03/08/2025
ए क दिन गोलू, मोनू और टीना जंगल में पिकनिक पर गए। गोलू खाने का शौकीन था तो मोनू हर बात में दिमाग लगाने वाला और टीना दिल की साफ लेकिन डरपोक किस्म की। जंगल में घूमते-घूमते तीनों को एक पेड़ के नीचे तीन जोड़ी चमकते हुए जूते मिले। हर जोड़ी पर एक पर्ची चिपकी थी। एक जोड़ी पर लिखा था, जो इसे पहनेगा, तेजी से दौड़ेगा। दूसरी जोड़ी पर लिखा था, जो इसे पहनेगा दीवारों पर चढ़ सकेगा। तीसरी पर लिखा था, जो इसे पहनेगा, अदृश्य हो जाएगा। तीनों बहुत खुश हो गए। तीनों ने जूते पहन लिए। अब गोलू जंगल में सबके खाने से पहले पहुंच जाता, मोनू दीवारों पर चढ़कर घोंसलों में झांकता और टीना छिपकर सबको डराती। लेकिन एक दिन टीना अदृश्य होकर भालू को छेड़ आई। भालू टीना को नहीं देख सका। टीना ने फिर से शरारत की और भालू के कान में भू-भू किया। भालू अब गुस्से से लाल हो गया। टीना हंसते हुए भागी, लेकिन भालू ने उसकी गंध पकड़ ली और तीनों दोस्तों के पीछे दौड़ पड़ा। गोलू ने जादुई रफ्तार से दौड़ लगाई, मोनू पेड़ों पर चढ़कर रास्ता तलाशने लगा और टीना अदृश्य होकर छिपने की कोशिश करने लगी। लेकिन भालू की नाक तेज थी। वह तीनों के पीछे-पीछे तालाब की ओर बढ़ता गया। डर के मारे तीनों ने अपने जादुई जूते उतार फेंके और तालाब में छलांग लगा दी। भालू पानी से डरता था, इसलिए वह किनारे पर रुक गया और गुस्से में गुर्राता रहा। गोलू बोला कि ये जूते हमें यह सिखाने आए थे कि भले जादू आपके पास हो किसी को बेवजह परेशान मत करो।
मोरल ऑफ द स्टोरी सीख यही है कि चाहे आपके पास कितनी भी ताकत हो, किसी को परेशान नहीं करें।