
02/09/2025
दिनांक 31अगस्त 2025 को डबरा में मेट्रो न्यूरो स्पाइन इंस्टिट्यूट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड सोनवाल वैश्य समाज द्वारा निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मेट्रो न्यूरो स्पाइन एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरो एंड स्पाइन विशेषज्ञ डॉ संतोष त्रिपाठी एवं उनकी टीम द्वारा 250से अधिक मरीजो का इलाज किया गया एवं स्पाइन स्लिप डिस्क साइटिका का जर्मन दूरबीन द्वारा इलाज के लिए परामर्श दिया गया और आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया ।
मेट्रो न्यूरो स्पाइन एंड मल्टीस्पेसिस्लिटी हॉस्पिटल में सोमवार से शनिवार सुबह 10 से 2 बजे तक निशुल्क परामर्श उपलब्ध है
जनरल मेडिसिन विभाग
हड्डी जोड़ कूल्हा प्रत्यारोपण विभाग
जनरल सर्जरी विभाग
स्त्री एंड प्रसूति रोग विभाग
यूरोलॉजी विभाग
24*7 इमरजेंसी एंड ट्रामा