Anantya health care Ayurvedic hub

  • Home
  • Anantya health care Ayurvedic hub

Anantya health care    Ayurvedic hub Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Anantya health care Ayurvedic hub, Medical and health, Gurgaon mg Road, .

20/12/2018

शीघ्रपतन क्यों होता है
शीघ्रपतन का मुख्य कारण होता है मनोवृति या आदत। यदि किसी व्यक्ति की अधिक कामुक वृत्ति हो तो वो बार बार कामोत्तेजित हो जाता है। सुन्दर स्त्री को देखने मात्र से उसे उत्तेजना होने लगती है। अधिक कामोत्तेजना के कारण धैर्य और संयम रख पाना मुश्किल हो जाता है और व्यक्ति हस्तमैथुन करना शुरू कर देता है।

ऐसा व्यक्ति हस्तमैथुन करके जल्द से जल्द स्खलित होकर कामोत्तेजना को शांत करता है। यही जल्दबाजी और उतावलापन आदत बन जाती है। यही आदत सहवास के समय भी शीघ्र पतन करा देती है।

यौनांग की बनावट और प्रक्रिया के कारण जब भी कोई पुरुष कामुक चिंतन करता है तो उसका शुक्राशय (seminal vesicle ) स्राव से भरना शुरू हो जाता है। इसमें Prostate gland और Bulbourethral gland से होने वाले स्राव तथा अंडकोश ( Te**is ) से आने वाले शुक्राणु मिलते है।

इस तरह वीर्य बनता है और शुक्राशय इससे भर जाता है। यदि कामुक चिंतन नहीं होगा तो शुक्राशय वीर्य से नहीं भरेगा। शुक्राशय खाली होगा तो वीर्यपात नहीं होगा। न सपने में न जागते हुए।

सिर्फ सहवास के समय ही कामुकता होगी तो शुक्राशय भरने में समय लगेगा। सहवास से पहले की क्रीड़ा का आनंद उठा पाएंगे। इससे स्तम्भन शक्ति बढ़ जाएगी!

इसके अलावा पौष्टिक भोजन की कमी और ज्यादा तेज मिर्च मसाले, शराब , खटाई , फ़ास्ट फ़ूड आदि खाने से वीर्य प्रभावित होता है जिसके कारण शीघ्र पतन हो सकता है।

मानसिक तनाव , शोक ,भय आदि की स्थिति में शीघ्र पतन हो सकता है। पार्टनर का सहयोग ना मिले , पार्टनर अरुचि पैदा करता हो , आशंका युक्त वातावरण हो तो इन कारणों से भी शीघ्रपतन हो जाता है।

Contact no. 7027280864 whtss app

यह पोस्ट सिर्फ मर्दों के लिए है । कृप्या माताएं बहनें इससे दूर ही रहें । जिंदगी का लुतफ उठाने वाले हर मर्द के लिए लाभकार...
06/12/2018

यह पोस्ट सिर्फ मर्दों के लिए है । कृप्या माताएं बहनें इससे दूर ही रहें । जिंदगी का लुतफ उठाने वाले हर मर्द के लिए लाभकारी पोस्ट

ताकत_बढ़ाएं_जोश_जवानी_वापिस_पाएं
शरीरिक और मानसिक नामर्दी के शिकार पुरषों को मेरा नायाब तोहफा ।
आज ही मंगवाएं । जिसमें है नीचे लिखा हुआ मिश्रण नुस्खा

बुजुर्गो ने कहा है की यदि पानी की भरी बोतल को उल्टा किया जाए तो पानी बड़ी जल्दी निकल जाता है... लेकिन शहद की भरी बोतल को उल्टा किया जाए तो वह बहुत देर में निकलेगा। ठीक यही हालात शीघ्रपतन की है। जिस व्यक्ति का वीर्य पतला होता है, वह स्त्री की तनिक सी हरकत से भी जल्दी रखलित हो जाता है। ठीक उसी प्रकार जिस व्यक्ति का वीर्य शहद के बराबर गाड़ा हो वह अत्यधिक देर तक स्त्री के साथ प्रसंग कर सकता हैै...

आज में आप लोगो को एक ऐसा फॉर्मूला बताने जा रहा हूँ जो मेरे दिल के सबसे करीब है...

औषधि का वर्णन...
सफ़ेद मूसली, काली मूसली, स्काकुल मूसली, सेमल मूसली, रुमी मस्तगी, सालम पंजा, पीला शतावर काले कौंच की शुद्ध गिरी, श्यामा तुलसी बीज, असगन्ध गूलर फल, मकरध्वज रजत भस्म, मुक्ता भस्म, स्वर्ण भस्म, वज्र भस्म, शुद्ध प्रवाल पिष्टी, चंद्रपुटी, असली शुद्ध शिलाजीत, असली केसर...
इन सभी औषधि को चूर्ण बनाकर कपड़छान करने के बाद जटामांसी के काढे में मिलाकर 3 बार खूब घोटकर सुखाए। फिर विधारि कंद के रस की 4 भावना दे। भांग के रस में 1 बार घोटे । फिर चने के समान गोली बनाए । 2 गोली गर्म दूध से शाम में ले...

इसका सेवन कर्ता कितना भी सम्भोग कर ले... थकता नहीं है। इसका लगातार सेवन करने वाला पूरी रात इश्क की पींघ के हुलारे लेता है। इस दवा का जो भी सेवन कर्ता जिस भी स्त्री से सम्भोग करता है वो सारी उम्र भर उसकी बनके रहेगी। यह दवा सम्भोग शक्ति खोई हुई ताकत जोश जवानी दुबारा लोटा देती है। इसमें पड़ने वाली हर चीज गुणकारी है...

इस दवा का सेवन करने से नामर्द भी मर्द बन जाता है। इस दवा के सेवन से व्यक्ति एक समय में कई स्त्रियों को संतुष्ट कर सकता है...

यह हमारा व् हमारे बुजुर्गो का 1001% दावा और वादा है । जिन लोगो की बीवी एक से ज्यादा हो उनके लिए यह एक सेक्स का माहाशक्ति व् महाकुम्भ में गुम हुए सेक्स को को दोबारा वापिस लाने का एक मंत्र है। जिस पर हमारे बुजुर्गो की पूरी जिंदगी भर की मेहनत लगी है अतः कहना चाहूँगा की सम्भोग के शौकीन के लोगो को इसका सेवन जरूर करना चाहिए। यह दवा हमारे बुजुर्गो व् हमारे द्वारा न जाने कितने ही लोगो पर आजमाई हुई है...

इस दवा की जितनी भी तारीफ़ करू कम रहेगी। इस दवा को 70-80 साल का बुजुर्ग भी सेवन कर सकता है। प्रणाम तीसरे ही दिन आपके सामने होगा। हमे कुछ कहने की जर्रूरत नहीं पड़ेगी। जो भी दवा बनाने में असमर्थ हो वो हमसे कोरियर द्वारा घर बैठे भी माँगवा सकते है...

+91-7027280864 only what's app

Address

Gurgaon Mg Road

122002

Telephone

+91 70272 80864

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anantya health care Ayurvedic hub posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram