06/08/2022
*हरदा - कैंसर रोगियों के लिए 7 अगस्त रविवार को वेदार्थ होस्पिटल में निशुल्क परामर्श व मेमोग्राफी जाँच !*
*( _.ilहरदा-में-7-अगस्त-रविवार-को.il_* *स्तन केंसर से जुड़ी जांच के लिए मेमोग्राफी मशीन आ रही है जिसकी जाँच सिर्फ बड़े शहरों में 3 हजार ₹ तक होती है हरदा में परामर्श के साथ निःशुल्क जाँच भी रहेगी टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा एव राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के अनुसार, स्किन कैंसर के बाद महिलाओं में स्तन कैंसर दूसरा सबसे आम कैंसर है जिसकी जांच होगी ! )*
.ilहरदा-में-महिला-आस्था-सेवा-समिति-के.il तत्वाधान में टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल मुम्बई के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अनूप मंत्री ( M.D., D.M., ECMO Medical & Hemato Oncologist BPRL ONCOLOGY Bangalore ) द्वारा हरदा शहर के वेदार्थ हॉस्पिटल प्रियंका नर्सिंग होम बिल्डिंग, इन्दौर रोड हरदा में 7 अगस्त दिन रविवार को सुबह 10 से 2 बजे तक निशुल्क परामर्श व मेमोग्राफी केम्प लगाया जा रहा है जिसमे केंसर बीमारी से जुड़े ईलाज रक्त कैंसर, बाल रोग कैंसर, स्तन कैंसर, फेफड़े कैंसर, पेट के कैंसर, स्त्री रोग कैंसर, मुत्र विज्ञान, सिर और गर्दन का कैंसर, हड्डी और कोमल उतकों का कैंसर आदि का निशुल्क परामर्श विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जावेगा जिसमे आयोजको द्वारा सम्पर्क सूत्र के लिए उषा गोयल 9826321548,आभा अग्रवाल 9425041361,शैला अग्रवाल,9753614044 पर संपर्क कर जानाकरी हासिल कर सकते है
🔹 *केंसर की जांच में अहम होतो है मेमोग्राफी जांच ..*
मैमोग्राफी एक ऐसा एक्स रे होता है जो स्तन की जांच के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल स्तन कैंसर की पता लगाने के लिए किया जाता है। मैमोग्राफी एक ऐसा महत्वपूर्ण टेस्ट है जिसमें नियमित चिकित्सकीय जांचों और स्तन की स्वंय जांच के साथ-साथ स्तन कैंसर का जल्द पता लगाने में मदद मिलती ये सुविधा सिर्फ बड़े शहरों के होस्पिटलो में रहती है निशुल्क कैम्प के जरिये हरदा में मिल सकेगी जाँच की सुविधा !