AYUR health

AYUR health Ayurvedic management to chronic diseases and metabolic disorders in modern vision.

Many surgeries may be avoided getting proper and authentic Ayurvedic treatment by a qualified and experienced Ayurvedic physician.

०००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००ब.  आजकल स्टेटस प्रदर्शन और आलस की वजह से लोगो का होटल और रेस्टरेंट में खाना खा...
03/05/2024

०००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००ब. आजकल स्टेटस प्रदर्शन और आलस की वजह से लोगो का होटल और रेस्टरेंट में खाना खाने का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है सरकारी एजेंसी की मानें तो पिछले 5 साल की तुलना में 200% अधिक ज्यादा होटल्स और रेस्टोरेंट्स में बिक्री हो रही है।
रही कही कसर जोमैटो और स्वीगी पूरी कर देते हैं। बाहर खाने और आॅनलाइन मंगाने का चलन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि छोटे-बड़े शहर में लोग क्लाउड किचन चलाना शुरू कर दिए हैं।
एक घंटे के आलस के चक्कर लोग कितनी बड़ी तादाद में अपने हेल्थ से खिलवाड़ कर रहे हैं ये कोई नही समझता।
पहले घर की महिलाओ का मुख्य काम खाना बनाना होता था, घर का शुद्ध प्यार से बनाए खाने को खा कर मन तो प्रसन्न होता था, साथ में स्वास्थ्य भी ठीक रहता था। इससे परिवार की एकता और अखंडता बरकरार रहती थी।
लेकिन आजकल की मॉडर्न मां मॉडर्न वाइफ को यह स्किल ही नहीं आती हैं न इसका तथ्यात्मक भाव ही समझ आता है। हर वीकेंड पर आराम करना ( खाना ना बनाना) अब उन सब का मौलिक अधिकार है, बाहर नौकरी करना और पैसे कमाना हसबैंड-वाइफ का कंधे से कंधे मिलकर काम करना अच्छा पैसा कमाना और बाहर खा कर पैसा खर्च करना सामान्य प्रवृत्ति बन गयी है।
बाहर का खाना अधिकांशतः बनावटी, मिलावटी, कदाचित बासी, अशुद्ध, अस्वास्थ्यकर और महंगा भी होता है। और फिर इन्ही खाने के खाने से बीमारी होने पर उसके इलाज पर कमाए हुए पैसे खर्च करना संपन्न और आधुनिक जीवन शैली मानी जा रही है।
आज अगर आप घर का खाना खा रहे हैं, आफिस में भी बाहर का नही खाना चाहते तो लोग आप को ओल्ड फैशन समझेंगे।
आप को बता दें बाहर खाना खिलाने वाले 90 प्रतिशत रेस्टुरेंट खाने का टेस्ट बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल फ्लेवर एड करते हैं
सबसे निम्न क्वालिटी का तेल, मसाला आदि इस्तेमाल करते हैं।
और साथ में जो भर-भर के बटर डालते हैं वास्तव में वह वेजिटेबल तेल अथवा बटर आयल होता है जिसे गूगल से जाना-समझा जा सकता है।
तो आज से आप खुद तय कीजिए कि पैसा कमा कर बाहर खाना है फिर कमाए हुए पैसे को बीमारी खे इलाज पर खर्च करना है या घर का खाना खा कर सपरिवार स्वस्थ रहना चाहते हैं।

01/05/2024

००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००. सावधान

29/04/2024
बन्धुओं!चिकित्सक किसी भी पैथी का हो अपने रोगी की चिकित्सा में प्राणपण से प्रयास करता है। तथापि अनेक बार पाया जाता है कि ...
27/04/2024

बन्धुओं!
चिकित्सक किसी भी पैथी का हो अपने रोगी की चिकित्सा में प्राणपण से प्रयास करता है। तथापि अनेक बार पाया जाता है कि रोगी को पर्याप्त लाभ नहीं हो पा रहा होता है। इसके अनेक कारण हो सकते हैं जिनका विश्लेषण करना अपना अभीष्ट नहीं है।
गुरुजनों के आत्मीय आशीष के रहते मुझे आधुनिक चिकित्सा पद्धति और शास्त्रीय आयुर्वेद शास्त्र दोनों में गम्भीर अध्ययन व ज्ञानार्जन का सुयोग मिला तथा 15 वर्ष तक आधुनिक चिकित्सा के राजकीय चिकित्सालयों, तत्पश्चात् राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में चिकित्सा करने का अवसर मिला और अभी 33 वर्षों की राजकीय चिकित्सा सेवा के साथ-साथ कुल लगभग 43 से अधिक वर्षों के चिकित्सा-अनुभव के साथ रोगी-सेवा कर रहा हूँ।
आजकल आॅनलाइन का दौर देखते हुये अब मैंने रोगियों, विशेषकर जो जीर्ण (chronic) बीमारियों से ग्रस्त हैं और लगातार अच्छी से अच्छी कराने पर भी संतुष्ट नहीं हो पा रहे हैं, ऎसे रोगियों को आॅनलाइन परामर्श उपलब्ध कराने को प्रस्तुत हुआ हूँ।
इच्छुक रोगी 9044014505 तथा 8840378084 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

डा. अतुल वार्ष्णेय की फेसबुक वाॅल से साभार!
26/04/2024

डा. अतुल वार्ष्णेय की फेसबुक वाॅल से साभार!

Address

Devaan Society, Sector 84
Gurugram
122004

Telephone

+919044014505

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AYUR health posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to AYUR health:

Share