19/09/2025
Distance education के फायदे (Advantages)
1. लचीलापन (Flexibility):
आप अपनी सुविधा और समय के अनुसार पढ़ सकते हैं।
2. नौकरी के साथ पढ़ाई:
जो लोग नौकरी या घर के कामों में व्यस्त होते हैं, वे भी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
3. कम खर्च (Cost effective):
Regular courses की तुलना में फीस कम होती है।
4. कहीं से भी पढ़ाई:
आपको रोज कॉलेज/यूनिवर्सिटी जाने की जरूरत नहीं, घर से ही पढ़ाई कर सकते हैं।
5. विकल्पों की विविधता:
कई प्रकार के डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध होते हैं।