09/07/2021
स्वर्ण प्राशन संस्कार
- यह बच्चो के लिए वरदान है।
हमारे आयुर्वेद ग्रंथ कश्यप संहिता में इसका वर्णन किया गया है ।बच्चो के गर्भाधान, पुंसवन, नामांकरण,बाल मुंडन इत्यादि 16 संस्कारों का वर्णन किया गया है उन्हीं में से एक है स्वर्ण प्राशन संस्कार इसमें बच्चों को स्वर्ण- धृत्त-मधु जड़ी बूटियों से मिश्रित ड्रॉप्स पिलाई जाती है जिससे बच्चों की इम्युनिटी बढ़ती है। तथा शारीरिक व मानसिक विकास होता है आज के करोना काल में स्वस्थ रहने के लिए हमने इम्यूनिटी का महत्व समझ लिया है तो स्वर्ण प्राशन संस्कार के प्रति भी लोगों की जागरूकता काफी बड़ी है।