Aarogyapeeth

Aarogyapeeth Well known Neurotherapy Expert of India and Ex-Health Consultant At Rastrapati Bhawan.

We share basic treatments and exercises performed in Neurotherapy as well as offer the complete courses of it.

30/07/2022

सूचना I
आरोग्य पीठ शीघ्र ही बहुत बढ़ी Announcement करने जा रहा है I जानकारी के लिए जुड़ें रहें I
Youtube :- Neurotherapy With Acharya Ram Gopal Dixit
Instagram :- acharyaramgopaldixit
Linkedin :- Aacharya Ram Gopal Dixit
Twitter :- Aarogyapeeth
Contact :- 9958584398

20/07/2022

Tips to make pink lips
Double tap if you like these tips❤
Follow for more easy tips

आरोग्य पीठ के प्रयास से असाध्य रोगियों के लिए न्यूरोथैरेपी बन रही है आशा की किरण : डॉ.कृष्ण गोपालघुटना कमर व गठिया जैसे ...
19/07/2022

आरोग्य पीठ के प्रयास से असाध्य रोगियों के लिए न्यूरोथैरेपी बन रही है आशा की किरण : डॉ.कृष्ण गोपाल

घुटना कमर व गठिया जैसे असाध्य रोगों में रोगियों के लिए न्यूरोथैरेपी आशा की किरण बन रही है। यह बात कल दिनांक 18 जुलाई को आरोग्य पीठ के एकल आरोग्य केंद्रों के संचालकों की अखिल भारतीय बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सर कार्यवाह डॉक्टर कृष्ण गोपाल जी ने कही। उन्होंने कहा फ़्री भारतीय पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में चिकित्सा के श्रेष्ठ गुण छुपे हैं इन्हें उजागर करने का वक़्त आ गया है । देश के 16 राज्यों के 52 प्रतिनिधियों के चिकित्सा अनुभव को सुनने के बाद उन्होने कहा आज पारंपरिक चिकित्साओं का युग आ चुका है ।

बैठक को संबोधित करते हुए आरोग्य पीठ के संस्थापक एवं गुरु आचार्य रामगोपाल दीक्षित जी ने कहा कि आज देश में 2000 से अधिक युवकों ने न्यूरो थेरेपी सीख कर अपना रोज़गार शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा न्यूरोथेरपी बिना दवा बिना दर्द के तथा बिना किसी कुप्रभाव के रोगों का उपचार करती है । इस पद्धति को सीखना सरल तथा इसकी शुरुआत भी सरल है ।आज गाँव गाँव में घुटना, कमर, गर्दन दर्द, गैस एसिडीटी, माइग्रेन रक्तचाप और शुगर के रोगी हर घर में है । जिनके उपचार पर मोटा ख़र्चा करना पड़ता है, जिसे गरीव आदमी नहीं कर सकता। कई बार बहुत उपचार करने के बाद भी इनका सफल समाधान नहीं मिलता । साथ ही बड़ी संख्या में युवक बेरोज़गार है । महँगी पढ़ाई करने के बाद भी संतोषजनक रोज़गार नहीं मिलता । रोज़गार के अभाव में वह अपनी उच्च शिक्षा के बावजूद भी है उसके अनुरूप कार्य नहीं कर पाते। आरोग्य पीठ देश के युवकों को न्यूरोथेरेपी सिखाकर स्व रोज़गार में आत्मनिर्भर बना रही है । साथ ही इन शिक्षित युवाओं के माध्यम से कम ख़र्च में उन असाध्य रोगियों का बिना दवा के उपचार स्थानीय स्तर करने वाले आरोग्य केंद्र गाँव गाँव खड़े कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के न्यूरो थेरेपी स्वरोजगार चलाने वाले एकल आरोग्य केंद्रों के प्रमुखों की यह तीन दिवसीय बैठक एवं कार्यशाला आरोग्य पीठ, भक्ति बाटिका कॉलोनी, धौरहरा गाँव, वृन्दावन में आयोजित की है ।

सौरभ सिंह
मीडिया प्रभारी
आरोग्य पीठ




17 जुलाई को मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय सेना के लेफ़्टिनेंट जर्नल मनोज यादव जी ने कहा कि हर घर को न्यूरोथैरेपी क...
19/07/2022

17 जुलाई को मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय सेना के लेफ़्टिनेंट जर्नल मनोज यादव जी ने कहा कि हर घर को न्यूरोथैरेपी की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि आरोग्यपीठ के माध्यम से सेना के सेवा निव्रत हो रहे जवानो को न्युरोथेरेपी का सरकारी मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण मिलने से देश की सीमा की रक्षा के बाद सम्मान के साथ गाँव गाँव में आरोग्य सेवा का अच्छा अवसर मिल सकेगा । उन्होंने कहा आरोग्य पीठ एक उच्च गुणवत्ता वाला भरोसेमंद संस्थान है । मेरा स्वयं का अनुभव है कि आचार्य दीक्षित जी इसके लिए एक आदर्श स्थापित करते हैं । कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने जर्नल यादव को सल्यूट देकर सम्मान किया ।

कार्यक्रम में भागवत आचार्य संजीव कृष्ण ठाकुर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार स्वामी रामदेव जी ने आज योग को भारत सहित दुनिया के घर घर में पहुंचाया है आचार्य राम गोपाल दीक्षित जी न्यूरोथेरेपी को भी दुनिया के अंदर घर घर में पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं । इनका यह कार्य लोककल्याण का कार्य हैं इससे भारत स्वस्थ एवं आत्मनिर्भर बनेगा कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक क्षेत्र प्रचारक माननीय महेन्द्र शर्मा जी तथा दिल्ली से पधारे शिक्षाविद श्री गोविन्दराम अग्रवाल जी ने भी सम्बोधित किया। यह बैठक 16 जुलाई से प्रारम्भ हो कर 18 जुलाई को सम्पन्न हुई ।

सौरभ सिंह
मीडिया प्रभारी
आरोग्य पीठ


16 जुलाई को बैठक का उद्घाटन करते हगे मथुरा के मेयर माननीय डॉ.मुकेश आर्यबंधु जी ने देश भर से आये स्वास्थ्य सेवा में लगे स...
19/07/2022

16 जुलाई को बैठक का उद्घाटन करते हगे मथुरा के मेयर माननीय डॉ.मुकेश आर्यबंधु जी ने देश भर से आये स्वास्थ्य सेवा में लगे सभी प्रतिभागियों का अभिवादन कर उत्साह वर्धन किया ।

उन्होंने कहा बिना दावा के रोगों का उपचार आज की बहुत बड़ी आवश्यकता है जिसमें न्युरोथैरेपी एक सफल विधा है जिसके प्रचार प्रसार में आचार्य दीक्षित व आरोग्य पीठ ने बहुत बड़ा कार्य किया है |



18/07/2022

Here is the solution for people who can't sleep at night
Double tap if you likd this quick and easy solution
Also follow for more content like this

Three Days Wellness Neurotherapy Training(Only for the franchise)Date: 16 -18 July, 2022Venue: Vrindavan, UP            ...
15/07/2022

Three Days Wellness Neurotherapy Training

(Only for the franchise)

Date: 16 -18 July, 2022
Venue: Vrindavan, UP

जो हमे सही समय पर सही मार्गदर्शन दे वही गुरु है।Happy Guru Purnima
13/07/2022

जो हमे सही समय पर सही मार्गदर्शन दे वही गुरु है।

Happy Guru Purnima


आज बेंगलुरु में कर्नाटक के राज्यपाल माननीय थावर चंद गहलोत जी से मुलाक़ात में न्युरोथैरेपी के विषय में विस्तार से चर्चा क...
11/07/2022

आज बेंगलुरु में कर्नाटक के राज्यपाल माननीय थावर चंद गहलोत जी से मुलाक़ात में न्युरोथैरेपी के विषय में विस्तार से चर्चा करते पूज्य आचार्य लोकेश मुनि जी एवं आचार्य राम गोपाल दीक्षित जी ने इसके प्रभाव एवं सम्भावनाओं के सम्बंध में बताया ।

साथ में बेंगलोर के उद्योग पति जितेंद्र एवं विनय जी भी साथ रहे ।


Be a Government Certified Neurotherapist And get employment for lifetimeCall Now92055 92668                             ...
09/07/2022

Be a Government Certified Neurotherapist

And get employment for lifetime
Call Now
92055 92668

Address

Gurugram

Telephone

+919205592668

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aarogyapeeth posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Aarogyapeeth:

Share