31/05/2024
✨️वर्ल्ड नो टोबैको डे✨️ 31st म️ई को मनाया जाता है l🚬❌️
यह दिन विश्व भर मे जागरूकता फैलाने और समझने के लिए मनाया जाता है कि तंबाकू सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक एवं हानिकारक होता है।
इसीलिए हमें शुरुआत से ही स्कूलों में इसके दुष्प्रभाव की शिक्षा देनी चाहिए,जो कि निम्न प्रकार के हैं... मुंह/ फेफड़े का कैंसर, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर असर।
हमारे समाज के कई फिल्म अभिनेता तंबाकू,गुटका का प्रचार प्रसार बहुत जोर-शोर से कर रहे हैं जो कि हमारे समाज पर बहुत बुरी छवि छोड़ा है।
क्योंकि हमारे समाज के युवा वर्ग के अधिकतम लोग उन्हें अपना आइडल मानते हैं और उनके जैसा बनने के लिए वही सब गलत चीजों का सेवन भी करते हैं।
इसलिए घरों में भी माता-पिता को अपने बच्चों के विशेष ध्यान देना चाहिए और उन्हें शुरू से इस सब के बारे में जागरूक करना चाहिए कि वह किसी भी बहकावे में या लोभ में आकर इन सब का सेवन शुरू न करें। क्योंकि बाद में हो यही उनके आर्थिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो जाएगा।
डॉ शांतनु प्रकाश अग्रवाल
मानसिक रोग विशेषज्ञ
📞7007665984