09/01/2025
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के योग विषय में शीतकालीन सत्र हेतु एम०ए ० योग तथा बी०ए० योग (ऑनर्स ) में 01 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है । प्रवेश हेतु पंजीकरण लिंक उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है । योग विषय में प्रवेश हेतु अभ्यभर्थी को सर्वप्रथम विश्वरविद्यालय की वेबसाइट में जाकर पंजीकरण करना होगा उसके उपरांत एक ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी । परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी विश्वरविद्यालय में काउंसलिंग के उपरांत ऑनलाइन प्रवेश ले सकेंगे । प्रवेश हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 है । प्रवेश परीक्षा 3 फरवरी 2025 को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी । इसके अतिरिक्त2 विश्व विद्यालय में योग विषय में डिप्लोउमा तथा 6 माह के योग विषय में प्रमाण पत्र तथा प्राकृतिक चिकित्सा2 में प्रमाण पत्र में भी प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है । योग से सम्बन्धित रोजगारपरक कार्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपने कैरियर को नयी दिशा दें । किसी अन्यप जानकारी के लिए अभ्य र्थी विश्व विद्यालय के योग विभाग से अथवा अधिकृत वेबसाइट (www.uou.ac.in) से सम्पीर्क कर सकते हैं ।
Admission Staff Dr. Vishal Kumar Sharma, Assistant In-Charge, P: 05946-286002 Dr. Vinod Kumar, Assistant In-Charge, P: 05946-286002 Dr. Deep Prakash, Assistant In-Charge. P: 05946-286002 Smt. Ranjana Joshi, Coordinator, P: 05946-286002 Smt. Kanchan Bisht, Adm Consultant, P: 05946-286002