
02/02/2023
THYROID
HYPOTHYROID
यह पेशेंट 25 सालों से थाइरोइड से ग्रसित है .. लगातार रिप्लेसमेन्ट थेरेपी ले रही थी ,लेकिन गोली की मात्रा लगातार बढ़ती जा रही थी ..समस्याएं बढ़ती जा रही थी .. लेकिन यह मेरे पास LUMBAR PAIN के लिए आई थी ,इलाज किया ठीक हो गयी ,फिर इनकी इच्छा थी थायरॉइड का इलाज भी कर दीजिए ,मैंने बोला इतने सालों से गोली खा रहे हो तो खाते रहो क्यों कि 25 साल तक लगातार गोली खाने से अब फंक्शन शुरू होगा कि नही थाइरोइड का कुछ कह नही सकते ! लेकिन फिर भी यह नही माने बोली हमे तो आपसे ही इलाज कराना है तो मैने बोला ठीक है कोसिस करेंगे लेकिन फिर से दिखाने आना होगा इंदौर से ..ये सारी बात वीडियो कंसल्टेशन पर हो रही थी ..पहले LUMBAR ( कमर दर्द) के लिए दिखाने आये थे ... लेकिन जब इन्होंने बताया कि TSH बढ़ा हुआ ही रहता है अभी 100Mcg की गोली लेने पर भी TSH- 75 आ रहा है .. तब मैंने सलाह दी कि anti-TPO करा लो .. वो भी HIGH पॉजिटिव आया ..फिर तो अब नही होगा ऐसा बोला लेकिन फिर भी वो इंदौर से ग्वालियर फिर से दिखाने आ ही गए ..
देखने के बाद पुराने प्रोटोकॉल को फॉलो नही करते हुए इनका निदान "रस धातु क्षय" करते हुए पूरा नया प्रोटोकॉल फॉलो किया और यापन चिकित्सा शुरू की और शिरावेधन किया ..
3 महीने बाद टेस्ट कराने बोला था लेकिन ये क्या एक महीने बाद ही उन्होंने फिर से जांच करा ली .. और उसमें TSH-1.25 आ गया ..
आश्चर्यचकित करने वाले परिणाम ..
लेकिन ये कोई चमत्कार नही है इसके पीछे "त्रिदोष सिद्धान्त" है ...
निदान - रस धातु क्षय
चिकित्सा - यापन एवं शिरावेधन
LONG TERM FOLLOW UP आगे देते रहेंगे ..पहले की तरह ही नया प्रोटोकॉल भी अच्छे से परखने के बाद शेयर करेंगे ..
STAY TUNE 😊❤️
थाइरोइड के बारे में सारी जानकारी AMITY UNIVERSITY में दिए व्याख्यान में सुनिए..
ये रही लिंक-
https://youtu.be/YCwgVdXnKeI