव से पहले जिले में खेमेबंदी खुलकर सामने आ रही है और जिले के ताकतवर खेमे अपने समर्थकों के सामने टिकट कटने का ठीकरा दूसरे खेमे पर फोड़कर उसके प्रति गुस्से का इजहार करा रहे हैं।
जिले की निकायों में ये है तस्वीर
जिले में खैर पर पार्टी ने पूर्व चेयरमैन को टिकट दिया है। उनके सामने मांग रहे पिछले चुनाव में हारे अन्नू आजाद का टिकट काटा है। इसके बाद से खैर में विरोध शुरू हो गया है। अतरौली में निवर्तमान चेयरमैन पर फिर से दाव खेला है। वहीं छर्रा विधानसभा की छर्रा सीट पर पार्टी कार्यकर्ता परिवार से, विजयगढ़ में कार्यकर्ता परिवार से, कौडिय़ागंज में पूर्व सेयरमैन परिवार से टिकट दिया गया है। जलाली में नए चेहरे को पार्टी ने जिले के एक खेमे की सिफारिश पर टिकट दिया है। इसी तरह इगलास में संघ परिवार से जुड़ी महिला व बेसवां में निवर्तमान चेयरमैन के पिता को टिकट दिया है।

बरौली क्षेत्र पर पर बात करें तो जिले के एक खेमे की सिफारिश पर हरदुआगंज में पूर्व में निर्दल चेयरमैन रह चुके जयवीर सिंह के करीबी राजेश यादव को, चंडौस पर कभी बसपा से जुड़े रहे धर्म सिंह भारती को, जवां में जयवीर सिंह के करीबी की मां को टिकट दिया है। बरौली की गभाना सीट पर जयवीर सिंह अपने करीबी को टिकट दिलवा पाने में सफल नहीं हो सके हैं। यहां उनके राजनीतिक विरोधी पूर्व मंत्री दलवीर सिंह की पुत्रवधु को टिकट मिला है। इस घोषणा पर दलवीर सिंह के आवास पर बधाई देने वालों का सिलसिला जारी रहा। बरौली में जयवीर सिंह के करीबी को टिकट मिला है। खैर क्षेत्र की जट्टारी सीट पर पूर्व में चेयरमैन रह चुके जयवीर सिंह के करीबी को और पिसावा में पार्टी के कार्यकर्ता को टिकट मिला है। इधर, कोल क्षेत्र की मडराक सीट पर पार्टी से जुड़े विधायक अनिल पाराशर के करीबी को टिकट मिला है।

एक चेयरमैन पद पर मुस्लिम प्रत्याशी भी मैदान में
जिले की निकायों में से मुस्लिम आबादी वाली पिलखना पंचायत पर भाजपा ने पहली बार मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार यह प्रत्याशी क्षेत्र के विधायक रविंद्रपाल सिंह द्वारा मैदान में लाया गया और पार्टी ने इस प्रस्ताव को स्वीकारते हुए टिकट दिया है। पिलखना की प्रत्याशी जमीला खातून का परिवार लंबे समय से रविंद्रपाल सिंह के साथ है।
हानगर में ज्यादा असंतोष, दिग्गजों की टिकट कटी
भाजपा ने पार्षद टिकट वितरण में वैसे हर वर्ग और धर्म का ध्यान रखा है। मगर बावजूद इसके दिग्गजों का टिकट कटने पर ज्यादा असंतोष दिखाई दे रहर है। जिसमें पार्टी के कई बार के पार्षद वीरेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, डा.दिनेश शर्मा, विजय तोमर, सुबोध सिट्टु का टिकट कट गया है। इसी तरह पिछली बार के पार्षद मीनेश भारद्वाज, वैभव गौतम का टिकट कटा है। इसके अलावा एक विशेष खेमे से जुड़े युवा मोर्चा में पदाधिकारी मीनेष भारद्वाज, प्रतीक चौहान, शिवम शर्मा आदि का टिकट कटने पर चर्चाएं और असंतोष उभर रहा है। इसके अलावा टिकट वितरण में अपना तेरी व अन्य तरह के आरोप लगाने और पार्टी कार्यकर्ताओं को तवज्जो न देने के आरोप लगाते हुए इसी तरह महावीर गंज मंडल के अध्यक्ष संजय शर्मा आदि ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने बाद में इस्तीफा वापस लेने की घोषणा कर दी।
इसी तरह क्वार्सी मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने इस्तीफे का ऐलान जारी कर दिया था। मगर देर रात सांसद सतीश गौतम के समझाने पर उन्होंने अपना इस्तीफा वापस लेने का ऐलान कर दिया और सांसद के समक्ष लिखित में भी दे दिया। इधर, वाल्मीकि समाज ने टिकटों में ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए पार्टी कार्यालय पर धरना दिया। जिसमें राजीव भारती, संदेश राज आदि शामिल रहे। इधर, भारतीय क्रांतिकारी वाल्मीकि मोर्चा के राजतिलक वाल्मीकि ने समाज की अनदेखी का आरोप टिकट वितरण में लगाया है। इधर, भाजपा महिला मोर्चा ने महिला मोर्चा की बहनों को टिकट में अनदेखी का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर दी है। वहीं पिछले चुनाव परिणाम को ध्यान में रखते हुए निर्दल जीते योगेश सिंघल को इस बार रघुवीरपुरी से टिकट दिया गया है।

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास पर स्वामी प्रसाद ने लगाया हथियारों से हमला करने का आरोप, लेकिन Video तो कुछ और कह रहा!    सप...
24/04/2023

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास पर स्वामी प्रसाद ने लगाया हथियारों से हमला करने का आरोप, लेकिन Video तो कुछ और कह रहा!
सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास पर हथियारों के साथ हमले का आरोप लगाया है। स्वामी प्रसाद का आरोप है कि बुधवार को राजू दास और उनके साथियों ने तलवार और भाले लेकर उनपर और समर्थकों पर हमला किया।
सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास पर हथियारों के साथ हमले का आरोप लगाया है। स्वामी प्रसाद का आरोप है कि बुधवार को राजू दास और उनके साथियों ने तलवार और भाले लेकर उनपर और समर्थकों पर हमला किया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को इस बारे में चिट्ठी लिखी है और ज्यादा सुरक्षा की मांग भी कर दी है, लेकिन इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, वो सपा नेता और रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के दावों का खंडन कर रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य का दावा ये रहा।
वीडियो और स्वामी प्रसाद मौर्य के दावों में क्या अंतर है, ये हम आपको बताएंगे। पहले ये जान लीजिए कि आखिर स्वामी प्रसाद मौर्य और राजू दास के बीच हुआ क्या था। मंगलवार को लखनऊ के बड़े होटल में एक टीवी चैनल ने डिबेट का कार्यक्रम किया था। इस चैनल के कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद और राजू दास आए थे। स्वामी प्रसाद का आरोप है कि राजू दास पहले से ही हमले की फिराक में थे। इसी वजह से राजू दास और उनके साथी हथियार लेकर आए थे। उन्होंने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को भेजी शिकायत में चैनल की एंकर पर भी साजिश का आरोप लगाया है। अब आप वो वीडियो देखिए, जिसमें राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य के साथियों के बीच हाथापाई हो रही है।

तमिलनाडु: रियल एस्टेट कंपनी के 50 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, डीएमके ने किया विरोध    आयकर विभाग के अधिकारियों ने रिय...
24/04/2023

तमिलनाडु: रियल एस्टेट कंपनी के 50 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, डीएमके ने किया विरोध
आयकर विभाग के अधिकारियों ने रियल एस्टेट कंपनी जी स्क्वायर (G Square) पर सोमवार सुबह छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक अधिकारी तमिलनाडु में 50 से ज्यादा जगहों पर तलाशी ले रहे हैं। चेन्नई और कोयंबटूर में भी छापेमारी की जा रही है।
आयकर विभाग ने तमिलनाडु में बड़ी कार्रवाई की है। आयकर अधिकारी तमिलनाडु में 50 से अधिक जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं। समाचार एजेंसी के मुताबिक, ये छापेमारी निजी रियल एस्टेट कंपनी जी स्क्वायर (G Square) के ठिकानों पर की जा रही है।

सपा नेता आजम खान की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में कराया भर्ती   सपा नेता मोहम्मद आजम खान की तबीयत अचानक...
17/04/2023

सपा नेता आजम खान की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में कराया भर्ती
सपा नेता मोहम्मद आजम खान की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और निगरानी में है। बता दें कि उन्हें सुबह तड़के तीन बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Due to the sudden deterioration of SP leader Mohammad Azam Khan's health, he has been admitted to Sir Gangaram Hospital in Delhi. His condition is stable and is under observation.

अतीक के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर:शूटर गुलाम भी ढेर, 30 मिनट में 49 राउंड फायरिंग हुई; 48 दिन से फरार थे दोनों     ...
13/04/2023

अतीक के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर:शूटर गुलाम भी ढेर, 30 मिनट में 49 राउंड फायरिंग हुई; 48 दिन से फरार थे दोनों
गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को UP पुलिस ने गुरुवार को मार गिराया। दोनों उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड थे। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं। एनकाउंटर झांसी में पारीछा डैम के पास STF ने किया।

प्रशांत कुमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया- इनपुट थे कि रास्ते में काफिले पर हमला करके अतीक को छुड़ाने की प्लानिंग की जा रही है। इसे देखते हुए स्पेशल फोर्सेस लगाई गई थीं।

STF की कार्रवाई के दौरान अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी चल रही थी। बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर वो रोने लगा। गला सूखा तो पानी मांगा और सिर पकड़कर बैठ गया।

24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद से ही असद और गुलाम मोहम्मद फरार थे। STF 48 दिन से लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर मार गिराया। एनकाउंटर को डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल ने लीड किया।

STF के DIG अनंत देव तिवारी ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य शूटर असद और गुलाम ने पुलिस टीम को देखते ही बाइक से भागने की कोशिश की। STF टीम के पीछा करने पर विदेशी अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उनकी बाइक गिर गई। जिस पर दोनों ने भागते हुए पुलिस को निशाना बनाया। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। करीब 30 मिनट चली इस मुठभेड़ में 49 राउंड फायरिंग हुई

13/04/2023
विपक्षियों के बैठक में मोदी के वोट गिराने की प्लानिंग      https://www.youtube.com/watch?v=pXGlkdw5wK4&t=12s        विपक...
13/04/2023

विपक्षियों के बैठक में मोदी के वोट गिराने की प्लानिंग
https://www.youtube.com/watch?v=pXGlkdw5wK4&t=12s
विपक्षियों पर तंज कसने का खमियाजा बुरा होता है, तो वही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बैठक अन्य दलों के नेताओ के साथ हुई और बैठक में पीएम को 2024 के लोकसभा चुनाव में हराने की प्लानिंग हो रही है आखिर क्या होगा बीजेपी का अगला दाऊ पेंच देखिए फास्ट न्यूज प्लस की रिपोर्ट में

विपक्षियों पर तंज कसने का खमियाजा बुरा होता है, तो वही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बैठक अन्य दलों के नेताओ के ...

24 घंटे बाद भी नहीं लगा चार आर्मी जवानों के कातिलों का सुराग, सर्च अभियान जारी        बठिंडा स्थित सेना की छावनी में बुध...
13/04/2023

24 घंटे बाद भी नहीं लगा चार आर्मी जवानों के कातिलों का सुराग, सर्च अभियान जारी
बठिंडा स्थित सेना की छावनी में बुधवार तड़के 4:35 बजे ऑफिसर मेस के पास 80 मीडियम रेजिमेंट की आर्टिलरी यूनिट की बैरक में सो रहे चार जवानों की दो अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई थी।
बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में बुधवार तड़के चार आर्मी जवानों की हत्या के मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मिलिट्री स्टेशन के अंदर और बाहर सर्च अभियान जारी है। स्कूल बंद हैं और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

वहीं चार जवानों की हत्या के बाद बुधवार दोपहर मिलिट्री स्टेशन में एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई थी। बठिंडा कैंट पुलिस स्टेशन के एसएचओ गुरदीप सिंह ने बताया कि सर्विस हथियार की गलती से गोली चलने के कारण लघु राज शंकर की मौत हुई है। इसका बुधवार सुबह हुई चार हत्याओं से कोई संबंध नहीं है।

यह भी पढ़ें : पंजाब में बड़ा हादसा: वैसाखी मनाने श्री खुरालगढ़ साहिब जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, सात की मौत

पुलिस ने मांगी अतीक और अशरफ की 14 दिन की रिमांड, बाहर वकीलों का बवाल        प्रयागराज की सीजेएम अदालत में आज माफिया अतीक...
13/04/2023

पुलिस ने मांगी अतीक और अशरफ की 14 दिन की रिमांड, बाहर वकीलों का बवाल
प्रयागराज की सीजेएम अदालत में आज माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पेशी हो रही है. उमेश पाल मर्डर केस में दोनों भाई आरोपी हैं.

Lucknow : निकाय चुनाव के मद्देनजर लखनऊ में धारा 144 लागू, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई           धारा 144 क...
12/04/2023

Lucknow : निकाय चुनाव के मद्देनजर लखनऊ में धारा 144 लागू, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
निकाय चुनाव और अन्य त्योहारों को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। जेसीपी एलओ उपेंद्र कुमार अग्रवाल के अनुसार आगामी निकाय चुनाव, भीमराव अंबेडकर जयंती, ईंद, बुद्ध पूर्णिमा, महावीर जयंती और बड़े मंगल को देखते हुए 10 अप्रैल से धारा 144 लागू की गई है तो 15 मई तक लागू रहेगी। इस दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का सभी को पालन करना होगा।

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। धरना स्थल को छोड़कर बाकी किसी भी स्थान पर धरना-प्रदर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। बिना अनुमति के कोई भी जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा। जेसीपी के अनुसार धारा 144 का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

12/04/2023

कातिल बहू: 7 घंटे इंतजार...57 मिनट में सास-ससुर को मार डाला, शाम होते ही घर में घुस गए थे प्रेमी और उसका दोस्त
दिल्ली में सेवानिवृत्त उप प्रधानाचार्य और पत्नी की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बहू ने प्रेमी के साथ वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी स्थित भागीरथी विहार में यह सनसनीखेज घटना हुई।
कोई सोच भी सकता था कि घर की इज्जत बहू ही सास-ससुर की हत्या में शामिल हो सकती है। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने घंटों बाद इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी से पर्दा उठाकर बहू मोनिका (30) को गिरफ्तार कर लिया। अपने प्यार को पाने और प्रॉपर्टी हथियाने के लिए मोनिका ने प्रेमी और उसके दोस्त से वारदात को अंजाम दिलवाया। मोनिका का प्रेमी आशीष (29) और दोस्त विकास फिलहाल फरार हैं।

दोनों की लोकेशन उत्तराखंड में मिली है। पुलिस की कई टीमों वहां दबिश दे रही है। पुलिस पूछताछ में मोनिका ने खुलासा किया है कि इस सनसनीखेज हत्या की साजिश उसने दिसंबर 2022 में ही रच ली थी। जब उसके ससुर ने 12 फरवरी को प्रॉपर्टी का सौदा कर दिया तो उसने आशीष से जल्द ही सास-ससुर को रास्ते से हटाने के लिए कहा।

इसके लिए वह 20 और 27 फरवरी को आशीष से बाहर मिली। बाद में योजना बनाकर बड़े ही सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया, लेकिन पुलिस ने चंद ही घंटों में इससे पर्दा उठा दिया।

सात घंटे इंतजार, 57 मिनट में की वारदात
सात घंटे इंतजार करने के बाद महज 57 मिनट में ही आरोपी आशीष और विकास ने वारदात को अंजाम दे दिया। बुजुर्ग दंपती हत्याकांड को अंजाम देने के लिए आरोपी रविवार को दिन ढलते ही राधेश्याम के घर में दाखिल हो गए थे।
करीब 7.00 बजे मोनिका ने घर के पिछले रास्ते से दोनों को अंदर बुला लिया। दोनों काले रंग के बैग में हथियार लेकर घर पहुंचे। वहां से मोनिका इनको सीधे छत पर ले गई। वहां आरोपियों को ठंडा पिलाया और नाश्ता करवाया। बाद में सबके सोने के बाद रात करीब 1.15 बजे आरोपी छत से नीचे राधेश्याम और वीना के कमरे में पहुंचे। 2.12 पर वारदात को अंजाम देकर आरोपी घर से निकल गए।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोनिका ने दिल्ली विश्वविद्यालय के नामी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद कॉल सेंटर में नौकरी की थी। वहीं उसके पति रवि रतन ने पत्राचार से बीए किया। बाद में उसने एक प्राइवेट कॉलेज से बीएड किया। दोनों की वर्ष 2016 में शादी हुई। लेकिन मोनिका कभी शादी से खुश नहीं थी।
2020 में हुई थी आशीष से दोस्ती
कोविड के दौरान मोनिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई। कई लड़कों से उसकी दोस्ती हुई। इस दौरान अगस्त 2020 में उसकी दोस्ती आशीष से हुई। दोनों फरवरी 2021 को एक होटल में मिले। इसके बाद लगातार दोनों होटल में मिलते रहे। लेकिन जल्द ही रवि को इसका पता चल गया। उसने व्हाट्सएप चैट के जरिये पत्नी की हरकत पता कर ली।

रवि ने पत्नी को स्मार्ट फोन की जगह सादा नंबरों वाला फोन दे दिया। इसके अलावा सास-ससुर ने भी मोनिका को आशीष के साथ देख लिया था। वह मोनिका पर नजर रखते थे। इसके बाद भी मोनिका और आशीष मिलते रहे। यहां तक आशीष ने मोनिका को अपने परिवार से गर्लफ्रेंड बताकर मिलाया था।
आपको बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी स्थित भागीरथी विहार में सोमवार तड़के सेवानिवृत्त उप प्रधानचार्य और उनकी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मृतकों की शिनाख्त राधेश्याम वर्मा (72) और वीना देवी (68) के रूप में हुई। दोनों के शव ग्राउंड फ्लोर पर बेडरुम में खून से लथपथ पड़े मिले थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने बहू मोनिका को सोमवार देर रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी प्रेमी और उसका दोस्त फरार है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।
घर में ही परचून की दुकान चलाते थे उप-प्रधानाचार्य
आपको बता दें कि मूलरूप से यूपी के कन्नौज, नादेमऊ स्थित गांव कांकरकुंई के रहने वाले राधेश्याम पिछले 38 वर्षों से भागीरथी विहार की गली नंबर-13/6 स्थित मकान नंबर-जी-245 में रह रहे थे। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर राधे श्याम खुद रहते थे जबकि पहली मंजिल पर रवि और उसका परिवार रहता है। सेवानिवृत्ति के बाद वे घर में ही परचून की दुकान चलाते थे। राधे श्याम मॉडल बस्ती, करोल बाग स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल से उप-प्रधानाचार्य के पद से रिटायर हुए थे।


दंपती का बेटा रवि भी पहले दिल्ली सरकार के स्कूल में अतिथि शिक्षक के रूप में काम कर रहा था। बाद में उसे हटा दिया गया था। फिलहाल वह जौहरीपुर इलाके में कपड़ों और कॉस्मेटिक की दुकान चला रहा है। रविवार रात करीब 10.30 बजे तक सब कुछ ठीक-ठाक था। रवि बाहर से घर आया था और माता-पिता से मिलकर ऊपर सोने चला गया था। रात में रवि की पत्नी मोनिका ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ सास-ससुर को मार डाला। सुबह करीब 7.00 बजे मोनिका ने शोर मचाया तो रवि मौके पर पहुंचा।

Address

Gorakhpur
273306

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fast News Plus posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Fast News Plus:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram