07/12/2024
डेंगू बुखार मे अगर आप होम्योपैथिक दवा का उपयोग करते है तो मेने मेरे क्लिनिकल अनुभव मे यह पाया है की आप को हॉस्पिटल भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ती है और 5/7 दिन मे आप बिल्कुल स्वस्थ हो कर अपनी दैनिक दिनचर्या मे आ सकते है
डेंगू बुखार
डेंगू वायरस से होने वाला एक तीव्र वायरल संक्रमण है. यह एडीज़ इज़िप्टी मच्छर के काटने से होता है. डेंगू बुखार के बारे में ज़्यादा जानकारीः
डेंगू बुखार के लक्षणः तेज़ बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, मतली, उल्टी, सूजे हुए लिम्फ़ नोड्स, और दाने.
डेंगू बुखार के बारे में कुछ और बातेंः
डेंगू वायरस के चार प्रकार होते हैं.
डेंगू बुखार के ज़्यादातर मामले हल्के होते हैं और करीब एक हफ़्ते में ठीक हो जाते हैं.
गंभीर मामलों में डेंगू से सदमा, आंतरिक रक्तस्राव, और मौत हो सकती है.
डेंगू बुखार से ग्रस्त व्यक्ति को बीमारी के शुरुआती 6-7 दिनों तक मच्छरदानी से ढके रहना चाहिए.
डेंगू बुखार से जल्दी ठीक होने के लिएः
पानी, नारियल पानी, और प्राकृतिक जूस जैसे तरल पदार्थों का सेवन करें.
विटामिन सी, के, और आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थ खाएं.
मेथी के पत्ते बुखार कम करने में मदद करते हैं
👉एक बार फिर एक नये रिजल्ट के साथ
👉 हम रिजल्ट्स पर भरोसा करते है और आप .......... Swastik homoeopathic स्वस्तिक होम्योपैथीक पेज पर आप हमारे रिजल्ट्स देख सकते है
👉स्वास्तिक मल्टीस्पेशलिस्ट होम्योपैथीक क्लिनिक 👈
हनुमानगढ़ शहर का एकमात्र मल्टीस्पेशलिस्ट होम्योपैथीक क्लिनिक जहा पर सभी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओ का समाधान लक्ष्णों के आधार पर (बीमारी से संबंधित और मानसिक लक्षण mental symptoms ) को ध्यान मे रखते हुये होम्योपैथीक दवा का चयन करते हुये किया जायेगा
DrDalip kalwa 8209208263
Dr Priyanka begad kalwa 8233311921
Near govt hospital hanumangarh town