Meditate Yourself

Meditate Yourself "मेडिटेट योरसेल्फ" ध्यान से संबंधित ग्रुप है।
"ध्यान, स्वाध्यय एवं सज्जन सांगत्य"

Whatsapp Group Link : https://chat.whatsapp.com/KSiRrODDy3g4JMkssnCx0j

"मेडिटेट योरसेल्फ" ध्यान से संबंधित एक अनूठा ग्रुप है। यहाँ पर आप बिना किसी पारिश्रमिक के ध्यान, स्वाध्यय एवं सज्जन सांगत्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हमारा उद्देश्य लोगों को ध्यान के माध्यम से स्वयं को जानना तथा आत्मज्ञान प्राप्त कराना है।

भलाई एक ईश्वरीय शक्ति है।
जन्म और मृत्यु के सत्य के बाद यही वो भाव है जिसमें ईश्वर हमारे आसपास है....... इस उपस्तिथि का अहसास बहुत मज़बूती से मन मे होता है।

"ध्यान हमारे दिमाग को शांत करने का तरीका नहीं है, यह उस शांत में प्रवेश करने का एक तरीका है जो पहले से ही हमारे विचारों के नीचे दबा हुआ है।"
"हमारा काम प्यार की तलाश करना नहीं है, बल्कि केवल अपने भीतर उन सभी बाधाओं को तलाशना और खोजना है जो हमने इसके खिलाफ बनाए हैं।"
आनापानसति ध्यान की विधि मन को शान्त करने का सबसे सरल माध्यम है. इस ध्यान का अभ्यास करना बहुत सरल है. कोई भी सीधे ही आनापानसति ध्यान का अभ्यास आरम्भ कर सकता है. इसमें केवल उसे अपने सामान्य श्वास - प्रश्वास के प्रति सजग रहना है. गौतम बुध्द जी ने हज़ारों वर्ष पूर्व ध्यान की यह विधि सिखाई थी.
'आन' का अर्थ है श्वास लेना और 'अपान' का अर्थ है श्वास छोड़ना. 'सति' का अर्थ है 'के साथ मिल कर रहना।

"हम यहाँ आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैँ।"

डियर मास्टर्स, मेडिटेट योरसेल्फ ग्रुप की तरफ से आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏 जय श्री कृष्ण 🙏💗...
26/08/2024

डियर मास्टर्स, मेडिटेट योरसेल्फ ग्रुप की तरफ से आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏 जय श्री कृष्ण 🙏💗💗💗

15/08/2024
https://www.youtube.com/live/B_Nvyq2kU3U?si=NXh5i0Hr81oDBSh7
02/03/2024

https://www.youtube.com/live/B_Nvyq2kU3U?si=NXh5i0Hr81oDBSh7

अर्चना श्रीवास्तव जी 2012 में DLN Shastri जी से ध्यान शिखा और स्व अनुभव से ही शाकाहारी बनी। सुभाष पत्री जी के कहने के बाद स्वय...

17/02/2024

Meditation @ Gr Noida Authority

एक महान युग पुरूष *ब्रह्मर्षि पत्री जी* को *11th,November, 23* *उनके जन्मोत्सव पर शत शत नमन।*ज्ञान के महासागर, उर्जा के ...
11/11/2023

एक महान युग पुरूष *ब्रह्मर्षि पत्री जी* को *11th,November, 23* *उनके जन्मोत्सव पर शत शत नमन।*
ज्ञान के महासागर, उर्जा के भंडार, सादगी, सरलता जिनका स्वभाव,
सभी के मित्र, अच्छे गायक, बांसुरी वादक, लेखक, वक्ता एवं सफल व्यवस्थापक, दूरदर्शी एवं क्रिकेट के भी प्रेमी, और खाना बनाने के शौकीन।
पत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद कि हमें ध्यान जगत, पिरामिड उर्जा एवं शाकाहार जगत से अवगत कराया,
आप प्रत्यक्ष में हमारे साथ नहीं होकर भी, हमेशा हमारे साथ रहते हैं।
स्वयं ने सरल सहज सांसो का महत्व समझ कर, हमें भी उस पर चलना सिखाया।
अदृश्य सांसें कितनी अमूल्य है, महत्व बताया। निशुल्क आना पाना सती ध्यान करो,और सभी को मास्टर बनाया
स्वयं श्रोता बने और हमें वक्ता बनाया।
हमारा भगवान हमारे अंदर यह बता कर खुद से खुद का साक्षात्कार करवाया।
गुरु शिष्य की परंपरा को हटाकर मित्रता का महत्व बताते हुए वर्तमान में रहना सिखाया. सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि, आपके बताए मार्ग पर हम चले। औरों को भी प्रेरित करें।
उनका संकल्प ध्यान, शाकाहार , पिरामिड जगत हो। शत शत नमन। *मेडिटेट योरसेल्फ, ग्रेटर नोएडा*🙏💕🙏💕🙏💕

Address

Greater Noida
201310

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Meditate Yourself posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram