31/03/2023
*श्वास रोग अथवा सांस लेने में परेशानी होने पर निम्न उपायों को करें* जिससे बहुत शीघ्र लाभ मिलते हैं।
1️⃣श्वास रोग में गुड एवं सरसों का तेल संभाग अथवा बराबर मात्रा में मिलाकर 3 सप्ताह तक प्रयोग करने से शीघ्र लाभ मिलता है।
2️⃣बहेड़ा का चूर्ण 10 ग्राम लेकर उसमें प्रचुर मात्रा में शहद मिलाकर चाटने से बहुत ही शीघ्र लाभ मिलता है
3️⃣इसके साथ में सरसों के तेल में सेंधा नमक मिलाकर उसको गर्म करके छाती पर मालिश करें और उसके पश्चात धूप का सेवन करें जिससे आपके शरीर में स्नेहन और संवेदन हो जाएगा और जमा हुआ कफ पिघल जायेगा
इसके पश्चात मुलेठी का काढ़ा बनाकर पीने से पिघला हुआ कफ मुख अथवा गुदा के रास्ते भी बाहर निकल जाएगा।
*वैद्य राजन सेतिया*
*वैद्य प्रियनिका सेतिया*
9460955442
A Health Centre of getting good health and rejuvenation of body by the way of Panchkarma Therapy. It detoxify & rejuvenate to whole body.