
12/06/2025
🩸💥 एक हेलमेट, एक जीवन – एक यूनिट रक्त, तीन जीवन! 💥🩸
आज का दिन हमारे लिए सिर्फ एक रक्तदान शिविर नहीं था,
बल्कि "जान बचाने और बचाने की सीख" देने का अवसर भी था।
हर रक्तदाता को एक हेलमेट भेंट किया गया –
क्योंकि हम सिर्फ दूसरों की जान नहीं,
अपनी भी सुरक्षा चाहते हैं।
🔴 रक्तदान से तीन ज़िंदगियाँ बचती हैं!
🛡️ और हेलमेट से अपनी खुद की!
हम चाहते कि ये संदेश सिर्फ एक दिन तक सीमित न रहे।
ऐसी रोड सेफ्टी और सेवा से जुड़ी पहल आगे भी जारी रहेंगी।
आप साथ हैं तो रास्ता और भी मजबूत होगा।
💬 "रक्तदान करें – नियम निभाएं – हेलमेट लगाएं!"
शिवा चैरिटेबल ब्लड सेंटर गुना
🧠 Awareness | ❤️ Humanity | 🛵 Safety