04/09/2025
❤️🩺 Stenting – A Modern Heart Protection Technique
स्टेंटिंग (Stenting) दिल की सुरक्षा की एक आधुनिक तकनीक है,
👉 जिसका उपयोग हृदय की धमनियों (coronary arteries) में जमा ब्लॉकेज (रुकावट) को खोलने के लिए किया जाता है।
✨ समय पर इलाज = सुरक्षित हृदय, स्वस्थ जीवन
❤️🩺 स्टेंटिंग के फायदे / Benefits of Stenting
🔴 खून का प्रवाह बहाल होता है → दिल को पर्याप्त ऑक्सीजन और पोषण मिलता है।
🔴 ओपन हार्ट सर्जरी की जरूरत कम → यह अपेक्षाकृत आसान प्रक्रिया है।
🔴 जल्दी रिकवरी → मरीज कुछ ही दिनों में सामान्य जीवन जी सकता है।
🔴 आधुनिक तकनीक (Drug Eluting Stent - DES) → लंबे समय तक धमनियों को ब्लॉक होने से बचाता है।
✨ Healthy Heart = Happy Life
❤️🩺 किन मरीजों को स्टेंटिंग की जरूरत होती है?
🔴 बार-बार सीने में दर्द (Angina)
⚡ हार्ट अटैक की स्थिति में
💊 जब दवाओं से आराम न मिले
🫀 धमनियों में गंभीर ब्लॉकेज होने पर
👉 समय पर सही इलाज = सुरक्षित दिल 💖
👨⚕️ Dr. Prateek Bhadauria
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ
🎓 DM Cardiology (PGI Chandigarh)
🎓 MD Medicine (PGI Chandigarh)
🎓 MBBS (AIIMS New Delhi)
📍 क्लिनिक एड्रेस:
गोविंदपुरी चौराहा, बिग शॉप के पास, यूनिवर्सिटी रोड, ग्वालियर (म.प्र.)
🌐 www.gwaliorheartclinic.org
📞 +91 9109600182
Send a message to learn more