श्री Mata Mahalaxmi Astrological Solutions

श्री Mata Mahalaxmi Astrological Solutions .

जय माता महालक्ष्मी 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌟 आज का राशिफल — 06 दिसम्बर 2025♈ मेष (Aries)आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।कामकाज में तेज...
06/12/2025

जय माता महालक्ष्मी 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🌟 आज का राशिफल — 06 दिसम्बर 2025

♈ मेष (Aries)

आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
कामकाज में तेजी आएगी और रुके हुए कार्य आगे बढ़ेंगे।
आर्थिक लाभ की संभावना बढ़ेगी।
परिवार में किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।

♉ वृषभ (Ta**us)

आज धैर्य बनाए रखें, विवादों से दूर रहें।
परिवार में आपसी सहयोग बढ़ेगा।
आर्थिक मामलों में सोच-समझकर निर्णय लें।
स्वास्थ्य में थोड़ी थकान रह सकती है।

♊ मिथुन (Gemini)

भाग्य प्रबल रहेगा और नई संभावनाएँ मिलेंगी।
विद्यार्थियों को विशेष सफलता मिल सकती है।
कोई छोटी यात्रा लाभ देगी।
मानसिक ऊर्जा और उत्साह बढ़ेगा।

♋ कर्क (Cancer)

नौकरी में तरक्की या सम्मान संभव है।
वरिष्ठों का भरपूर सहयोग मिलेगा।
परिवार का माहौल शुभ रहेगा।
आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।

♌ सिंह (Leo)

आत्मविश्वास और आकर्षण आज बढ़ा रहेगा।
धन लाभ के योग बन रहे हैं।
रुके काम पूरे होंगे और प्रसन्नता मिलेगी।
किसी रिश्तेदार से शुभ समाचार मिलेगा।

♍ कन्या (Virgo)

आज योजनाओं को ध्यान से पूरा करें।
आर्थिक मामलों में सावधानी रखें।
स्वास्थ्य सामान्य रहेगा पर दिन सकारात्मक होगा।
बुज़ुर्गों का आशीर्वाद लाभदायक रहेगा।

♎ तुला (Libra)

प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी।
बिज़नेस में उन्नति और नए अवसर संभव हैं।
रचनात्मक कामों में सफलता मिलेगी।
आज मन हल्का और प्रसन्न रहेगा।

♏ वृश्चिक (Scorpio)

मेहनत का पूरा फल मिलेगा।
अचानक धन लाभ हो सकता है।
परिवार में सौहार्द बढ़ेगा।
नई मुलाकातें आपके लिए लाभदायक रहेंगी।

♐ धनु (Sagittarius)

भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।
नौकरी में प्रगति और व्यापार में लाभ संभव।
रुका हुआ कार्य पूरा होने के संकेत हैं।
यात्रा से लाभ मिल सकता है।

♑ मकर (Capricorn)

आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी।
कामकाज में स्थिरता आएगी।
परिवार से सहयोग मिलेगा।
महत्वपूर्ण निर्णय लेने का सही समय।

♒ कुंभ (Aquarius)

रचनात्मकता में बढ़ोतरी होगी।
दोस्तों का सहयोग मिलेगा।
मानसिक शांति और संतुलन बना रहेगा।
नए अवसर आपकी ओर आकर्षित होंगे।

♓ मीन (Pisces)

धन लाभ के प्रबल योग।
परिवार में सम्मान बढ़ेगा।
नई योजनाओं में सफलता मिलेगी।
मन शांत और सकारात्मक रहेगा।



ज्योतिषाचार्य डॉ. सौरभ शर्मा जी (MA, M.Phil., PhD)

📞 Whatsapp: 088264 44008

जय बजरंग बली 🙏🏻🙏🏻 1 Share - 1000 Blessings 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌟 आज का राशिफल — 05 दिसम्बर 2025♈ मेष (Aries)आज का दिन आपकी मेहनत को सफ...
05/12/2025

जय बजरंग बली 🙏🏻🙏🏻
1 Share - 1000 Blessings 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

🌟 आज का राशिफल — 05 दिसम्बर 2025

♈ मेष (Aries)

आज का दिन आपकी मेहनत को सफलता में बदलेगा।
आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और रुका धन प्राप्त हो सकता है।
परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा।
किसी नए अवसर का द्वार खुलेगा।

♉ वृषभ (Ta**us)

आज धैर्य रखें, निर्णय सोच-समझकर लें।
परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा और सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य सामान्य रहेगा पर तनाव से बचें।
किसी पुराने मित्र से लाभ मिल सकता है।

♊ मिथुन (Gemini)

भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।
विद्यार्थियों को किसी परीक्षा या कार्य में सफलता की संभावना।
आज कोई छोटी यात्रा लाभ दिला सकती है।
नई योजनाएँ बनाने के लिए शुभ समय है।

♋ कर्क (Cancer)

नौकरी में तरक्की के योग।
वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा, मान-सम्मान बढ़ेगा।
परिवार में किसी शुभ घटना की चर्चा संभव है।
आर्थिक स्थिति सामान्य पर स्थिर रहेगी।

♌ सिंह (Leo)

आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा।
धन लाभ के शुभ संकेत मिल रहे हैं।
रुका हुआ काम तेजी से पूरा होगा।
शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

♍ कन्या (Virgo)

किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी।
स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन दिन में थोड़ा संभलकर रहें।
आर्थिक मामलों में सावधानी आवश्यक है।
घर-परिवार में तालमेल अच्छा रहेगा।

♎ तुला (Libra)

प्रेम संबंधों में मिठास बढ़ेगी।
बिज़नेस में लाभ और नया अवसर मिलेगा।
रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।
आज मन प्रसन्न रहेगा और निर्णय सही होंगे।

♏ वृश्चिक (Scorpio)

आज आपकी मेहनत रंग लाएगी।
धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।
परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा।
किसी रिश्तेदार से शुभ समाचार मिलेगा।

♐ धनु (Sagittarius)

भाग्य मजबूत रहेगा और नए कार्य पूरे होंगे।
नौकरी में सम्मान और लाभ दोनों मिलेंगे।
आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
किसी यात्रा से फायदा हो सकता है।

♑ मकर (Capricorn)

आज आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
बिज़नेस में नई डील या पार्टनरशिप लाभ दे सकती है।
घर-परिवार में शांति और सहयोग मिलेगा।
किसी बड़े निर्णय पर विचार कर सकते हैं।

♒ कुंभ (Aquarius)

रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी।
आज नए लोगों से मुलाकात लाभदायक होगी।
मानसिक शांति और आत्मविश्वास बढ़ेगा।
कोई नया अवसर आपकी ओर आकर्षित होगा।

♓ मीन (Pisces)

धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं।
परिवार का सहयोग मिलेगा और सम्मान बढ़ेगा।
स्वास्थ्य सामान्य और मन शांत रहेगा।
नई योजनाएँ बनाने के लिए सही समय है।



ज्योतिषाचार्य डॉ. सौरभ शर्मा जी (MA, M.Phil., PhD)

WhatsApp 088264 44008

जय महाकाल ⭐ आज का राशिफल — 03 दिसम्बर 2025मेष (Aries)आज महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे। किसी बड़े व्यक्ति से लाभ मिलेगा। धन ल...
03/12/2025

जय महाकाल

⭐ आज का राशिफल — 03 दिसम्बर 2025

मेष (Aries)

आज महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे। किसी बड़े व्यक्ति से लाभ मिलेगा। धन लाभ की संभावना।

वृषभ (Ta**us)

परिवार में शांति रहेगी। कोई नया काम शुरू करने का विचार बन सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मिथुन (Gemini)

भाग्य आपका साथ देगा। विद्यार्थी वर्ग को सफलता। किसी यात्रा का संकेत।

कर्क (Cancer)

आज नौकरी में तरक्की के संकेत हैं। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। पारिवारिक माहौल सुखद।

सिंह (Leo)

पुराने कार्य पूरे होंगे। धन लाभ बढ़ेगा। आत्मविश्वास चरम पर रहेगा।

कन्या (Virgo)

आज सोच-समझकर निर्णय लें। किसी अनुभवी से सलाह लेना अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

तुला (Libra)

प्रेम सम्बन्ध मजबूत होंगे। बिज़नेस में लाभ। नए अवसर सामने आएंगे।

वृश्चिक (Scorpio)

मेहनत का पूरा फल मिलेगा। परिवार में कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

धनु (Sagittarius)

भाग्य का साथ मिलेगा। नौकरी और व्यापार दोनों में सफलता। रुका पैसा वापस मिल सकता है।

मकर (Capricorn)

आर्थिक स्थिति सुधरेगी। कामकाज में स्थिरता। कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।

कुंभ (Aquarius)

रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। नए लोगों से मुलाकात फायदेमंद रहेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

मीन (Pisces)

धन लाभ के प्रबल योग। परिवार का सहयोग मिलेगा। मन में शांति रहेगी।

आचार्य सौरभ शर्मा
whatsapp- 088264 44008

02/12/2025

⭐ आज का राशिफल — 02 दिसम्बर 2025

मेष (Aries)

आज आपके कार्य तेजी से पूरे होंगे। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात लाभदायक रहेगी। धन की स्थिति मजबूत होगी।

वृषभ (Ta**us)

परिवार में प्रेम बढ़ेगा। आज नई प्लानिंग फायदेमंद रहेगी। निवेश सोच-समझकर करें।

मिथुन (Gemini)

आज भाग्य मजबूत है। विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी। किसी यात्रा का योग बन रहा है।

कर्क (Cancer)

नौकरी में सुधार। बॉस आपके काम से खुश रहेंगे। घर में शांति बनी रहेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

सिंह (Leo)

रुके हुए काम पूरे होंगे। पैसा आने के स्रोत बढ़ेंगे। आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा।

कन्या (Virgo)

आज सोच समझकर बोलें। किसी बड़े व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा। सेहत सामान्य रहेगी।

तुला (Libra)

प्रेम-संबंधों के लिए शुभ दिन। बिज़नेस में लाभ होगा। किसी नए अवसर की शुरुआत हो सकती है।

वृश्चिक (Scorpio)

आज मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी पर परिणाम अच्छे मिलेंगे। परिवार में किसी खुशी का योग है।

धनु (Sagittarius)

भाग्य प्रबल रहेगा। नौकरी या व्यापार में लाभ। पुराना अटका हुआ काम पूरा हो सकता है।

मकर (Capricorn)

आज आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार में सम्मान बढ़ेगा। निर्णय लेते समय जल्दबाज़ी न करें।

कुंभ (Aquarius)

रचनात्मकता बढ़ेगी। दोस्त सहयोग करेंगे। कोई नया अवसर हाथ लग सकता है।

मीन (Pisces)

धन लाभ के अच्छे योग। पारिवारिक माहौल सुखद। मन में नई ऊर्जा रहेगी।

आचार्य सौरभ शर्मा
WhatsApp- 088264 44008

🪔 जीवन के हर मोड़ पर मिल रहा है संकट?हम देंगे कुंडली आधारित सटीक और व्यावहारिक समाधान।⸻🌿 आपकी परेशानियाँ क्या हैं?✅ विवा...
24/06/2025

🪔 जीवन के हर मोड़ पर मिल रहा है संकट?
हम देंगे कुंडली आधारित सटीक और व्यावहारिक समाधान।



🌿 आपकी परेशानियाँ क्या हैं?

✅ विवाह में रुकावट
✅ करियर में अस्थिरता
✅ संतान प्राप्ति की बाधा
✅ दाम्पत्य जीवन में तनाव
✅ विदेश यात्रा में विलंब
✅ बार-बार नौकरी छूटना
✅ कोर्ट-कचहरी या शत्रु बाधा
✅ पढ़ाई में मन न लगना
✅ व्यापार में घाटा
✅ ग्रह-दोष और वास्तु दोष
✅ मानसिक अशांति या बुरे स्वप्न
✅ कोई काम बनते-बनते बिगड़ जाना



🎯 हमसे जुड़िए – जानिए सटीक कारण और समाधान
💫 कुंडली विश्लेषण | दशा-महादशा विचार | उपाय

📞 For Appointment:
📲 8826444008 | WhatsApp: 9910423863

📌 Online Consultation उपलब्ध है – भारत व विदेश दोनों के लिए

🔔 Follow करें | Share करें | Appointment लें
🙏 आपके जीवन की दिशा बदल सकती है एक सलाह से।

04/02/2025

Jai Shree Ram 🙏🙏🙏

24/12/2024

*आज का पञ्चांग, श्रीमद्भगवद्गीता जी के श्लोक ज्ञान सहित।*

*पौष मास नवमी* 19:51 (कृष्ण पक्ष), युगाब्द 5125, विक्रमी संवंत 2081 तदनुसार 24 दिसंबर 2024, *दिन मंगलवार* ।

*आज का नक्षत्र* - हस्त 12:16 तक.
*आज का योग* - शोभन 20:52 तक.
*आज का करण* - गर 19:51 तक.
*आज का शुभ मुहूर्त* - 12:02 से 12:43 दोपहर तक
*आज का राहुकाल* - 14:55 से 16:11 दोहपर.
*आज का दिशा शूल* - उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा.

*श्रीमद्भगवद्गीता पहला अध्याय श्लोक संख्या 15.*

पाञ्चजन्यं हृषीकेशो देवदत्तं धनञ्जयः ।
पौण्ड्रं दध्मौ महाशंख भीमकर्मा वृकोदरः ॥

*व्याख्या -*
श्रीकृष्ण महाराज ने पाञ्चजन्य नामक, अर्जुन ने देवदत्त नामक और भयानक कर्मवाले भीमसेन ने पौण्ड्र नामक महाशंख बजाया॥

*आज का ज्ञान* - सबने अपने अपने शंख बजाये. अपने अपने शंख बजाने से सबको मोटिवेशन मिला. इसी तरह जीवन में मोटिवेशन पाने के लिए जीवन में हम भी किसी को अपना शंख बना सकते हैं, जिस से हमे मोटिवेशन मिलता रहे. उसे हम अपने माता-पिता, गुरु या किसी भी बड़े को शंख के रूप में चुन सकते हैं.

*आपका दिन शुभ हो* 🙏🏻💐

नारायण नारायण नारायण 🙏🏻
21/12/2024

नारायण नारायण नारायण 🙏🏻

जय माता दी 🙏🏻
04/10/2024

जय माता दी 🙏🏻

20/09/2024

शनि के साथ राहु ,का श्रापित दोष पूर्वजन्म के कारण महाकष्टकारी दोष होता है हर तरफ से कष्ट होते हैं..कुंडली द्वारा विशिष्ट रूप से उपाय करें
रुद्राभिषेक अवश्य करें
शनिवार के दिन हनुमान जी को चौला जरूर चढ़ायें
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करे whatsapp 8826444008

जय माता भाग्यलक्ष्मी 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 सभी भक्तों पे अपनी कृपा बनाएँ रखिए ❤️माता की इस फोटो को सभी भक्तजन शेयर जरूर करें 🙏🏻
16/09/2024

जय माता भाग्यलक्ष्मी 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
सभी भक्तों पे अपनी कृपा बनाएँ रखिए ❤️
माता की इस फोटो को सभी भक्तजन शेयर जरूर करें 🙏🏻

*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞**⛅दिनांक - 13 सितम्बर 2024**⛅दिन - शुक्रवार**⛅विक्रम संवत् - 2081**⛅अयन - दक्षिणायन**⛅ऋतु - श...
13/09/2024

*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 13 सितम्बर 2024*
*⛅दिन - शुक्रवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2081*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - शरद*
*⛅मास - भाद्रपद*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - दशमी रात्रि 10:30 तक तत्पश्चात एकादशी*
*⛅नक्षत्र - पूर्वाषाढ़ा रात्रि 09:35 तक तत्पश्चात उत्तराषाढ़ा*
*⛅योग - सौभाग्य रात्रि 08:48 तक तत्पश्चात शोभन*
*⛅राहु काल - प्रातः 11:03 से दोपहर 12:35 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:26*
*⛅सूर्यास्त - 06:45*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:52 से 05:39 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:11 से दोपहर 01:00 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:12 सितम्बर 14 से रात्रि 12:59 सितम्बर 14 तक*
*⛅विशेष - दशमी को कलंबी शाक त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🔹ग्रह, वास्तु, अरिष्ट शांति का सरल उपाय – विष्णुसहस्रनाम🔹*

*🔸'विष्णुसहस्रनाम स्तोत्र' विधिवत अनुष्ठान करने से सभी ग्रह, नक्षत्र, वास्तु दोषों की शांति होती है । विद्याप्राप्ति, स्वास्थ्य एवं नौकरी-व्यवसाय में खूब लाभ होता है । कोर्ट-कचहरी तथा अन्य शत्रुपीड़ा की समस्याओं में भी खूब लाभ होता है । इस अनुष्ठान को करके गर्भाधान करने पर घर में पुण्यात्माएँ आती हैं । सगर्भावस्था के दौरान पति-पत्नी तथा कुटुम्बीजनों को इसका पाठ करना चाहिए ।*

*🔸अनुष्ठान-विधिः सर्वप्रथम एक चौकी पर सफेद कपड़ा बिछाएँ । उस पर थोड़े चावल रख दें । उसके ऊपर ताँबे का छोटा कलश पानी भर के रखें । उसमें कमल का फूल रखें । कमल का फूल बिल्कुल ही अनुपलब्ध हो तो उसमें अडूसे का फूल रखें । कलश के समीप एक फल रखें । तत्पश्चात ताँबे के कलश पर मानसिक रूप से चारों वेदों की स्थापना कर 'विष्णुसहस्रनाम' स्तोत्र का सात बार पाठ सम्भव हो तो प्रातः काल एक ही बैठक में करें तथा एक बार उसकी फलप्राप्ति पढ़ें । इस प्रकार सात या इक्कीस दिन तक करें । रोज फूल एवं फल बदलें और पिछले दिन वाला फूल चौबीस घंटे तक अपनी पुस्तकों, दफ्तर, तिजोरी अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण जगहों पर रखें व बाद में जमीन में गाड़ दें । चावल के दाने रोज एक पात्र में एकत्र करें तथा अनुष्ठान के अंत में उन्हें पकाकर गाय को खिला दें या प्रसाद रूप में बाँट दें । अनुष्ठान के अंतिम दिन भगवान को हलवे का भोग लगायें ।*

*🔸यह अनुष्ठान हो सके तो शुक्ल पक्ष में शुरू करें । संकटकाल में कभी भी शुरू कर सकते हैं । स्त्रियों को यदि अनुष्ठान के बीच में मासिक धर्म के दिन आते हों तो उन दिनों में अनुष्ठान बंद करके बाद में फिर से शुरू करना चाहिए । जितने दिन अनुष्ठान हुआ था, उससे आगे के दिन गिनें ।*

*🔹टिप्पणीः शास्त्र कहते हैं कि प्रदोषकाल (निषिद्धकाल) में मैथुन नहीं करना चाहिए । जिन लोगों का गर्भाधान जानकारी के अभाव में अनुचित काल में हुआ है, उन्हें अपनी संतान की ग्रहशांति के लिए यह अनुष्ठान करना चाहिए ।*

*🔸गर्भाधान के लिए अनुचित कालः संध्या का समय, जन्मदिन, पूर्णिमा, अमावस्या, प्रतिपदा, अष्टमी, एकादशी, प्रदोष (त्रयोदशी के दिन सूर्यास्त के निकट का काल), चतुर्दशी, सूर्यग्रहण, चन्द्रग्रहण, उत्तरायण, जन्माष्टमी, रामनवमी, होली, शिवरात्रि, नवरात्रि आदि पर्वों (दो तिथियों का समन्वय काल) एवं मासिक धर्म के प्रथम पाँच दिनों में तो मैथुन सर्वथा वर्जित है ।*

*🔸शास्त्रवर्णित मर्यादाओं का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, नहीं तो आसुरी, कुसंस्कारी अथवा विकलांग संतान उत्पन्न होती है । यदि संतान नहीं हुई तो दम्पत्ति को कोई खतरनाक बीमारी हो जाती है ।*

*🌞मेरे श्रीराम आए है तो द्वारिकाधीश भी आएंगे🌞*

Address

Shop No 84 , First Floor, Sector 17A
Gurugram
122001

Telephone

+918826444008

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्री Mata Mahalaxmi Astrological Solutions posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to श्री Mata Mahalaxmi Astrological Solutions:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram