Global Health Care Centre

  • Home
  • Global Health Care Centre

Global Health Care Centre A daycare Center with services of OPD, Pharmacy & Dedicated Orthopedic OPD every Thursday.

Justice delayed is justice denied.
17/08/2024

Justice delayed is justice denied.

01/05/2024

कोरोना वैक्सीन बनाने बाली कंपनी ने विदेश के कोर्ट में माना कि इस से खून के थक्के जम सकते है और प्लेलेट्स कम हो सकती है ..
लेकिन वैक्सीन के आते ही बिना किसी लांग टर्म ट्रायल के इन्होंने सुरक्षित घोषित कर दिया था ...
अब जब कंपनी ने खुद मान लिया तो इनका कहना है पैनिक न हो कोई बात नही ,छोटी मोटी बात है , कुछ का कहना है कि साइड इफ़ेक्ट तो होते ही है ..
दादा फिर पहले क्यो बोल रहे थे कि एकदम सुरक्षित है .. यदि नही पता था तो बोलते कि अभी पता नही है कि सुरक्षित है या नही ... अंततः स्थिति यह है कि अता पता कुछ है नही बस मनुष्यो को चूहा समझकर प्रयोग कर रहे है ..

लेकिन सबको लगवा दिया जोर जबरदस्ती कर के जो कि मानव हित और संविधान के खिलाफ था .. जब कि अधिकतर लोग कोरोना से बीमार होकर इम्युनिटी पा चुके थे .. फिर भी जबरन लगाई गयी ...

और जिन्होंने वैक्सीन नही ली वो भी आज सुरक्षित और समझदार सिद्ध हुए ..

3 Meals 2 Snacks:ये diet formula बताया जाता है Diabetes और obesity के रोगियों को, ये मै नही, modern dietician और diabeto...
12/12/2023

3 Meals 2 Snacks:

ये diet formula बताया जाता है Diabetes और obesity के रोगियों को, ये मै नही, modern dietician और diabetologist बताते हैं अपने रोगियों को!
उनका जो concept है वह ये है कि भूख न लगने पाए, क्योंकि जब भूख ज्यादा लगती है तो हमारी cravings high calorie food के लिए ज्यादा होती है. तेज भूख लगने पर आप परहेजी खाना नही खा सकते, मनपसंद खाना ही चाहिए होता है तब।
ये थोड़ा थोड़ा कई बार खाने से Blood sugar की रिपोर्ट तो सामान्य आती रहती है, फिर भी शुगर के complications (neuropathy, dyslipidemia, hypertension, nephropathy etc.) मरीज मे दिखने लगते हैं और ये माना जाता है कि शुगर मे ये सब होना अवश्यंभावी है और यही माना जा रहा है।

अब मुझे तो 3 meals 2 snacks के concept से कोई मतलब है नही, मुझे तो जो आचार्य चरक आदि ने कहा वही सही लगता है.
चरक संहिता मे एक जगह नही बल्कि कई स्थानों पर वर्णित है कि अध्यशन/अजीर्णशन आम दोष एवं त्रिदोष(वात,पित्त,कफ) तीनो को बढ़ाने वाला होता है।
पहले का खाया भोजन पूर्णतयः पचा ना हो,ऊपर से फिर कुछ खा लेना यही अध्यशन है, और ये अध्यशन हमारे अनेकानेक रोगों का कारण है।
Metabolic disorders की सबसे बड़ी वजह अध्यशन है sedentary lifestyle फिर भी secondry cause है. हमारे पास विकल्प है खाने पीने के, किचन मे जहां भी हाथ डालिए खाने की चीजे भरी हैं, फ्रिज वो भरा है tempting stuff से. swiggy और zomato आपको reminders भेजते रहते हैं कि बहुत समय हो गया कुछ मंगा लो खा लो। भूख से खाते ही नही हम लोग, पेट से दिमाग को सिग्नल जाने ही नही देते, बल्कि दिमाग पेट को सिग्नल देने लगता है कि बढ़िया है खा लो।

कुल मिलाकर, बार बार थाेड़ा थोड़ा तभी खाया जाता है जब जठराग्नि (digestive fire) बहुत तेज हो. Diabetes के कुछ cases मे ऐसा होता है, ऐसे रोगी कुछ समय तक ये अभ्यास कर सकते हैं चिकित्सक की सलाह से, परन्तु दीर्घकालिक अध्यशन पहले जठराग्नि को फिर भूताग्नि तथा अंत मे धात्वाग्नि को मंद और विकृत करता जाता है जिससे शरीर मे आम दोष (undesirable substances in the body) बढ़ते रहते हैं और रोगी धीरे धीरे पहले कागजों पर (blood reports) और फिर भौतिक रूप मे कमजोर और बीमार होता चला जाता है।

एक सरल, स्वस्थ एवं पहला संकल्प होना ही चाहिए-अध्यशन कभी नही।★

★कभी-कभी कर भी सकते हैं😊

3 Meals 2 Snacks:ये diet formula बताया जाता है Diabetes और obesity के रोगियों को, ये modern dietician और diabetologist ब...
12/12/2023

3 Meals 2 Snacks:

ये diet formula बताया जाता है Diabetes और obesity के रोगियों को, ये modern dietician और diabetologist बताते हैं अपने रोगियों को!
उनका जो concept है वह ये है कि भूख न लगने पाए, क्योंकि जब भूख ज्यादा लगती है तो हमारी cravings high calorie food के लिए ज्यादा होती है. तेज भूख लगने पर आप परहेजी खाना नही खा सकते, मनपसंद खाना ही चाहिए होता है तब।
ये थोड़ा थोड़ा कई बार खाने से Blood sugar की रिपोर्ट तो सामान्य आती रहती है, फिर भी शुगर के complications (neuropathy, dyslipidemia, hypertension, nephropathy etc.) मरीज मे दिखने लगते हैं और ये माना जाता है कि शुगर मे ये सब होना अवश्यंभावी है और यही माना जा रहा है।

चरक संहिता मे एक जगह नही बल्कि कई स्थानों पर वर्णित है कि अध्यशन/अजीर्णशन आम दोष एवं त्रिदोष(वात,पित्त,कफ) तीनो को बढ़ाने वाला होता है।
पहले का खाया भोजन पूर्णतयः पचा ना हो,ऊपर से फिर कुछ खा लेना यही अध्यशन है, और ये अध्यशन हमारे अनेकानेक रोगों का कारण है।
Metabolic disorders की सबसे बड़ी वजह अध्यशन है, Sedentary lifestyle फिर भी secondry cause है. हमारे पास विकल्प है खाने पीने के, किचन मे जहां भी हाथ डालिए खाने की चीजे भरी हैं, फ्रिज वो भरा है tempting stuff से. swiggy और zomato आपको reminders भेजते रहते हैं कि बहुत समय हो गया कुछ मंगा लो खा लो। भूख से खाते ही नही हम लोग, पेट से दिमाग को सिग्नल जाने ही नही देते, बल्कि दिमाग पेट को सिग्नल देने लगता है कि बढ़िया है खा लो।

कुल मिलाकर, बार बार थाेड़ा थोड़ा तभी खाया जाता है जब जठराग्नि (digestive fire) बहुत तेज हो. Diabetes के कुछ cases मे ऐसा होता है, ऐसे रोगी कुछ समय तक ये अभ्यास कर सकते हैं चिकित्सक की सलाह से, परन्तु दीर्घकालिक अध्यशन पहले जठराग्नि को फिर भूताग्नि तथा अंत मे धात्वाग्नि को मंद और विकृत करता जाता है जिससे शरीर मे आम दोष (undesirable substances in the body) बढ़ते रहते हैं और रोगी धीरे धीरे पहले कागजों पर (blood reports) और फिर भौतिक रूप मे कमजोर और बीमार होता चला जाता है।

एक सरल, स्वस्थ एवं पहला संकल्प होना ही चाहिए-अध्यशन कभी नही।★

★कभी-कभी कर भी सकते हैं😊

10/11/2023
Successful case management of deranged liver enzymes.For appointment - 📞9451509863/8957710246Please like & share the pag...
26/09/2023

Successful case management of deranged liver enzymes.

For appointment - 📞9451509863/8957710246

Please like & share the page✌️

Address

413, Sandi Road, Near S.D. College Gate, Hardoi

241001

Opening Hours

Monday 09:00 - 21:00
Tuesday 09:00 - 15:00
Wednesday 09:00 - 21:00
Thursday 09:00 - 21:00
Friday 09:00 - 21:00
Saturday 09:00 - 21:00
Sunday 09:00 - 21:00

Telephone

+919451509863

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Global Health Care Centre posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram