श्री Mata Mahalaxmi Astrological Solutions

श्री Mata Mahalaxmi Astrological Solutions .

🪔 जीवन के हर मोड़ पर मिल रहा है संकट?हम देंगे कुंडली आधारित सटीक और व्यावहारिक समाधान।⸻🌿 आपकी परेशानियाँ क्या हैं?✅ विवा...
24/06/2025

🪔 जीवन के हर मोड़ पर मिल रहा है संकट?
हम देंगे कुंडली आधारित सटीक और व्यावहारिक समाधान।



🌿 आपकी परेशानियाँ क्या हैं?

✅ विवाह में रुकावट
✅ करियर में अस्थिरता
✅ संतान प्राप्ति की बाधा
✅ दाम्पत्य जीवन में तनाव
✅ विदेश यात्रा में विलंब
✅ बार-बार नौकरी छूटना
✅ कोर्ट-कचहरी या शत्रु बाधा
✅ पढ़ाई में मन न लगना
✅ व्यापार में घाटा
✅ ग्रह-दोष और वास्तु दोष
✅ मानसिक अशांति या बुरे स्वप्न
✅ कोई काम बनते-बनते बिगड़ जाना



🎯 हमसे जुड़िए – जानिए सटीक कारण और समाधान
💫 कुंडली विश्लेषण | दशा-महादशा विचार | उपाय

📞 For Appointment:
📲 8826444008 | WhatsApp: 9910423863

📌 Online Consultation उपलब्ध है – भारत व विदेश दोनों के लिए

🔔 Follow करें | Share करें | Appointment लें
🙏 आपके जीवन की दिशा बदल सकती है एक सलाह से।

04/02/2025

Jai Shree Ram 🙏🙏🙏

24/12/2024

*आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।*

*पौष मास नवमी* 19:51 (कृष्ण पक्ष), युगाब्द 5125, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार 24 दिसंबर 2024, *दिन मंगलवार* ।

*आज का नक्षत्र* - हस्त 12:16 तक.
*आज का योग* - शोभन 20:52 तक.
*आज का करण* - गर 19:51 तक.
*आज का शुभ मुहूर्त* - 12:02 से 12:43 दोपहर तक
*आज का राहुकाल* - 14:55 से 16:11 दोहपर.
*आज का दिशा शूल* - उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा.

*श्रीमद्भगवद्गीता पहला अध्याय श्लोक संख्या 15.*

पाञ्चजन्यं हृषीकेशो देवदत्तं धनञ्जयः ।
पौण्ड्रं दध्मौ महाशंख भीमकर्मा वृकोदरः ॥

*व्याख्या -*
श्रीकृष्ण महाराज ने पाञ्चजन्य नामक, अर्जुन ने देवदत्त नामक और भयानक कर्मवाले भीमसेन ने पौण्ड्र नामक महाशंख बजाया॥

*आज का ज्ञान* - सबने अपने अपने शंख बजाये. अपने अपने शंख बजाने से सबको मोटिवेशन मिला. इसी तरह जीवन में मोटिवेशन पाने के लिए जीवन में हम भी किसी को अपना शंख बना सकते हैं, जिस से हमे मोटिवेशन मिलता रहे. उसे हम अपने माता-पिता, गुरु या किसी भी बड़े को शंख के रूप में चुन सकते हैं.

*आपका दिन शुभ हो* 🙏🏻💐

नारायण नारायण नारायण 🙏🏻
21/12/2024

नारायण नारायण नारायण 🙏🏻

जय माता दी 🙏🏻
04/10/2024

जय माता दी 🙏🏻

20/09/2024

शनि के साथ राहु ,का श्रापित दोष पूर्वजन्म के कारण महाकष्टकारी दोष होता है हर तरफ से कष्ट होते हैं..कुंडली द्वारा विशिष्ट रूप से उपाय करें
रुद्राभिषेक अवश्य करें
शनिवार के दिन हनुमान जी को चौला जरूर चढ़ायें
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करे whatsapp 8826444008

जय माता भाग्यलक्ष्मी 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 सभी भक्तों पे अपनी कृपा बनाएँ रखिए ❤️माता की इस फोटो को सभी भक्तजन शेयर जरूर करें 🙏🏻
16/09/2024

जय माता भाग्यलक्ष्मी 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
सभी भक्तों पे अपनी कृपा बनाएँ रखिए ❤️
माता की इस फोटो को सभी भक्तजन शेयर जरूर करें 🙏🏻

*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞**⛅दिनांक - 13 सितम्बर 2024**⛅दिन - शुक्रवार**⛅विक्रम संवत् - 2081**⛅अयन - दक्षिणायन**⛅ऋतु - श...
13/09/2024

*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 13 सितम्बर 2024*
*⛅दिन - शुक्रवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2081*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - शरद*
*⛅मास - भाद्रपद*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - दशमी रात्रि 10:30 तक तत्पश्चात एकादशी*
*⛅नक्षत्र - पूर्वाषाढ़ा रात्रि 09:35 तक तत्पश्चात उत्तराषाढ़ा*
*⛅योग - सौभाग्य रात्रि 08:48 तक तत्पश्चात शोभन*
*⛅राहु काल - प्रातः 11:03 से दोपहर 12:35 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:26*
*⛅सूर्यास्त - 06:45*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:52 से 05:39 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:11 से दोपहर 01:00 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:12 सितम्बर 14 से रात्रि 12:59 सितम्बर 14 तक*
*⛅विशेष - दशमी को कलंबी शाक त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🔹ग्रह, वास्तु, अरिष्ट शांति का सरल उपाय – विष्णुसहस्रनाम🔹*

*🔸'विष्णुसहस्रनाम स्तोत्र' विधिवत अनुष्ठान करने से सभी ग्रह, नक्षत्र, वास्तु दोषों की शांति होती है । विद्याप्राप्ति, स्वास्थ्य एवं नौकरी-व्यवसाय में खूब लाभ होता है । कोर्ट-कचहरी तथा अन्य शत्रुपीड़ा की समस्याओं में भी खूब लाभ होता है । इस अनुष्ठान को करके गर्भाधान करने पर घर में पुण्यात्माएँ आती हैं । सगर्भावस्था के दौरान पति-पत्नी तथा कुटुम्बीजनों को इसका पाठ करना चाहिए ।*

*🔸अनुष्ठान-विधिः सर्वप्रथम एक चौकी पर सफेद कपड़ा बिछाएँ । उस पर थोड़े चावल रख दें । उसके ऊपर ताँबे का छोटा कलश पानी भर के रखें । उसमें कमल का फूल रखें । कमल का फूल बिल्कुल ही अनुपलब्ध हो तो उसमें अडूसे का फूल रखें । कलश के समीप एक फल रखें । तत्पश्चात ताँबे के कलश पर मानसिक रूप से चारों वेदों की स्थापना कर 'विष्णुसहस्रनाम' स्तोत्र का सात बार पाठ सम्भव हो तो प्रातः काल एक ही बैठक में करें तथा एक बार उसकी फलप्राप्ति पढ़ें । इस प्रकार सात या इक्कीस दिन तक करें । रोज फूल एवं फल बदलें और पिछले दिन वाला फूल चौबीस घंटे तक अपनी पुस्तकों, दफ्तर, तिजोरी अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण जगहों पर रखें व बाद में जमीन में गाड़ दें । चावल के दाने रोज एक पात्र में एकत्र करें तथा अनुष्ठान के अंत में उन्हें पकाकर गाय को खिला दें या प्रसाद रूप में बाँट दें । अनुष्ठान के अंतिम दिन भगवान को हलवे का भोग लगायें ।*

*🔸यह अनुष्ठान हो सके तो शुक्ल पक्ष में शुरू करें । संकटकाल में कभी भी शुरू कर सकते हैं । स्त्रियों को यदि अनुष्ठान के बीच में मासिक धर्म के दिन आते हों तो उन दिनों में अनुष्ठान बंद करके बाद में फिर से शुरू करना चाहिए । जितने दिन अनुष्ठान हुआ था, उससे आगे के दिन गिनें ।*

*🔹टिप्पणीः शास्त्र कहते हैं कि प्रदोषकाल (निषिद्धकाल) में मैथुन नहीं करना चाहिए । जिन लोगों का गर्भाधान जानकारी के अभाव में अनुचित काल में हुआ है, उन्हें अपनी संतान की ग्रहशांति के लिए यह अनुष्ठान करना चाहिए ।*

*🔸गर्भाधान के लिए अनुचित कालः संध्या का समय, जन्मदिन, पूर्णिमा, अमावस्या, प्रतिपदा, अष्टमी, एकादशी, प्रदोष (त्रयोदशी के दिन सूर्यास्त के निकट का काल), चतुर्दशी, सूर्यग्रहण, चन्द्रग्रहण, उत्तरायण, जन्माष्टमी, रामनवमी, होली, शिवरात्रि, नवरात्रि आदि पर्वों (दो तिथियों का समन्वय काल) एवं मासिक धर्म के प्रथम पाँच दिनों में तो मैथुन सर्वथा वर्जित है ।*

*🔸शास्त्रवर्णित मर्यादाओं का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, नहीं तो आसुरी, कुसंस्कारी अथवा विकलांग संतान उत्पन्न होती है । यदि संतान नहीं हुई तो दम्पत्ति को कोई खतरनाक बीमारी हो जाती है ।*

*🌞मेरे श्रीराम आए है तो द्वारिकाधीश भी आएंगे🌞*

रक्षाबंधन 2024 शुभ मुहूर्तवैदिक पंचांग के अनुसार, राखी बांधने का शुभ समय 19 अगस्त सोमवार को दोपहर 1.24pm बजे से शाम 6.25...
17/08/2024

रक्षाबंधन 2024 शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, राखी बांधने का शुभ समय 19 अगस्त सोमवार को दोपहर 1.24pm बजे से शाम 6.25pm बजे तक है। इसके अलावा राखी बांधने का शुभ समय प्रदोष काल में शाम 6.56pm बजे से रात 9.08pmबजे तक है। इस दौरान रक्षा सूत्र बांधने से भाइयों को लंबी उम्र के साथ सुख-समृद्धि भी प्राप्त होती है।

✍ - ज्योतिषगण:
आचार्य सौरभ शर्मा (ज्योतिष एवम् पौरोहित्याचार्य)
Jyotish & Vastu Expert
मोबा. - 08826444008 . 9910423863

सूर्य खराब तो सम्मान कहाँ । चंद्र खराब तो मन कहाँ । मंगल खराब तो एनर्जी कहाँ । बुध खराब तो बुद्धि कहाँ । गुरू खराब तो ज्...
27/05/2024

सूर्य खराब तो सम्मान कहाँ । चंद्र खराब तो मन कहाँ । मंगल खराब तो एनर्जी कहाँ । बुध खराब तो बुद्धि कहाँ । गुरू खराब तो ज्ञान कहाँ। शुक्र खराब तो प्रेम कहाँ । शनि खराब तो आराम कहाँ । राहु खराब तो विश्वास कहाँ। केतु खराब तो धर्म कहाँ।*
जय माता भाग्यलक्ष्मी 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

✍ - ज्योतिषगण:
आचार्य सौरभ शर्मा (ज्योतिष एवम् पौरोहित्याचार्य)
Jyotish & Vastu Expert
मोबा. - 08826444008 . 9910423863

Jay Shree Ram 🙏🏻🙏🏻
25/05/2024

Jay Shree Ram 🙏🏻🙏🏻

आज का पंचांग - दिनांक :  23 मई 2024, गुरुवार,भारत (India).तिथिवारं च नक्षत्रं योग: करणमेव च ।यत्रैतत्पञ्चकं स्पष्टं पञ्च...
23/05/2024

आज का पंचांग -
दिनांक : 23 मई 2024, गुरुवार,भारत (India).

तिथिवारं च नक्षत्रं योग: करणमेव च ।
यत्रैतत्पञ्चकं स्पष्टं पञ्चाङ्गं तन्निगद्यते ।।

विक्रम संवत् - 2081, सौर प्रविष्टे - 10
(कालयुक्त नाम संवत्सर)
राजा - मंगल, मंत्री - शनि, कलियुगाब्द - 5126
शक संवत् - 1946
अयन - उतरायण
गोल - उत्तरगोल
ऋतु - ग्रीष्म
मास - ज्येष्ठ सौरमानेन
वैशाख चन्द्रमानेन
पक्ष - शुक्ल
तिथि - पूर्णिमा 19:22 तक तदुपरांत कृष्ण प्रतिपदा प्रारंभ
वार - गुरुवार
नक्षत्र - विशाखा 09:13 तक तदुपरांत अनुराधा
योग - परिघ 12:10 तक तदुपरांत शिव
करण - विष्टि 07:08 तक तदुपरांत बव
चन्द्र राशि - वृश्चिक
सूर्य राशि - वृष
वृष राशि - देवगुरु
सूर्योदय - 05:22
सूर्यास्त - 19:13

आज के मुहूर्त -
राहुकाल - 14:02 - 15:46 अशुभ
अभिजित - 11:51 - 12:46 शुभ

चौघड़िया मुहूर्त (शुभ व अशुभ बेला) आज दिन में -
शुभ - 05:23 - 07:07 शुभ
रोग - 07:07 - 08:50 अशुभ
उद्वेग - 08:50 - 10:34 अशुभ
चर - 10:34 - 12:18 शुभ
लाभ - 12:18 - 14:02 शुभ
काल - 15:46 - 17:30 अशुभ
शुभ - 17:30 - 19:14 शुभ

आज अग्निवास (हवन हेतु) -
15+5+1=21/4= 1 शेष आकाश में आयुक्षयकारक

विशेष -
शुक्र अस्त - 24 अप्रैल - 07 जुलाई
गुरु अस्त - 06 मई से 02 जून
आषाढ़ संक्रांति - 14 जून
निर्जला एकादशी व्रत - 18 जून

अग्रिम -
दिनांक - 23 मई गुरुवार, वैशाख पूर्णिमा, श्री बुद्धजयन्ती, वैशाख स्नान समाप्त
दिनांक - 25 मई शनिवार, श्री नारद जयश्री
दिनांक - 26 मई रविवार, श्रीगणेश चतुर्थी व्रत
दिनांक - 29 मई बुधवार, पंचक प्रारंभ 20:06 पर
दिनांक - 02 जून रविवार, पंचक समाप्त 25:40 पर, अपरा एकादशी व्रत (स्मार्त)
दिनांक - 03 जून सोमवार, अपरा एकादशी व्रत (वैष्णव)
दिनांक - 06 जून गुरुवार, ज्येष्ठ अमावस, शनैश्चर जयंती, वटसावित्री व्रत (अमावस पक्षीय)

✍ - ज्योतिषगण:
आचार्य सौरभ शर्मा (ज्योतिष एवम् पौरोहित्याचार्य)
Jyotish & Vastu Expert
मोबा. - 08826444008 . 9910423863

Address

Gurgaon

Telephone

+918826444008

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्री Mata Mahalaxmi Astrological Solutions posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to श्री Mata Mahalaxmi Astrological Solutions:

Share