Pratigya Nasha Mukti Kendra

Pratigya Nasha Mukti Kendra Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Pratigya Nasha Mukti Kendra, Physical therapist, Sagartal Road , anand nagar , near bahodapur, Gwalior.

25/08/2018
25/11/2017

कृपया नशे को अनदेखा न करे ।

Yoga session in my centre
11/11/2017

Yoga session in my centre

26/09/2017
Just for today
24/09/2017

Just for today

जी हाँ अब बाकी सभी जगह नशा मुक्ति केन्द्रों में 6 महीनों के बजाय 3 महीनों में आप हमारे यहाँ रह कर नशा मुक्त हो सकते हैं ...
07/09/2017

जी हाँ अब बाकी सभी जगह नशा मुक्ति केन्द्रों में 6 महीनों के बजाय 3 महीनों में आप हमारे यहाँ रह कर नशा मुक्त हो सकते हैं ।
उपचार प्रणाली निम्न प्रकार से है
1) विषहरण ( Detoxification Period)
1 - 15 दिनों तक चलने वाली प्रणाली
2) व्यक्तिगत परामर्श ( individual counselling )
अनुभवी मनोविज्ञानी ( psychologist) द्वारा
आपके और नशे पर विचार विमर्श ।
3) परिवार परामर्श ( Family Counselling )
अनुभवी मनोविज्ञानी ( psychologist) द्वारा आपके परिवार से आपको मिलाकर आपके उज्ज्वल भविष्य के बारे में परामर्श करना ।
4) समूह परामर्श ( Group counselling)
सभी भर्ती हुए अन्य नशे से पीड़ित भाइयों के साथ प्रोजेक्टर पर वीडियो किल्पस पर परामर्श ।
5) इसके साथ साथ व्यायाम,योग,खेलकुद तथा पूजा करना अनिवार्य है ।
6) इलाज के साथ- साथ N.A मीटिंगस में जाने ,भारत सरकार द्वारा आयोजित ट्रेनिंग तथा अन्य कार्यक्रम में नाम आने के बाद जाना अनिवार्य है ।
उपरोक्त सभी विषयों में 3 महीने का समय लगता है ।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें ।
7509799605/7415734273
प्रतिज्ञा नशा मुक्ति केंद्र ग्वालियर । पेज को लाइक करें।

इतने दिनों हनी सिंह ले रहे थे नशा मुक्ति केंद्र में इलाज रैपर ,गायक, संगीतकार यो यो हनी सिंह किसी भी नाम के मोहताज नहीं ...
05/09/2017

इतने दिनों हनी सिंह ले रहे थे नशा मुक्ति केंद्र में इलाज

रैपर ,गायक, संगीतकार यो यो हनी सिंह किसी भी नाम के मोहताज नहीं है। कुछ समय पहले हम लोगों के बीच एक पॉप सिंगर आया और इतना फेमस हो गया कि लोगों की जुबां पर अक्सर उन्हीं के गाने हुआ करते थे।लेकिन फिर एक दिन अचानक वो गायब हो गया और उनके फैंस को उनकी कोई खबर नहीं थी।जी हां, हम बात कर रहे हैं हनी सिंह यानी यो यो हनी सिंह की। और आज हम आपको बताएंगे कि लगभग दो साल हनी सिंह कहाँ गायब होगये।

हनी सिंह का जन्म 15 मार्च 1983 को पंजाब के होशियारपुर में एक सिख परिवार में हुआ।उनका असली नाम हिरदेश सिंह हैं। होशियारपुर के गलियों में पैदा हुए यो यो हनी सिंह ने बॉलीवुड को अंग्रेज़ी बीट, धीरे धीरे, ब्लू है पानी, ब्राउन रंग और लुंगी डांस जैसे पापुलर गाने दिए हैं।

हनी सिंह ने अपने फैंस को देसी और अंग्रेजी दोनों गानों पर नचाया. उनके गाए गानों और उनके रैप के उनके फैंस दीवाने हो गए।वो जो भी गाते थे वो हिट साबित होता था लेकिन फिर साल 2014 में अचानक हनी सिंह गायब हो गए।

उनके बारे में कई तरह की खबरें आईं।कहा गया कि हनी सिंह को ड्रग्स और नशे की आदत हो गई है और उसे छुड़ाने के लिए वो रिहैब में अपना इलाज करवा रहे हैं। इसके बाद जब हनी सिंह लगभग २० महीने गायब रहने के बाद अपने फैंस के सामने वापस आए तब उन्होंने खुद बताया कि वो इतने समय तक कहां थे।हनी सिंह ने कहा कि मैं पहली बार इसके बारे में बात कर रहा हूं और मैं अपने फैंस को बताना चाहता हूं कि मैं इतने समय तक कहां था।

वो बताते हैं कि इसी दौरान उन्हें शराब की लत लग गई। “मैंने कभी नहीं सोचा था कि शराब इतनी बड़ी समस्या हो जाएगी। मैं ख़ूब पार्टी करता था। 2011 से 2014 के बीच मैं ख़ूब पीने लगा। यह सबसे डरावनी चीज़ थी जो मेरे साथ हुई,
अधिक शराब पीने का असर ये हुआ कि एक टूर के दौरान उनका मेंटल ब्रेक डाउन हो गया, “मुझे काफ़ी घबराहट हो रही थी, हायपर हो रहा था और काफ़ी कंफ्यूज्ड महसूस कर रहा था”।

हनी सिंह को लोगों से डर लगने लगा. डॉक्टर ने बताया कि वे बाय पोलर डिसऑर्डर डेसऔर्डर के शिकार हो गए हैं! वो कहते हैं, “मैं इस तरह की बीमारी के बारे में नहीं जानता था. जो आदमी 30 हज़ार की भीड़ में गाने गाता था, वो तीन-चार लोगों से मिलने में घबराने लगा था”।

आपको बता दें कि अब हनी सिंह बिलकुल ठीक हैं और अपनी गानों और फिल्मों पर ध्यान दे रहे हैं।वहीं पिछले कुछ दिनों से खबरें थीं कि सिंतबर में हनी सिंह का गाना रिलीज होगा।

31/08/2017

नशा लेने वाले व्यक्तियों का उपचार :-

उपचार के लिए सबसे जरूरी है - व्यक्ति में नशा छोड़ने की कटिबद्धता और प्रबल इच्छा शक्ति होना। उपचार मुख्यतः किसी नशाविमुक्ति केन्द्र या अन्य स्रोतों के द्वारा संभव है। उपचार में सबसे पहले विनिवर्तन लक्षण (विड्राल सिम्टम्स) को ठीक किया जाता है जिसे निराविषीकरण (Detoxification) कहते हैं। उसके बाद विभिन्न जैविक और मनोवैज्ञानिक उपचार आगे जारी रखने के लिए उपलब्ध हैं। मनोवैज्ञानिक उपचार- प्रेरक साक्षात्कार (Motivation Interviewing), समूह चिकित्सा (Group Therapy) व Relapse Prevention आदि काफी महत्वपूर्ण हैं। चिकित्सक मनोवैज्ञानिक व मरीज के सतत् प्रयासों से इस पर काबू पाया जा सकता है।

कोई व्यक्ति जो मादक द्रव्यों का आदी हो गया है उस व्यक्ति के अन्दर इन पदार्थों को छोड़ने की इच्छा शक्ति होना आवश्यक है, यदि नहीं है तो मनोवैज्ञानिक इसके लिए आपकी मदद कर सकते है। याद रखें, नशा एक जहर है, आपको इससे बचने तथा इसके इलाज करने में देरी नहीं करना चाहिए।

10/08/2017
Point to be noted guys
24/07/2017

Point to be noted guys

Yoga Divas par sabhi member yoga karte huye !!!
12/07/2017

Yoga Divas par sabhi member yoga karte huye !!!

Address

Sagartal Road , Anand Nagar , Near Bahodapur
Gwalior
474001

Telephone

7415734273

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pratigya Nasha Mukti Kendra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share