Active life polyclinic and advance neurorehabilitation center

Active life polyclinic and advance neurorehabilitation center we are here for physiotherapy, pain management , neuro Rehabilitation , child development clinic

08/03/2024
दोस्तों आपको यह बताते हुए हमें अत्यंत खुशी का अनुभव हो रहा है कि एक्टिलाइफ पॉलीक्लिनिक पूर्ण रूप से अपने स्थाई पत्ते B-4...
05/12/2022

दोस्तों आपको यह बताते हुए हमें अत्यंत खुशी का अनुभव हो रहा है कि एक्टिलाइफ पॉलीक्लिनिक पूर्ण रूप से अपने स्थाई पत्ते B-46 ,शंकर नगर हनुमानगढ़ जंक्शन में शिफ्ट हो गया है।
मरीजों को होने वाली असुविधा के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं साथ ही साथ हम यह चाहते हैं कि उच्च से उच्च क्वालिटी का ट्रीटमेंट आप लोगों को उपलब्ध कराया जा सके।
आप लोगों से आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप लोग पूर्व की भांति हम लोगों का यूं ही साथ देते रहेंगे।।
डॉ राम सिहाग फिजियोथैरेपी हॉस्पिटल सारी की सारी वही सुविधाएं आधुनिक तौर पर आधुनिक मशीनों के साथ उपलब्ध रहेगी।

दीपावली के पावन पर्व की आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं..माता लक्ष्मी की आप पर सदैव कृपा बनी रहे
24/10/2022

दीपावली के पावन पर्व की आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं..
माता लक्ष्मी की आप पर सदैव कृपा बनी रहे

11/10/2022

ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया क्या है?

ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया (टीएन) दर्द से संबंधित एक दीर्घकालिक है जो कि ट्राइजेमिनल नामक नस को प्रभावित करती है। इसमें व्यक्ति को चेहरे से लेकर मस्तिष्क तक सनसनी महसूस होती है। यदि कोई व्यक्ति ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से ग्रस्त है, तो हल्की सी उत्तेजना जैसे कि दांतों पर ब्रश करने या मेकअप लगाने पर दर्द बढ़ सकता है।

इस बीमारी में शुरुआत में हल्का दर्द होता है, लेकिन बाद में यह बढ़ सकता है और लंबे समय तक लगातार दर्द रह सकता है। ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करता है और यह बीमारी 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में ज्यादा होती है।

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के लक्षण :-
इस बीमारी के संकेत और लक्षणों में एक या अधिक पैटर्न शामिल हो सकते हैं :

गंभीर, तेज व चुभने जैसा दर्द होना, जो बिजली के झटके की तरह महसूस हो।
चेहरे को छूने, कुछ चबाने, बोलने या दांतों को ब्रश के दौरान तेज दर्द होना या अपने आप दर्द होना।
कुछ सेकंड से लेकर कई मिनट तक दर्द होना।
कई दिनों, हफ्तों, महीनों या लंबे समय तक बार-बार दर्द उठना
लगातार दर्द और जलन महसूस होना
एक समय में यह दर्द चेहरे को एक तरफ को प्रभावित करता है, हालांकि कुछ मामलों में यह चेहरे के दोनों तरफ दर्द का कारण बन सकता है।
किसी एक हिस्से पर ज्यादा दर्द होना।
लगातार दर्द होना और समय के साथ दर्द बढ़ जाना

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का कारण

कई स्थितियों से इस बीमारी का संबंध हो सकता है :

किसी रक्त वाहिका में सूजन या ट्यूमर के कारण नस पर दबाव पड़ना
मल्टीपल स्क्लेरोसिस, एक ऐसी स्थिति जो माइलिन शीथ (नसों के चारों ओर की सुरक्षात्मक कोटिंग) को नुकसान पहुंचाती है।
कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं जिनमें इस बीमारी के कारण का पता नहीं चल पाया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर एंड स्ट्रोक के अनुसार, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का खतरा 50 वर्ष की उम्र के आसपास की महिलाओं में ज्यादा होता है। हालांकि, यह किसी भी उम्र में हो सकता है।

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का ईलाज:-
फैसियल एक्सरसाइज, स्ट्रैचिंग
क्रायोथेरेपी
अल्ट्रासोनिक थेरेपी
एवं लेजर
लेजर आधुनिक चिकित्सा पद्धति का सबसे एडवांस मशीन है।इस मशीन से नसों में सूजन का इलाज संभव होगा। इसके लिए मरीज का ऑपरेशन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेजर तकनीक से मरीज को बीमारी से छुटकारा मिल सकेगा

Address

Hanumangarh

Telephone

+919950144146

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Active life polyclinic and advance neurorehabilitation center posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Active life polyclinic and advance neurorehabilitation center:

Share

Category