25/08/2021
नेत्रदान - महादान
नेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ !!
25 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक सक्षम संस्था, ग्वालियर द्वारा नेत्रदान पखवाड़े में विभिन्न प्रकार के जन जागृति हेतु कार्यक्रम किए जा जाने हैं ।
इसी तारतम्य में 25 अगस्त बुधवार को , सक्षम ग्वालियर एवं रतन ज्योति नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में ऑडिटोरियम (4th floor) रतन ज्योति नेत्रालय, साईं बाबा के मंदिर के पास , विकास नगर, ग्वालियर मैं सुबह 11:00 बजे नेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ किया गया |
इस कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि
माननीय श्री विवेक नारायण शेजवलकर जी
सांसद, ग्वालियर
कार्यक्रम अध्यक्ष
कमल मखीजानी जी
अध्यक्ष, बीजेपी ग्वालियर
विशिष्ट अतिथि
डॉ. डी के शर्मा जी
सिविल सर्जन, ग्वालियर
एवं
डॉ. पुरेंद्र भसीन जी एवं डॉ. प्रियंवदा भसीन
डायरेक्टर
रतन ज्योति नेत्रालय, ग्वालियर
श्री के बी एल श्रीवास्तव जी
प्रदेश सचिव, सक्षम
एवं
डॉ. आलोक पुरोहित
अध्यक्ष
सक्षम , ग्वालियर
पूरन चौबे
सचिव
हेमंत त्रिवेदी
कार्यक्रम संयोजक
नेत्रदान पार्क वाला प्रभारी श्री हेमंत त्रिवेदी जी एनके गुप्ता जी मनोज पांडे जी , डॉ.मखीजा जी ,जी एस पाल जी शर्मिला शर्मा मैडम जी , श्रीमती कृष्णा अग्रवाल जी , श्रीमती रानी तिवारी जी, डॉ.मयंक श्रीवास्तव जी , श्री अशोक संत जी, डॉ. हरी सिंह कुशवाह जी, नरेंद्र दादा जी, अंजु भदोरिया , नीलम अग्रवाल एवं
अन्य अतिथि गण एवं सक्षम संस्था के सदस्य उपस्थित थे।
नेत्रदान एक महादान है भारत में अनेक व्यक्ति कॉर्निया के अंदर से पीड़ित हैं अगर व्यक्ति नेत्रदान के प्रति जागरूक होंगे और नेत्रदान करेंगे तो यह कॉर्निया का अंधत्व कम किया जा सकता है करेंगे।
ग्वालियर में अभी कॉर्निया ट्रांसप्लांटेशन (कैरीटोप्लास्टी) की सुविधा केवल रतन ज्योति नेत्रालय में उपलब्ध है।