14/09/2025
🇮🇳✨ हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ✨🇮🇳
हर साल 14 सितम्बर को हम हिंदी दिवस मनाते हैं। हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और एकता की पहचान है। यह हमें हमारी मिट्टी, हमारी जड़ों और हमारे भारत से जोड़ती है। 🌿
📖 आचार्य हरिऔध ने लिखा था –
"निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटत न हिय के शूल।।"
🌸 और यही संदेश हमें याद दिलाता है कि अपनी मातृभाषा हिंदी पर हमें गर्व करना चाहिए।
📝 छोटी कविता:
हिंदी है अपना अभिमान,
मिट्टी की खुशबू इसकी जान।
सीखें, बोलें और अपनाएँ,
हिंदी से दुनिया को चमकाएँ। ✨
"हिंदी है तो हम हैं, हिंदी से ही हिंदुस्तान है।"
🔖 #हिंदी\_दिवस #हिंदी\_हमारी\_जान