Ratan Jyoti Group Of Hospitals

Ratan Jyoti Group Of Hospitals Ratan Jyoti group of hospital started in 1996 by Dr Purendra Bhasin and Dr Priyamvada Bhasin

21/10/2021

India achieves milestone of 100 crore covid vaccinations 👌🙂🙏👏👏

26/08/2021
26/08/2021
नेत्रदान - महादाननेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ !!25 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक सक्षम संस्था, ग्वालियर द्वारा नेत्रदान पखवाड...
25/08/2021

नेत्रदान - महादान
नेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ !!
25 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक सक्षम संस्था, ग्वालियर द्वारा नेत्रदान पखवाड़े में विभिन्न प्रकार के जन जागृति हेतु कार्यक्रम किए जा जाने हैं ।
इसी तारतम्य में 25 अगस्त बुधवार को , सक्षम ग्वालियर एवं रतन ज्योति नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में ऑडिटोरियम (4th floor) रतन ज्योति नेत्रालय, साईं बाबा के मंदिर के पास , विकास नगर, ग्वालियर मैं सुबह 11:00 बजे नेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ किया गया |
इस कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि
माननीय श्री विवेक नारायण शेजवलकर जी
सांसद, ग्वालियर
कार्यक्रम अध्यक्ष
कमल मखीजानी जी
अध्यक्ष, बीजेपी ग्वालियर
विशिष्ट अतिथि
डॉ. डी के शर्मा जी
सिविल सर्जन, ग्वालियर
एवं
डॉ. पुरेंद्र भसीन जी एवं डॉ. प्रियंवदा भसीन
डायरेक्टर
रतन ज्योति नेत्रालय, ग्वालियर
श्री के बी एल श्रीवास्तव जी
प्रदेश सचिव, सक्षम
एवं
डॉ. आलोक पुरोहित
अध्यक्ष
सक्षम , ग्वालियर
पूरन चौबे
सचिव
हेमंत त्रिवेदी
कार्यक्रम संयोजक
नेत्रदान पार्क वाला प्रभारी श्री हेमंत त्रिवेदी जी एनके गुप्ता जी मनोज पांडे जी , डॉ.मखीजा जी ,जी एस पाल जी शर्मिला शर्मा मैडम जी , श्रीमती कृष्णा अग्रवाल जी , श्रीमती रानी तिवारी जी, डॉ.मयंक श्रीवास्तव जी , श्री अशोक संत जी, डॉ. हरी सिंह कुशवाह जी, नरेंद्र दादा जी, अंजु भदोरिया , नीलम अग्रवाल एवं
अन्य अतिथि गण एवं सक्षम संस्था के सदस्य उपस्थित थे।
नेत्रदान एक महादान है भारत में अनेक व्यक्ति कॉर्निया के अंदर से पीड़ित हैं अगर व्यक्ति नेत्रदान के प्रति जागरूक होंगे और नेत्रदान करेंगे तो यह कॉर्निया का अंधत्व कम किया जा सकता है करेंगे।
ग्वालियर में अभी कॉर्निया ट्रांसप्लांटेशन (कैरीटोप्लास्टी) की सुविधा केवल रतन ज्योति नेत्रालय में उपलब्ध है।

29/06/2021

आर.जे.एन अपोलो में नवजात गहन चिकित्सा यूनिट प्रारम्भ

आर.जे.एन अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में नवजात गहन चिकित्सा यूनिट प्रारम्भ हो गई है ।
नवजात शिशुओं के उपचार के लिए अत्याधुनिक गहन चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित इस यूनिट में सीनियर शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ विजय गुप्ता के मार्गदर्शन में अनुभवी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीम अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी ।
इस पी.आई.सी.यू में समय पूर्व जन्मे कम वजन के , पीलिया ग्रसित , जन्मजात विकृतियों से पीड़ित एवं शिशुओं के अन्य सभी रोगों के लिए उत्कृष्ट विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएं उपलब्ध होंगी ।

28/03/2021

Ratan Jyoti Group of Hospitals, Gwalior and All Doctors & Staff Team Wishes you and your family Happy Holi, Safe Holi..!!

Ratan Jyoti Group of Hospitals, Gwalior and All Doctors & Staff Team Wishes you and your family Happy Holi, Safe Holi..!...
28/03/2021

Ratan Jyoti Group of Hospitals, Gwalior and All Doctors & Staff Team Wishes you and your family Happy Holi, Safe Holi..!!

25/03/2021

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा आज रतन ज्योति चैरिटेबल फाउंडेशन ग्वालियर को " क्रिटिकल केअर एम्बुलैंस " प्रदान की गयी ।
Supported by
LIC Golden Jubile Foundation

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा आज रतन ज्योति चैरिटेबल फाउंडेशन ग्वालियर को " क्रिटिकल केअर एम्बुलैंस " प्रदान की गयी ।Supp...
25/03/2021

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा आज रतन ज्योति चैरिटेबल फाउंडेशन ग्वालियर को " क्रिटिकल केअर एम्बुलैंस " प्रदान की गयी ।
Supported by
LIC Golden Jubile Foundation

Dabra Camp by Ratan Jyoti Netralaya, Gwalior and Rotari Club Dabra
18/03/2021

Dabra Camp by Ratan Jyoti Netralaya, Gwalior and Rotari Club Dabra

विश्व कालापानी सप्ताह - World Glaucoma Week (7 से 13 मार्च ) के अंतर्गत रतन ज्योति नेत्रालय में कालापानी (ग्लूकोमा) विभा...
14/03/2021

विश्व कालापानी सप्ताह - World Glaucoma Week (7 से 13 मार्च ) के अंतर्गत रतन ज्योति नेत्रालय में कालापानी (ग्लूकोमा) विभाग के प्रमुख वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष पांडे ने आँखों के इस घातक रोग पर विस्तृत जानकारी दी, इस अवसर पर रतन ज्योति नेत्रालय की निदेशक वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंवदा भसीन, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज सक्सेना उपस्थित थे |

डॉ. राठी चेरीटेबल फाउंडेशन, मुरैना द्वारा स्वर्गीय डॉ. के एल राठी जी की स्मृति में रतन ज्योति नेत्रालय, ग्वालियर के सहयो...
10/03/2021

डॉ. राठी चेरीटेबल फाउंडेशन, मुरैना द्वारा स्वर्गीय डॉ. के एल राठी जी की स्मृति में रतन ज्योति नेत्रालय, ग्वालियर के सहयोग से, दिनांक 7 मार्च, 2021 को नि: शुल्क नेत्र जांच और मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया था।

Address

18 Vikas Nagar, Near Sai Baba Mandir
Gwalior
474002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ratan Jyoti Group Of Hospitals posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Ratan Jyoti Group Of Hospitals:

Videos

Share

Category