JAIN Numero Galaxy

JAIN Numero Galaxy |Numerologist|Astro-Reader|
Palmestrian|Spiritual Healer|Neat Freak

31/12/2023

If there is a cow that is experiencing bloat, usually a veterinarian will puncture their stomach to release the gas trapped inside. Veterinarians use this me...

31/12/2023

this video will show you how to make free energy water pump from the drumHow to make free energy auto water pump - free energy water pump | free energy pump ...

28/09/2023

Tip of the day -
Keeping in mind your nature and its aspects. The letters B, M, N, and the syllables Bha and Ch, are the lucky letters. These letters and syllables will provide you with stability and security, and if you use them while naming your business or brand, you will achieve much recognition and appreciation.

Regards,
Arymhan C Jain

12/04/2023

बुध पूर्णिमा 2023 :-
हर साल वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि के दिन बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार इस दिम गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था और इसी दिन ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। मान्यता है कि गौतम बुद्ध के जीवन की तीन मुख्य घटनाएं उनका जन्म, ज्ञान और मोक्ष साल के एक दिन ही आते हैं। इस साल 5 मई 2023 को बुद्ध पूर्णिमा देशभर में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार बुद्ध पूर्णिमा का दिन बेहद खास है। इस दि दुर्लभ संयोग बन रहा है। वहीं, इस दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है। साथ ही, ग्रह-नक्षत्रों को भी संयोग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा पर ऐसा संयोग 130 साल बाद होने जा रहा है।आइए जानें इस संयोग के बारें में और किन राशि के जातकों को इस दौरान पूरा लाभ होने वाला है।

मेष राशि :-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 14 अप्रैल को सूर्य गोचर करते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे और बुध के साथ युति होगी। मेष राशि में बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा, जो कि इस राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ फलदायी है। इस अवधि में व्यक्ति को आर्थिक लाभ होगा। नौकरी में बदलाव की पूरी संभावना है।

कर्क राशि :-
सूर्य और बुध की युति से बन रहा बुधादित्य राजयोग कर्क राशि वालों की किस्मत चमकाने वाला है। इस दौरान व्यक्ति को करियर में लाभ होगा। मनचाही जगह पर ट्रांसफर मिल सकेगा। कारोबार में अच्छा लाभ हो सकता है. इतना ही नहीं, इस राशि के जातकों का भाग्योदय होगा।

सिंह राशि :-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों के लिए बुधादित्य योग बेहद अनुकूल परिणाम लाने वाला है। करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान रुके हुए काम पूरे होंगे। सूर्य गोचर इस राशि के जातकों के जीवन में कई खुशियां लेकर आएगा. प्रमोशन के योग बन रहे हैं. सैलरी में बढ़ोतरी होगी साथ ही विलासिता पर पैसा खर्च होगा।

ये है दुर्लभ संयोग :-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। बता दें कि इस दिन रात को 8 बजकर 45 मिनट से मध्य रात्रि 1 बजे तक रहेगा। इस दिन सूर्योदय से लेकर सुबह 9 बजकर 17 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा। साथ ही, इस दिन स्वाती नक्षत्र भी रहेगा. शास्त्रों के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दिन ऐसा योग 130 साल बाद बनने जा रहा है। बता दें कि स्वाती नक्षत्र सुबह से लेकर रात 9 बजकर 40 मिनट तक है।

💐💐💐💐💐
सादर,
अरविन जैन
जैन न्यूमेरो गैलेक्सी

02/04/2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी शुभ योगों में से एक विपरीत राजयोग है। ये योग सभी नकारात्मक प्रभाव वाले ग्रहों के एक साथ आने से बनते हैं। अगर किसी जातक की कुंडली में 6वें, 8वें और 12 वें भाव के स्वामी किसी अन्य दो भावों में किसी एक स्थान पर विराजमान हों, तो ऐसी स्थिति में विपरीत राजयोग बनता है।

भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विपरीत राजयोग 3 तरह के होते हैं। हर्ष राजयोग, सरला राजयोग और विमल राजयोग। किसी जातक की कुंडली में छठे भाव के स्वामी 8वें या 12 वें भाव में हो तो हर्ष राजयोग बनता है। वहीं, 8 वें भाव के स्वामी 6 या 12वें भाव में होते हैं, तो सरला राजयोग होता है। इसके अलावा, विमल राजयोग तब बनता है, जब 12वें भाव के स्वामी 6वें और 8वें भाव में मौजूद रहते हैं।

मेष :-
Vipreet Rajyoga : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए विपरीत राजयोग विशेष रूप से लाभकारी रहने वाला है। बता दें कि इस राशि के 12 वें भाव पर सूर्य, गुरु और बुध की युति बनी हुई है और तीसरे भाव के स्वामी बुध-सूर्य के साथ 12वें भाव में मौजूद रहेंगे। मेष राशि वालों को इस दौरान आकस्मिक धन लाभ होगा। तनाव से मुक्ति मिलेगी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को शुभ परिणाम मिलेंगे।

सिंह :-
इस राशि के स्वामी आठवें भाव में बुध और गुरु के साथ विराजमान रहेंगे। बता दें कि इसके तीसरे भाव के स्वामी शुक्र के साथ मौजूद हैं। इसके साथ ही व्यक्ति की आय में बढ़ोतरी होने के संकेत साफ दिखाई दे रहे हैं। पैतृक संपत्ति के बिकने से मुनाफा होगा। इस दौरान कई बेहतरीन मौके मिलेंगे। इतना ही नहीं, विदेश यात्रा पर जाने के योग भी बनते नजर आ रहे हैं।

तुला :-
Vipreet Rajyoga : इन राशि के जातकों के लिए विपरीत राजयोग वरदान से कम नहीं रहेगा। तीसरे भाव के स्वामी बृहस्पति हैं और यह छठे भाव में स्थित हैं। व्यापार में अच्छी डील कर सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों को भी नौकरी आदि में खूब सफलता मिलोगी। नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे. इस दौरान तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं।शेयर मार्केट में धन निवेश से लाभ होगा।

मकर :-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर राशि के जातकों के लिए विपरीत राजयोग शुभ साबित होगा। इन राशि वालों की कुंडली के तीसरे भाव पर गुरु, बुध और सूर्य विराजमान हैं। प्रेम संबंध में आ रहीं मुश्किलें दूर होंगी. दोनों के बीच तालमेल अच्छा बना रहेगा. उत्साह से भरे रहेंगे।

💐💐💐💐💐
सादर
अरविन जैन
जैन न्यूमेरो गैलेक्सी

01/04/2023

1 अप्रैल से इन राशियों का योग काफी शुभ बन रहा है। जिसके बाद से इन राशियों के जातकों के भाग्य परिवर्तन होगा। ज्योतिष के अनुसार इन राशियों के जातकों को धन लाभ होगा। -

मेष :-
1 अप्रैल आपके लिए रुके हुए कार्यों को समय रहते पूरा करने के लिए रहेगा। आपका कोई मकान दुकान भवन आदि से संबंधित मामला ही लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो उससे भी आपको काफी हद तक निजात मिलेगी। बिजनेस कर रहे लोगों को कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी वह लोगों से अपना काम आसानी से निकलवा पाएंगे। आप कोई भी निर्णय सोच विचार कर लें, नहीं तो आप से कोई गलती हो सकती है। आप किसी अनजान व्यक्ति की बातों में आकर धन का निवेश ना करें, नहीं तो आपका धन फंस सकता है।



वृष :-
पद प्रतिष्ठा संवार पर रहेगी। पैतृक विषय प्राथमिकता में रहेंगे। बड़ों का सहयोग मिलेगा। सहजता बनाए रखेंगे। व्यवस्था को मजबूत रखें। समय सुधार पर बना रहेगा। प्रशासकीय मामले बेहतर रहेंगे। घर परिवार से करीबी बढ़ेगी। सुख सुविधाओं पर ध्यान देंगे। व्यक्तिगत विषयों पर फोकस बढेगा। महत्वपूर्ण बात साझा कर सकते हैं। सबके प्रति सम्मान और स्नेह का भाव रखें। तर्क बहस से बचें। बड़ी सोच बनाए रखें। सबको साथ लेकर चलें। विनम्रता बनाए रहें।



सिंह :-
आपके लिए आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार लेकर रहेगा। यदि आप अपने पारिवारिक रिश्तों को लेकर कुछ उलझन में चल रहे हैं, तो आपको उसमें सावधानी बरतनी होगी। कार्य क्षेत्र में भी आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचे। आपकी किसी संपत्ति संबंधित विवाद में आज जीत हो सकती है, लेकिन आप अपने कुछ कामों को गुप्त रखें, नहीं तो वह लोगों के सामने उजागर हो सकते हैं। माता-पिता की सेवा में आप दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे और बिजनेस कर रहे लोग किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।



तुला :-
आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आपको नौकरी में ट्रांसफर मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान को जाना पड़ सकता है, जिसे लेकर आप थोड़ा निराश हो सकते हैं। अपने मित्रों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। बिजनेस में आप अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा रखें, तभी आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे। घर परिवार में चल रही अनबन को बातचीत के जरिए समाप्त करना होगा व दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय ले तो बेहतर रहेगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विभाग के प्रस्ताव आ सकते हैं।



धनु :-
भाग्योदयकारी समय है। आर्थिक कार्य व्यापार संवार पाएगा। दीर्घकालिक गतिविधियों में नई ऊंचाइयां छुएंगे। सक्रियता बढ़़ाएंगे। प्रयास गति लेंगे। योजनाओं पर फोकस बढ़ाएंगे। आस्था विश्वास बल पाएंगे। यात्रा की स्थिति रहेगी। बड़ों की मदद से आगे बढ़ेंगे। सफलता की ओर तेजी से अग्रसर रहेंगे। महत्वपूर्ण कार्यों को गति देंगे। सबसे मेलजोल रखेंगे। भाईचारा बढ़त पर रहेगा। सामाजिक विषयों में सक्रियता दिखाएंगे। संपर्क संचार तंत्र मजबूत रहेगा। मनोरंजन में रुचि रहे

💐💐💐💐💐
सादर
अरविन जैन
जैन न्यूमेरो गैलेक्सी

21/02/2023

Name Total :- 45 = 9

First Name Total :- 25 = 7

Last Name Total :- 20 = 2

Numerology For 12-12-1980 :-

3 - 6 :-

(Combination of 3 & 6 will give name and fame but timely get health issues)

Numerology of 3 and 6 makes you suffer the innate enmity of the sworn enemies Jupiter and Venus.
As such, both 3 and 6 are not useful to you. you can save yourself only with an accurate name correction.
When you are afflicted by this pair of 3 and 6, you behave very badly, create enemies, and face bad luck.

The combination of 3 & 6 makes you volunteer to purchase troubles. It affects your character. You turn licentious and lustful. You get addicted to drinks and drugs. You blindly believe people and sign wrong documents.

You do many actions to ruin your self. It is as if compelled by an external force you act like this. That evil force lies in your 3 & 6 combination.

Though name number is correct but health will suffer. Internal health problems will occur timely.

Diseases :- Mental Tention, Anger Issue, Hyper Tension, Heart Disease.

I have seen in the last 3 months, People with Personal Year 2, are suffering from heart disease, mental issues and anger issues.

I wish for everyone to have a good & healthy life

Regards,
JAIN Numero Galaxy

21/02/2023

Thought of the day :-

Numerology is an
amazing science which one can explore more by doing research on it. It is like astrology, the more you do research, the more you will get the results from it. If you, do it by your heart and by your soul, then believe me it will change your life. The only mantra to get success from numerology is, be truthful by your heart and by your soul while making the predictions or by giving consultation to the client. It can give you name and fame like NUMBER 1. It is an emotional journey like NUMBER 2. However, it’s a knowledge and can give you a lot of success like NUMBER 3 and like NUMBER 4 if you do hard work. It can also make your body and mind restless or can make you travelling the world like NUMBER 5. Moreover, If you want luxuries and good relationships with your family then be like number 6, follow good qualities of it. If you are taking knowledge or doing research etc. then do it like NUMBER 7, so that no one can match you. However, one can reach the heights and get success while doing the hard work in the right Direction like NUMBER 8. NUMBER 8 also teaches you how to be spiritualistic and materialistic in life and can give you the mantra of success and last but not the least, you have to be energetic and show your real power like NUMBER 9. Moreover, show or give pure quality in your work, in your speech, etc. then money and success will come to you automatically. NUMBER 9 is pure energy and power, which no one can control. But if you need success then give quality in your work. Believe me in no time you can achieve success.
Be like all the Numbers. Adapt positive vibration of the numbers and see the magic in your life.

There is a positive and negative side of every numbers you have and it's up to you that what side will you be or want to be. Every number you follow, follow with faith.

Regards,
JAIN Numero Galaxy
+91 9311107555

|Numerologist|Astro-Reader|
Palmestrian|Spiritual Healer|Neat Freak

JAIN NUMERO GALAXYWelcomes you to the world of NumerologyKnow your destiny by your - DATE OF BIRTHProblem & Solutions ar...
20/02/2023

JAIN NUMERO GALAXY

Welcomes you to the world of Numerology

Know your destiny by your - DATE OF BIRTH

Problem & Solutions are inside your Date Of Birth

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090702421579&mibextid=ZbWKwL

Regards,
Arvin Jain,
JAIN Numero Galaxy
+91 9311107555

|Numerologist|Astro-Reader|
Palmestrian|Spiritual Healer|Neat Freak

Address

B 147 Supermart 1
Gurugram
122009

Opening Hours

Monday 9am - 9pm
Tuesday 9am - 9pm
Wednesday 9am - 9pm
Thursday 9am - 9pm
Friday 9am - 9pm
Saturday 9am - 9pm
Sunday 9am - 9pm

Telephone

+919311107555

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JAIN Numero Galaxy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to JAIN Numero Galaxy:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram