21/06/2021
आदरणीय बंधुओ,
सादर नमस्कार
आपको यह जानकर हर्ष होगा कि *आरोग्य न्यूरो हैल्थ सेंटर हल्द्वानी* में पिछले 2 महीनों से बंद OPD 23rd June से कोरोना प्रोटोकॉल के साथ पुनः प्रारंभ होने जा रही है।
आप सभी से विनम्र निवेदन है कि यदि परिवार या आपके आस पास कोई व्यक्ति किसी भी गंभीर रोग से पीड़ित हो जिसका इलाज असंभव सा दिख रहा हो, जीवन भर दवाओं पर निर्भर रहने के अलावा कोई विकल्प न हो, उसे ये msg जरूर forward करें।
पैरालिसिस लकवा, Parkinson, Depression, Anxiety, Thyroid, माइग्रेन, High या Low BP, Diabetes, मंदबुद्धि बच्चा, सर्वाइकल, स्लिप डिस्क, सायटिका, कमर दर्द, (रीढ़ की हड्डी से संबंधित कोई भी रोग), घुटना दर्द, एड़ी दर्द, लीवर सिरोसिस, Kidney, Lungs, पुरानी से पुरानी कब्ज (पेट से संबंधित कोई भी रोग), , अस्थमा, Vericose vein, Leucorrhoea, गर्भाशय या ovaries related issue इत्यादि सैकड़ों बीमारियों का दवा रहित उपचार। (हृदय व दांत के रोग छोड़कर)
*मरीज के लिए आवश्यक शर्तें*-
1. Vaccination हो चुके 10 दिन से अधिक समय बीत चुका हो। (Vaccination certificate दिखाना अनिवार्य).
2. हर समय double mask पहनने में विश्वास रखता हो।
3. Senetization का पूरा ध्यान रखता हो।
4. Treatment के लिए घर से सीधे clinic आना होगा, उसके बाद चाहे तो बाजार इत्यादि जाए।
5. सारी पुरानी Radiological और Pathological reports अवश्य लें कर आए।
असुविधा से बचने के लिए पहले whatsapp पर appointment ले लें, कोई जल्दबाजी स्वीकार्य नहीं, क्यूंकि यहां सभी गंभीर रोगी ही आते हैं।
आपका और मेरा दोनों का समय बहुत कीमती है अतः कृपया केवल दिए गए समय पर ही आएं।
*कई रोगों का इलाज आप घर बैठे स्वयं का सकते हैं। You tube पर ये नंबर 9045023061 search करें।*
आदर सहित
भुवन चन्द्र अधिकारी
सीनियर न्यूरोथैरेपिस्ट
(भारत सरकार)
9045023061
हल्द्वानी