28/05/2024
👉मरीज को अत्याधुनिक तकनीक आईवीएल (Shockwave Angioplasty) के द्वारा एंजियोप्लेस्टी कर बाईपास सर्जरी से बचाया!
➡गत सप्ताह 72 वर्षीय महिला हार्ट अटैक के साथ गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट हुई। जहाँ हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष चौहान ने मरीज की एंजियोग्राफी की जिसमें उन्हें नसों में कैल्शियम युक्त ब्लॉकेज पाया गया। इस तरह के ब्लॉकेज का सामान्य एंजियोप्लस्टी संभव नहीं है, मरीज़ को बाईपास सर्जरी ही कराना पड़ता है। डॉ आशीष चौहान (इंटरवेन्शनल कार्डियोलॉजिस्ट) और उनकी टीम ने अत्याधुनिक आईबीएल विधि के द्वारा मरीज की एंजियोप्लास्टी की व मरीज़ को
दूसरे ही दिन सुरक्षित एवं स्वस्थ अवस्था मे घर भी भेज दिया। आईवीएल कैलसिफाइड नसों की एंजियोप्लस्टी का नवीनतम एवं अत्याधुनिक इलाज का तरीक़ा है। आईवीएल सरल, सफल एवं एक सुरक्षित विधि है। आईवीएल इससे पूर्व की विधियाँ जैसे- कटिंग / स्कोरिंग बलून, लेज़र एवं रोटा एब्लेशन से अधिक प्रभावी एवं सुरक्षित विधि है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें : 📞08949306980
डॉ. आशीष चौहान
DNB, DM, FSCAI (USA)
एस.एम.एस. मेडिकल कॉलेज, जयपुर
पूर्व चिकित्सक सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली
पूर्व असि. प्रोफेसर, आर.एम.सी. एच. बरैली
पूर्व कोर्डियोलोजिस्ट फोर्टिस एस्कोर्ट्स हाई इन्स्टीट्यूट, नई दिल्ली
Address : 13, Ground Floor M.K. Plaza, Hospital Road, Near Madhav Dispensary, Lashkar, Gwalior (M.P.)