
01/05/2025
#कार्डियक_अरेस्ट(अचानक हृदय गति रुकना) के केश बढ़ रहे हैं लेकिन लोग कार्डियक अरेस्ट को हार्ट अटैक समझ रहे हैं। जन साधारण के लिए भले ही दोनों ही एक हो सकते हों लेकिन मेडिकल फील्ड वाले जानते हैं कि दोनों ही अलग-अलग हैं इस समय जितने लोग मर रहे हैं वे हार्ट अटैक से नहीं बल्कि कार्डियक अरेस्ट के कारण मर रहे हैं।
इस विषय पर लिखने से अपने आप को बहुत रोंका किंतु एक सहपाठी मित्र की असमय मृत्यु ने लिखने पर मजबूर कर दिया।
पिछले कुछ समय से अचानक मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोई नाचते हुए फर्श पर गिर जाता है और मौत हो जाती है तो कोई जिम में एक्सरसाइज करते हुए या ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते मौत का शिकार हो रहा है। लोग समझ पाएं उससे पहले मरीज की जान (On the spot death) चली जाती है।
#कार्डियक_अरेस्ट_क्या_है ❓
जब रक्त का थक्का(blood clotting) बनने के कारण हार्ट अचानक और अप्रत्याशित रूप से ब्लड पंप करना बंद कर देता है, तो मरीज में कार्डियक अरेस्ट होता है और इसकी वजह से ब्रेन और दूसरे अंगों में खून की सप्लाई रुक जाती है। कार्डियक अरेस्ट में अचानक से दिल की धड़कन बंद हो जाती है। ऐसी स्थिति में मरीज का ब्लड प्रेशर और पल्स एकदम रुक जाती है। कार्डियक अरेस्ट हार्ट अटैक से ज्यादा खरतनाक स्थिति है। कार्डियक अरेस्ट से जान जाने का खतरा सबसे ज्यादा होता है।
#बचाव_कैसे_करें ❓
सच्चाई तो यही है कि कोई बचाव नहीं है फिर भी कुछ कोशिश की जा सकती है -
(1) प्रत्येक तीन महीने में Bleeding/Clotting Time Test (BCTT test) जरूर करवाएं। खून का गाढ़ापन blood thickness आने पर होम्योपैथी चिकित्सक से परामर्श लेकर होम्योपैथी की मेडिसिन Arsenicum album - 200 का सेवन करें।
क्या CPR से कार्डियक अरेस्ट का बचाव होता है ❓
CPR(Cardiopulmonary Resuscitation) का है, CPR तुरंत उपचार में सहायक है। इसे हमको ख़ुद भी देखना/समझना है और अपने पारिवारिक सदस्यों, दोस्तों को भी दिखाना व समझाना है। यह हृदयाघात(Heart Attack) से पीड़ित व्यक्ति को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा की तकनीक है। लेकिन दुखःद यह है कि कार्डियक अरेस्ट के रोगी को कुछ भी करने-धरने समझने का समय नहीं मिलता है। जब तक लोग समझ पाते हैं तब तक बहुत देर हो जाती है।
आखिर इस रहस्य का उद्घाटन कब होगा ❓
किस किस को आएगा कार्डियक अरेस्ट ❓
लो जी अब कर लो बात जिन-जिन लोगों ने किराना वाला इंजेक्शन लिया है उनको आज नहीं तो कल आएगा ही आएगा कार्डियक अरेस्ट 110% पक्की बात है।
@टॉप फ़ैन