
13/08/2025
कुत्ता काटना अमीरों की समस्या ही नहीं है। गेटेड घर में रहो। घर से निकलो तो कार से। बीस सिक्युरिटी गार्ड साथ में। ख़रीदारी विदेश में या मॉल में। न हाट जाना, न गली में नाइट शिप्ट में घर लौटना।
कभी सोचा है कि बच्चे किस डर से गली से गुज़रकर स्कूल जाते हैं? बूढ़ों का सोचा है?
कभी उन सिक्योरिटी गार्ड का सोचा है जो साइकिल से या बाइक से नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करने जाते हैं ??
क्या आप जानते हैं कि पिछले सात साल में भारत में लगभग तीन करोड़ लोगों को कुत्तों ने काटा है। संसद का आँकड़ा देखिए। WHO के मुताबिक़ मरने वाले 40% बच्चे हैं।
केंद्र सरकार राष्ट्रीय रेबीज कंट्रोल प्रोग्राम को 2030 तक पूरा करना चाहती है। सहयोग कीजिए। हर चीज़ में बाधा और अड़चन मत पैदा कीजिए। कुछ अच्छा हो रहा है तो होने दीजिए।
आप भी तो भारत के नागरिक हैं। देश हित में सोचिए।
यदि आप बहुत बड़े कुत्ता प्रेमी हैं तो आवारा कुत्तों को लाइए अपने घर में रखिये लिए और उनको अपने घर के अंदर रखिए आपको कोई नहीं रोकेगा