25/09/2025
नवरात्रि पर जब खुद माताएं आयुर्वेद को जानने आए ✨😇🙏🏻
एक दिन पहले ही आयुर्वेद दिवस निकला था और अगले दिन सरकारी स्कूल की बच्चियों को नवरात्रि के शुभ दिन पर आयुर्वेद के बारे में जानकारी देने का मौका मिला,उपवास रख रहा हूं और माता खुद दर्शन देने आए,और क्या चाहिए ।
धन्यवाद उन अध्यापकों का जो बच्चियों को 40 किलोमीटर दूर से आयुर्वेद हॉस्पिटल विजिट करवाने लाए और उन्हें आयुर्वेद को जानने का मौका दिया ।
"सर बच्चियों की इच्छा थी, और आयुर्वेद के नाम से एरिया में आपका नाम सुना है" मेरे लिए इतना आशीर्वाद बहुत है। 🙏🏻😇
जय माता दी 🙏🏻 जय आयुर्वेद 🙏🏻😇✨