digital_meraz

digital_meraz learn Digital skills

07/10/2023

अक्षय कुमार का सुपरहिट मूवी ゚viralシ

*हींग का तड़का*      आप सभी बाजार से 50-100 रू की 10 ग्राम की हींग की डिब्बी लेकर आते हैं l क्या आपने कभी सोचा भी है कि ...
24/09/2023

*हींग का तड़का*
आप सभी बाजार से 50-100 रू की 10 ग्राम की हींग की डिब्बी लेकर आते हैं l क्या आपने कभी सोचा भी है कि यह हींग कहाँ से आती है ?
अपने देश में हींग की खेती ना के बराबर है l हम जो हींग इस्तेमाल करते हैं यह अफगानिस्तान और ईरान से आती है l हर साल भारत लगभग 1200 टन हींग का आयात करता है l
अभी दो-तीन वर्ष पहले, पहली बार भारत में हींग की खेती का प्रयोग आईएचबीटी तथा नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक रिसोर्सेज की मदद से हिमाचल के किसानों को 2020 में शुरू करवाई गई l भारत में हींग के प्लांट का बीज भी उपलब्ध नहीं था इसीलिये ईरान से बीज मँगवाया गया था l हींग का पौधा चार साल बाद हींग देता हैं l हींग के पौधे की जड़ो पर हल्का कट लगा कर तरल गोंद जैसा चिपचिपा पदार्थ इकट्ठा किया जाता है,फिर उसमें चावल का आटा मिलाकर सुखाया जाता है और उसे फिर पीस कर हींग बनाई जाती है l एक पौधे से लगभग आधा किलो हींग प्राप्त होती है l हींग का पौधा सरसों के पौधे जैसा ही होता है l
बाजार में अच्छी हींग की कीमत 35 से 40 हजार रुपये प्रति किलो है l भारत में हींग की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए। जिससे भारतीय किसानों एवं भारतीय उपभोक्ता दोनों को ही इसका लाभ मिले,,,,,,
हींग पाचन में बहुत ही सहायक होती है एवं इसके और भी कई तरह के औषधिय उपयोग हैं l खारी बावली दिल्ली में मसालों का सबसे बड़ा बाजार है l यहाँ ट्रेडर्स से आप खरीद/बेच सकते हैं l
गोलगप्पे खाने वाले लगभग सभी लोग लास्ट में हींग मिश्रित पानी अवश्य ही पीते हैं।
छोटी बड़ी हर तरह की दावत में बनी सब्जियों में, तथा हर घर की रसोई में हींग का प्रयोग किया जाता है लेकिन अगली बार जब भी आप किचन में हींग यूज करेंगे तो शायद आपको यह पोस्ट जरूर याद आ सकती है l
digital_meraz

 #मक्खन नहीं जहर है ये😊आजकल किसी भी ढाबे पर जाओ मक्खन दिल खोल कर खिला रहा है. खाने के साथ कटोरी में या परांठों के ऊपर मक...
23/09/2023

#मक्खन नहीं जहर है ये😊
आजकल किसी भी ढाबे पर जाओ मक्खन दिल खोल कर खिला रहा है. खाने के साथ कटोरी में या परांठों के ऊपर मक्खन के बड़े से क्यूब रख दिए जाते हैं या फिर इस मक्खन को दाल और सब्जियों के ऊपर गार्निश की तरह डाल दिया जाता है.
खाने वाले गदगद हो जाते हैं की देखो क्या कमाल का होटल है पूरा पैसा वसूल करवा रहा है.

ये मक्खन नहीं सबसे घटिया पाम आयल से बनी मार्जरीन है.
बटर टोस्ट, दाल मखनी, बटर ऑमलेट, परांठे, पाव भाजी, अमृतसरी कुल्चे, शाही पनीर, बटर चिकन और ना जाने कितने ही व्यंजनों में इसे डेयरी बटर की जगह इस्तेमाल किया जा रहा है और आपसे दाम वसूले जा रहे हैं डेयरी बटर के.
कुछ लोगों को ढाबे पर दाल में मक्खन का तड़का लगवाने और रोटियों को मक्खन से चुपड़वा कर खाने की आदत होती है. उनकी तड़का दाल और बटर रोटी में भी यही घटिया मार्जरीन होती है.

लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए इसे जीरो कैलेस्ट्रोल का खिताब भी हासिल है. क्योंकि मेडिकल लॉबी ने लोगों के दिमाग में ठूंस दिया है कि बैड कोलेस्ट्रॉल ह्रदय घात का प्रमुख कारण है.
इसीलिये आजकल जिस भी चीज पर जीरो कोलेस्ट्रॉल लिखा होता है जनता उसे तुरंत खरीद लेती है.

इस प्रकार के उत्पाद जो किसी असली चीज का भ्रम देते हैं उनपर सरकार को कोई ठोस नियम बनाना चाहिए.
सरकार को चाहिये इस मार्जरीन का रंग डेयरी बटर के रंग सफ़ेद और हल्के पीले के स्थान पर भूरा आदि करने का नियम बनाये जिससे लोगों को इस उत्पाद को पहचानने में सुविधा हो ताकि उन्हें मक्खन के नाम पर कोई मार्जरीन ना खिला सके...
आप मार्जरीन के बारे मे और अधिक गूगल पर सर्च कर सकते है यह मखख्न नही है

घर का बना मख्खन ही उतम है🌝

23/09/2023

ज़बरदस्त एक्शन सीन




22/09/2023

जबरदस्त सीन





22/09/2023

हीरो ने आ कर बचाया



21/09/2023






21/09/2023

नकली दूध कैसे बनता है देख कर होश उड़ जाएंगे😱





18/02/2023

Good morning

Address

Guna

Telephone

+919973906818

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when digital_meraz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share