
23/05/2025
आजकल कल एक सामान्य समस्या आंखो के बारे में आ रही है "Dry Eye"। आज हम इसके बारे में जानेंगे और इसके लिए क्या सुझाव हैं उनको भी आपके साथ शेयर करेंगे....
Dry Eye एक सामान्य समस्या है इसमें आंखे जल्दी जल्दी सूख जाती हैं लेकिन इसको बिल्कुल भी इग्नोर ना करें ये हानिकारक साबित हो सकता है।
जानते हैं सामान्यतः कब ये ज्यादा देखने को मिलती है...
१- सर्दियों में
२- AC में
३- बाइक ड्राईविंग में
४- अत्यधिक धुंए में
५- स्मॉग में
६- ज्यादा मेकअप यूज करने पर
७- आंखो की सर्जरी के बाद (LASIK, Cataract etc.)
८- किसी भी डिजिटल स्क्रीन या मोबाइल अधिक प्रयोग होने पर।
९- पानी की कमी से
१०- हार्मोन्स में बदलाव आने पर,इत्यादि मुख्य कारण हैं।
आइए जानते है लक्षण क्या होते है...
आंखो में बार बार पानी आना
आंखो में खुजली होना
आंखो में खुजली के साथ जलन
आंखो का हल्का लाल होना
आंखो में हल्का दर्द रहना,आदि
क्या करें उपाय:-
सबसे पहले कभी भी ऐसा महसूस हो तो आंखो को ठंडे पानी से 2 मिनट तक धुलें। और बाहर आकर जितना दूर देख सकते हैं दूर देखें,जब हम दूर देखते हैं तो हमारी मसल्स को रिलैक्स मिलता है।
आंखो की एक्सरसाइज करें
स्क्रीन और मोबाइल को थोड़ा कम यूज करने की कोशिश करें।
आंखो के ब्लिंकिंग रेट (पलक झपकाना) को बढ़ाएं।
AC में रहने समय कम करें।
विटामिन का A,C,E का प्रयोग करें।
अपने चिकित्सक या विजन एक्स्पर्ट की सलाह जरूर लें।
इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।